पटना, 10 जून । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने झारखंड की राजधानी राँची में जुम्मे के नमाज के बाद उपद्रवियों द्वारा बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जी पर हमले की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।
डॉ जायसवाल ने कहा कि यह घटना पूर्व नियोजित एक साजिश का हिस्सा लगती है। उन्होंने झारखंड सरकार को इस पूरे मामले में उपद्रवियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं किसी भी सभ्य समाज के लिए सही नहीं।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जुम्मे के नमाज के दिन ही अचानक सड़कों पर भीड़ इकट्ठी हो गई और बिहार के मंत्री के वाहन को घेर लिया गया।
उन्होंने तमाम लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है।