जहानाबाद के जिला पदाधिकारी तथा आरक्षी अधीक्षक भी शामिल हुये विदाई समारोह में
जहानाबाद व्यवहार न्यायालय परिसर के विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में जहानाबाद व्यवहार न्यायालय से स्थानान्तरित 11 न्यायिक पदाधिकारियों की विदाई कि अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा राकेश कुमार सिहं ने किया ।कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय आरक्षी अधीक्षक दीपक रंजन , प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय शिल्पीसोनी राज , ADJ अजय कुमार सीजीएम राकेश कुमार रजक , SDJM शिम्मी कुजुर , प्र न्यायिक पदाधिकारी आलोक कुमार चतुर्वेदी,रिचा कश्यप ,वैभव कुमार उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन सतत् लोक अदालत के सदस्य संतोष श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर सभी न्यायिक पदाधिकारी को संतोष श्रीवास्तव द्वारा काव्य विदाई पत्र समर्पित किया । वही शिक्षाविद तथा राष्ट्रपति पदक से सम्मानित डा एस के सुनील ने सभी लोगों को अंग वस्त्र दिया ।
बिदाई के अवसर पर जिला जज ,डीएम तथा एस पी ने सभी स्थानान्तरित पदाधिकारी को बुके ,माला तथा गुलाब के फुल देकर लोगों के मंगल जीवन की कामना किया। इस अवसर अपर लोक अभियोजक बिन्दु भूषण सिन्हा ,विजय मिश्र सरकारी अधिवक्ता रामबिन्दु सिन्हा , सतत् लोक अदालत के सदस्य संजय कुमार सिन्हा उपस्थित थे।
प्राधिकार के कर्मी मनोज दास ,मिथलेश कुमार ,दीना जी सुजीत कुमार संतोष सिन्हा ,शशी भुषण कुमार ,अमीत कुमार ,नीतु कुमारी।पीएलवी कौशलेन्द कुमार ,विमल उर्फ सुधीर , शशिभुषण सिन्हा ,अरुण कुमार सिह ,संजय कुमार प्रतिमा कुमारी ,संतोष कुमार ,बाबु साहव कुमार ,जय प्रकाश कुमार ,नवल किशोर पाण्डेय , निलम संजीव रेडी ,मनोरँजन कुमार सीता कुमारी तथा सुरेन्द्र ठाकुर संजय पंडीत ने विदाई समारोह में भाग लिया।
विदाई समारोह में जिला कला सांस्कृतिक मंच के कलाकार अविनाश कुमार ,सुजीत यादव महेश कुमार मधुकर तथा चितरंजन चैनपुरा ने अपने गीत तथा कविता के माध्यम से लोगों को गमगीन कर दिया। जहानाबाद जिले से एक साथ 11 न्यायिक पदाधिकारी का स्थानान्तरित पदाधिकारी में शामिल हैं।