कमरे में पंखे से लटकी मिली लाश, पति से विवाद के बाद सुसाइड की आशंका।
डॉ बरखा सोलंकी शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक, समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह की पुत्री थी।
वह शहर के जखराज स्थान के पास ही निभा नर्सिंग होम के बगल में अपना क्लीनिक नीता आंख अस्पताल नामक चलाती थी।