Press "Enter" to skip to content

रात में शादी समारोह में शामिल होने गया परिवार, सुबह लौटा तो घर से सामानों की हो गई थी चोरी

जहानाबाद के दक्षिणी दौलतपुर में एक बार फिर से चोरी की घटना सामने आई है। मकान मालिक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कल गए थे, आज जब घर वापस लौटे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।

पीड़ित ने बताया कि छत के रास्ते चोर घुसे और दरवाजे को तोड़कर घर में रखे सामानों को चुरा ले गए। गृह मालिक की माने तो एक लाख के जेवर और घर में रखे 40 हजार नगद लेकर चोर चंपत हो गए। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई है पूरा मामला क्या है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा।

दक्षिणी दौलतपुर में चोरी किए कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी लगातार चोरी की घटनाएं होती रही है। लेकिन इसके बावजूद भी रात में पुलिस गश्ती का अभाव दिखता है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »