पटना। प्रसूति महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, एनएमसीएच के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में किया जमकर हंगामा।आक्रोशितों ने ने डॉक्टर की गाड़ी में की तोड़फोड़, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप।
पुलिस पहुंची मौके पर, आक्रोशित परिजनों को समझाने बुझाने में जुटी, मृतका विभा देवी आलमगंज के चैलीटाल मोहल्ले की थी निवासी, आज सुबह प्रसव को लेकर एनएमसीएच में कराई गई थी भर्ती।