जहानाबाद डीएम हिमांशु कुमार राय के स्थानान्तरण की सूचना प्राप्त होने के बाद जिले के विभिन्न संगठनों, समुदायों एवं समूहों द्वारा भावभिनी विदाई दी गई।
कई विद्यालयों द्वारा समारोह आयोजित कर विदाई दिया गया। कुरमा संस्कृति महाविद्यालय, जहानाबाद के छात्रों द्वारा भावभिनी विदाई दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी को समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जहानाबाद जिले के अल्पसंख्यक समुदाय तथा कायनात फाउंडेशन स्कूल द्वारा भी विदाई दिया गया।
कार्यक्रम के संचालक श्री शकील काकवी ने बताया कि जिला पदाधिकारी ने जहानाबाद शहर को महानगर में बदलने का सपना देखा है, उसे हम सभी एक दिन जरूर पूरा करेंगे।
इस अवसर पर आल इंडिया तंजीम इंसान एवं राफ्ता कमिटी के अध्यक्ष तारीख फतह सहित अन्य कार्यकत्ताओं द्वारा जिला पदाधिकारी के कार्य अवधि को सराहा गया और उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद दिया गया।
जिला पदाधिकारी को गौरक्षणी देवी मंदिर कमिटी द्वारा भी भावभीनी विदाई दिया गया।