Press "Enter" to skip to content

जहानाबाद मोटर दुर्घटना में पीड़ित परिवार को जिला जज ने दिया चेक, फिदा हुसैन रोड के पास हुई थी दुर्घटना

जहानाबाद जिला जज डॉ राकेश कुमार सिंह ने मोटर दुर्घटना वाद संख्या 32 /2014 में मृतक के पुत्र गौतम उर्फ़ आयुष राज को ₹610000 का चेक प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश शिल्पी सोनी राज एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव विधिक सेवा प्राधिकार अजय कुमार ने संयुक्त रूप से चेक दिया। इस संबंध में अधिवक्ता राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम चंधरिया थाना परसबीगहा जिला जहानाबाद के निवासी सत्येंद्र शर्मा की मोटर दुर्घटना से फ़िदा हुसैन रोड जहानाबाद में मृत्यु हो गई थी जिसको लेकर मोटर दुर्घटना वाद दाखिल किया गया था।

जिस गाड़ी से सत्येंद्र शर्मा की दुर्घटना में मृत्यु हुई थी वह गाड़ी ओरिएंटल इंश्योरेंस से विमित थी । राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से ₹610000 में समझौता हुआ और उसी समझौता राशि को ओरिएंटल इंश्योरेंस द्वारा मृतक के पुत्र गौतम उर्फ आयुष राज के नाम से जमा किया गया, जिला जज ने मृतक के पुत्र को सलाह दिया कि इस पैसे को सही ढंग से उपयोग में लाएं और कुछ रकम भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

BiharNewsPost
The BiharNews Post

बिहार न्यूज़ पोस्ट - बिहार का नं. 1 न्यूज़ पोर्टल !

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »