Press "Enter" to skip to content

सीएसपी संचालक को मारी गोली, क़रीब पौने दो लाख की लूट

पूर्णिया के बायसी थाना के बायसी पूरब चौक के पास आज अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर उसे 173000 लूट लिया। गनीमत रही कि गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गया, वह बाल-बाल बच गया ।

सीएसपी संचालक सनोवर आलम ने कहा कि वह बैंक से रुपया निकाल कर अपने सीएसपी जा रहा था। तभी पूल के पास कुछ अपराधी पहले से घात लगाए हुए था। वह थैला छीनने लगा, जब उसने विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी जो उसके पेट को छूते हुए गुजर गई।

#Crime
#Crime

सूचना मिलते ही बायसी एसडीपीओ और थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »