पूर्णिया के बायसी थाना के बायसी पूरब चौक के पास आज अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर उसे 173000 लूट लिया। गनीमत रही कि गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गया, वह बाल-बाल बच गया ।
सीएसपी संचालक सनोवर आलम ने कहा कि वह बैंक से रुपया निकाल कर अपने सीएसपी जा रहा था। तभी पूल के पास कुछ अपराधी पहले से घात लगाए हुए था। वह थैला छीनने लगा, जब उसने विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी जो उसके पेट को छूते हुए गुजर गई।
सूचना मिलते ही बायसी एसडीपीओ और थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।