जहानाबाद में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है। मामला टेहटा ओपी क्षेत्र के टेहटा मुसहरी का है। जहां मछली का व्यवसाय करने वाले एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी।
घायल युवक का नाम राहुल कुमार है जिसे परिजनों की सहायता से सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया गया। गोली युवक की छाती में लगी है जो कि हार्ट को टच करते हुए बाहर निकल गई है।
सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि युवक की स्थिति क्रिटिकल है। प्रारंभिक जांच के बाद घायल शख्स को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। इधर परिजनों ने पूछने पर बताया कि उस राहुल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में घटना को अंजाम किसने दिया बता पाना मुश्किल है।