समस्तीपुर । स्वर्ण दुकानदार को गोली मारकर अपराधियों ने लूटा 4 लाख रूपया । तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम ।
घायल सदर अस्पताल में भर्ती युवक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के तीसबरा के नमोनारायण के रूप में हुआ । घटना हलई ओपी क्षेत्र के ढिहिया पुल की ।