Press "Enter" to skip to content

रंगदारी नहीं देने पर फल व्यवसायी को अपराधियों ने जमकर की पीटाई

गोपालगंज – रंगदारी नहीं देने पर फल व्यवसायी को अपराधियों ने जमकर की पीटाई । बेखौफ अपराधियो ने फल व्यसायी से फोन पर 4 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की।

रंगदारी नही देने पर फल व्यवसाई के मैनेजर को पकड़कर जहां उसकी बेरहमी से पिटाई कर अपहरण कर लिया। वहीं व्यसायी के गल्ले से नकद रुपये भी लूट लिये। पिटाई करने का यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

घटना कल रविवार को नगर थाना के अरार मोड़ की है।पीड़ित का नाम राकेश सिंह है।यह मांझा थाना के सुधा साह के टोला गाँव के निवासी बताये जाते है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »