Press "Enter" to skip to content

अग्निवीरों के लिए कारपोरेट जगत का समर्थन स्वागत योग्य – सुशील कुमार मोदी

पटना। पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अग्निवीरों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से विभिन्न सेवाओं में आरक्षण तथा प्राथमिकताओं की घोषणा के बाद ब॒ड़ी कारपोरेट कंपनियों ने भी नौकरी के दरवाजे खोलने के जो संकेत दिये, वह सराहनीय है। इससे यह विश्वास बढा कि अब कोई भी अग्निवीर वंचित नहीं रहेगा।

श्री सुशील मोदी ने कहा कि महिन्द्रा, अपोलो, आरपीजी, बिकॉन और टीवीएस जैसी बड़ी कंपनियों ने अनुशासन तथा कौशल से लैस हो कर सेना से निकलने वाले अग्निवीरों को विभिन्न उद्योगों में अवसर देने के प्रति उत्साह दिखाया है।

sushilModi

श्री मोदी ने कहा कि कारपोरेट जगत की अन्य कंपनियों को भी अग्निवीरों को अवसर देने की घोषणा करनी चाहिए।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »