पटना 29 अप्रैल 2022
बिहार संग्रहालय से पटना संग्रहालय को जोड़ने वाले सब-वे निर्माण को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गई है। उपमुख्यमंत्री -सह- मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग श्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार संग्रहालय से पटना संग्रहालय को जोड़ने वाले सब-वे का निर्माण 373 करोड़ के अनुमानित व्यय पर होगा। पर्यटकों के लिए अनोखा होगा सब-वे ।
यह सब-वे पर्यटकों के लिए अनोखा और दर्शनीय होगा। उन्होंने कहा कि बिहार संग्रहालय से पटना संग्रहालय को जोड़ने वाले सब-वे के निर्माण के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन कार्यकारी एजेंसी होगा। आज मंत्रिपरिषद की बैठक में इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।



उन्होंने बताया कि बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय ऐतिहासिक महत्व के दो महत्वपूर्ण स्थल हैं। इनके बीच सड़क मार्ग से आवागमन में व्यस्त यातायात के कारण पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। बिहार सरकार के इस निर्णय से होने वाले निर्माण के बाद राज्य में इन महत्वपूर्ण स्थलों के दर्शन हेतु आने वाले पर्यटकों को सुविधा होगी तथा उनकी संख्या में भी वृद्धि होगी।
राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में बिहार के महत्वपूर्ण स्थलों के विकास एवं पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिकोण से प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। आने वाले दिनों में इसका लाभ देशी और विदेशी पर्यटकों को मिलेगा।