Press "Enter" to skip to content

सीएम नीतीश कुमार अपने पत्नी स्वर्गीय मंजू सिन्हा के 16 वी पुण्यतिथि के मौके पर कल्याण विगहा गांव पहुँचे

नालंदा । बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने पत्नी स्वर्गीय मंजू सिन्हा के 16 वी पुण्यतिथि के मौके पर हरनौत के कल्याण विगहा गांव पहुँचे।

इस दौरान मुख्यमंत्री गांव पहुंचने पर मंदिर का दर्शन किए । उसके बाद सीएम स्मृति वाटिका में स्व. पत्नी मंजू देवी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया । साथ में पुत्र निशांत कुमार व बड़े भाई सतीश कुमार के अलावा गांव व पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल मौजूद थे। इसके साथ ही गांव का भ्रमण किया अपने पुराने साथियों से मिला।

उसके बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्यानबीघा पहुंच लोगों की जन समस्याओं को सुने और उस पर अमल का भरोसा दिया। इस दौरान एक बच्चा ने ऐसा कुछ कह दिया कि सभी हैरान रह गये ।

जरा इस वीडिओ को देखिए एक बच्मुचा ख्यमंत्री नीतीश कुमार से क्या मांग रहा है
More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »