जनता के दरबार में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 20 जून को आयोजित किया जाएगा।
20 जून को तृतीय सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में उपस्थित होंगे और लोगों की शिकायत सुनेंगे और उनका ऑन स्पोट निपटारा करेंगे।
इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय ने अधिसूचना जारी करते हुए सभी जिला अधिकारी को निर्देश जारी किया है कि जिन लोगों को भी जनता के दरबार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उपस्थित किया जाना है उनका संक्रमण टेस्ट कराने के बाद ही उपस्थित किया जाए, कार्यक्रम के दौरान पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा।