छपरा में अमनौर प्रखंड के ढोरलाही पंचायत के एक सरकारी स्कूल में 2 शिक्षकों की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दोनों शिक्षक WWE के कुश्ती अंदाज में विद्यालय परिसर में ही लड़ते दिखाई दे रहे हैं। दोनों शिक्षकों के बीच हाजिरी बनाने को लेकर विवाद की बात सामने आई है लेकिन जिस तरह से शिक्षक विद्यालय परिसर में ही लड़ रहे हैं उससे कहीं ना कहीं सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस मामले को लेकर विद्यालय की हेड मास्टर ने वरीय अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है क्योंकि ऐसी तस्वीरें इस विद्यालय में रोज की बात हो गई है।