जहानाबाद सदर प्रखंड के सुरंगापुर पंचायत के रामदेव चक में मुखिया नागेंद्र कुमार के द्वारा बाबा चौहरमल का पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया और सुख-शांति का वरदान मांगा।
इस अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया गया। मुखिया ने बताया कि चौहरमल का पूजनोत्सव खासकर पासवान समुदाय के लोगों द्वारा की जाती है जिसमें हर समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और सफल आयोजन के लिए अपना योगदान भी देते हैं।
आग पर चलने को लेकर सवाल पूछे जाने पर मुखिया ने बताया कि यह उनकी जाति की परंपरा है, जिसमें लोग परीक्षा देते हैं और बच कर निकल जाते हैं।


