केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध पूरे देश में जारी है। जहानाबाद में अभी हाल है सुबह छात्र पटना गया के बीच स्थित जहानाबाद रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। अप एंड डाउन ट्रैक को बाधित कर दिया, साथ ही काको मोड़ पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया।
लगभग ढाई घंटे तक गया से पटना और पटना से गया की ओर जाने वाली ट्रेनें स्टेशन पर खड़ी रही। आंदोलनकारियों को ट्रैक से हटाने के लिए पुलिस तभी रणनीति बना ही रही थी कि उनके बीच से कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।
पत्थरबाजी की घटना शुरू होते ही स्टेशन पर भागदौड़ की स्थिति बन गई लोग इधर-उधर छुपते दिखे। अफरातफरी के बीच कई लोगों को चोटें लगी कुछ पुलिसकर्मी हल्के रूप से घायल भी हुए। पत्थरबाजी शुरू होने के बाद पुलिस ने आंदोलनकारी छात्रों पर बल प्रयोग करना शुरू कर दिया। और कुछ ही देर में स्टेशन को खाली करा लिया गया।
ढाई घंटे बाद जहानाबाद से रेलों का परिचालन शुरू हो पाया। इस दौरान एएसपी, एसडीओ, डीएसपी, टाउन थाना, एससी–एसटी थाना, महिला थाना, कड़ौना थाना, आरपीएफ पोस्ट की टीमें मौजूद रही।