बक्सर । कोरोना टीकाकरण के दौरान स्कूली छात्राये हुई बीमार । 9 छात्रा पहुँची पीएचसी इटाढ़ी अस्प्ताल , 3 छात्राओं की हालत खराब देख किया गया सदर अस्पताल रेफर ।
6 छात्रओं को इलाज के बाद भेजा गया घर , कोरोना टीका ले कर तुरन्त एक कमरे से निकल कर कड़ी धूप में जाने से हुआ बच्चियों का हालत खराब ।