जहानाबाद काको चौदौरा सड़क पर बारात लेकर लौट रही एक बोलेरो गड्ढे में पलट गया, लेकिन कोई हताहत नहीं होने की सूचना है।
बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के कुरेता गांव से पहल बीघा में बारात आई थी। शनिवार की सुबह बारात लौट रही थी, तेज रफ्तार से बोलेरो चालक द्वारा वाहन चलाने के कारण सड़क के किनारे वाहन गड्ढे में पलट गया. लेकिन कोई हताहत होने की सूचना नहीं है।
आसपास के लोगों का बताना है कि इस बोलेरो पर डांसर पार्टी के लोग सवार थे चालक एवं सभी सवार व्यक्ति घटनास्थल से फरार हो गए।