Press "Enter" to skip to content

जहानाबाद में बीजेपी की जन कल्याण सभा, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल हुए शामिल

जहानाबाद के अब्दुल बारी नगर भवन में बीजेपी की ओर से गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें शिरकत करने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे।

संजय जायसवाल ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए जहानाबाद की जनता को सचेत रहने के लिए आगाह किया। वहीं नीतीश कुमार राष्ट्रपति बनेंगे इस सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा इसका जवाब जेडीयू के वरिष्ठ नेता दे चुके हैं।

दरअसल केन्द्र सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को जहानाबाद में गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया है। दोपहर में दिग्गज भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा।

जन कल्याण सभा

जनसभा की खास बात ये कि इसमें केंद्र सरकार की विभिन्न् योजनाओं के हितग्राहियों को विशेषतौर पर आमंत्रित किया गया था। बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा पंचायत स्तर के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »