Press "Enter" to skip to content

अमृत महोत्सव पर बिहार सरकार बेचेगी राष्ट्रीय ध्वज

अमृत महोत्सव के मौके पर 13 से 15 अगस्त के बीच सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने निर्णय के आलोक में बिहार सरकार ने सभी डीएम का आदेश जारी किया है कि राष्ट्रीय ध्वज जीविका दीदी से बनवाये और जहां कही भी सरकारी आयोजन होगा उसमें जीविका दीदी द्वारा बनाये गये ध्वज का ही इस्तमाल होगा।

Tiranga

साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के निगरानी में प्रखंंड और जिला स्तर पर सरकार द्वारा स्टाँल लगाया जायेंगा जहां आप राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकते हैं।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »