अमृत महोत्सव के मौके पर 13 से 15 अगस्त के बीच सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने निर्णय के आलोक में बिहार सरकार ने सभी डीएम का आदेश जारी किया है कि राष्ट्रीय ध्वज जीविका दीदी से बनवाये और जहां कही भी सरकारी आयोजन होगा उसमें जीविका दीदी द्वारा बनाये गये ध्वज का ही इस्तमाल होगा।
साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के निगरानी में प्रखंंड और जिला स्तर पर सरकार द्वारा स्टाँल लगाया जायेंगा जहां आप राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकते हैं।