Press "Enter" to skip to content

बिहार कैबिनेट मीटिंग में कुल 23 एजेंडों पर लगी मुहर

सीएम नीतीश की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट मीटिंग खत्म, कुल 23 एजेंडों पर लगी मुहर। मुख्य सचिवालय में चल रही थी बैठक।

किसान के डीजल पर मिलने वाला अनुदान बढ़ाया गया। 60 रुपये से 65 किया गया।

अनुवांशिक बीमार को लेकर अनुदान परिवार वालो को दिया जाएगा। 6 लाख रुपए परिवार को मिलेगा।

nitish

बिहार पुलिस सेवा संवर्ग में 181 पद सृजित किये गए है। इसमें SP ASP के साथ कई पद है दरभंगा मुजफ्फरपुर भागलपुर सहित कई जिलों में अब ग्रामीण SP होंगे।

ट्राफिक बिभाग में 16 पद सृजित किये गए हैं

साइबर क्राइम के लिए 405 पद सृजित किये गए हैं।
अब बिहार में ट्रैफिकिंग का भी पद होगा।

बुडको में 178 इंजीनियर के पद का सृजन किया गया है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »