बहुप्रतीक्षित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 की हरियाणा के पंचकुला में बिहार का आगाज शानदार रहा गुरुवार को वेटलिफ्टिंग में कल्पा के जहानाबाद के भोला सिंह ने बिहार को गोल्ड मेडल दिलवाया। 102kg वर्ग में भोला ने 282kg भार उठाया।
शनिवार को गेम की जोरदार शुरुआत हुई, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक हाई-ऑक्टेन ओपनिंग सेरेमनी के दौरान खेलों का उद्घाटन किया।