Press "Enter" to skip to content

नई दिल्ली-हावड़ा रेलखंड के बड़हिया स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर बीते 33 घंटे से जारी आंदोलन समाप्त हो गया है

कड़ी मशक्कत के बाद 15 दिनों के अंदर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की सहमति पर आंदोलनकारियों ने आंदोलन को समाप्त किया।

रेल प्रशासन और लखीसराय जिला प्रशासन के लिखित सहमति पर आंदोलनकारियों ने आंदोलन समाप्त किया। बतादें कि ट्रेन ठहराव की मांग को बड़हिया स्टेशन पर 22 मई से आंदोलन की शुरुआत की गई थी।

कोरोना काल के पहले जिस ट्रेन का ठहराव बड़हिया स्टेशन पर हुआ करता था, उन सभी ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत की गई थी। लगभग 33 घंटा से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन बड़हिया स्टेशन पर रूकी रही।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »