जहानाबाद प्रशासन लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। गांव से लेकर शहर तक अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। खासकर पइन और तालाब के साथ ही जल स्रोत और जलाशयों पर बने अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को प्रशासन के द्वारा हटाया जा रहा है ।
शुक्रवार को शहर के मलहचक मोड़ पर अलगाना पईन पर किए गए अतिक्रमण को पुलिस बल की मौजूदगी में मुक्त कराया गया। दरअसल पइन पर बने कुछ दुकान जिसे नगर परिषद के द्वारा लीज पर दिया गया था, उसकी अवधि भी अब समाप्त हो गई है। उसके बाद नगर परिषद के द्वारा भी एनओसी दिया गया था। जिसके बाद अंचलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण से अलगना पईन को मुक्त कराया गया।
साथी फिदा हुसैन रोड में अतिक्रमण कर बनाए गए कुछ दुकानों को भी तोड़ा गया अंचलाधिकारी ने बताया कि कल भी नापी के बाद कार्रवाई की जाएगी।