Press "Enter" to skip to content

जहानाबाद में दुर्घटना में एक युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

जहानाबाद । हुलासगंज सड़क पर सुकियावा पुल के समीप पीएनबी कैश वैन की गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक को रौंदा दिया। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई।

बताया जाता है कि केयाला गांव निवासी नवल शर्मा मोटरसाइकिल सवार होकर मंगलवार को करीब शाम 4 बजे डोगरा गांव गए थे । लेकिन जैसे ही डोंगरा गांव से लौट रहे थे की सुकियावा पुल के समीप वैन से जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन भागने में सफल रहा ।

इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने स्थानीय थाने के पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया । जैसे ही इस घटना की सूचना उनके परिवार जनों को लगा परिवार में कोहराम मच गया।

दुर्घटना में एक युवक की मौत
More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »