केन्द्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बीजेपी ने जानकारी देने के लिए जिला मुख्यालयों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इसी क्रम में जहानाबाद में वरिष्ठ भाजपा नेता नंद किशोर यादव पहुंचे।
पूर्व मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी ने सत्ता को सेवा का माध्यम मानकर गरीबों, किसानों, महिलाओं और वंचितों को उनके अधिकार दिए। जिससे लोकतंत्र में उनका विश्वास जगा और वो देश की विकास यात्रा में सहभागी बने। अनेकों ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण इन 8 वर्षों की सभी देशवासियों को बधाई।
गत 8 सालों में नरेंद्र मोदी जी ने देश के हर नागरिक के सपनों व आकांक्षाओं को पंख देकर उनमें नया आत्मविश्वास जगाया है। योजनों के क्रियान्वयन में न तो जाति देखी गई, और नहीं धर्म देखा गया। मोदी जी ने अपने सक्षम नेतृत्व और दृढ़ इच्छाशक्ति से न सिर्फ देश को सुरक्षित किया, बल्कि कई ऐसे निर्णय लिए जिससे हर देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा उठा।
वहीं कुछ सवालों को नंद किशोर यादव ने टाल दिया।