पूर्णिया में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है. जलालगढ़ थाना के सीमा काली मंदिर के पास एनएच 57 पर आज सुबह एक पाइप लदा ट्रक पलट गई जिसमें सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक पर कुल 15 मजदूर सवार थे.
सभी मजदूर त्रिपुरा से जम्मू कश्मीर जा रहे थे. सभी मृतक राजस्थान के बताए जाते हैं. मृतकों में कांति परमार 60 वर्ष, रामा जी परमार 65 वर्ष, कावाराम परमार 35 वर्ष, मणिलाल परमार 40 वर्ष, ईश्वरलाल, वसूलाल, हरीश और हरवंश की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हैं, घायलों में कुछ राजस्थान के तो कुछ यूपी के भी रहने वाले हैं. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 2 को गंभीर हालत में पुरणिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
वहीं घायल मजदूरों ने कहा कि वे लोग बोरिंग गारने का काम करते हैं. ट्रक पर पाइप लेकर त्रिपुरा से जम्मू कश्मीर जा रहे थे. इसी दौरान ड्राइवर की आंख लग गई जिस कारण ट्रक अचानक एनएच 57 के किनारे पलट गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए.
वही सूचना मिलते ही सदर इंस्पेक्टर राज किशोर शर्मा, कस्बा थाना अध्यक्ष अमित कुमार, जलालगढ़ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को पाइप के नीचे से बाहर निकाला.