Press "Enter" to skip to content

बेतिया में सड़क दुर्घटना में 5 साल के बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने जो सरकारी कर्मियों को बनाया बंधक

बेतिया चनपटिया थाना क्षेत्र के लोहयरिया महना पथ में जिला प्रशासन की एक गाड़ी से दुर्घटना हुई है। जिसमें एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। घटनास्थल पर शव रखकर ग्रामीणों के द्वारा बवाल किया जा रहा है । मुआवजे की मांग तथा परिवार के आश्रितों के लिए एक सरकारी नौकरी की मांग की जा रही है।

इस घटना में बताया जा रहा है कि दो अधिकारियों को भी बंधक बनाकर रखा गया है डीआरडीए के डायरेक्टर सुजीत कुमार वर्णवाल तथा डिप्टी कलेक्टर प्रोबेशनर प्रतीक कुमार और उनके साथ एक ड्राइवर को तीन घंटो से बंधक बनाकर रखा गया है।मृतक महना के बढ़ाइया टोला निवासी राजू मियां का छोटा पुत्र मिनाज आलम बताया जा रहा है।राजू मियां को दो बेटे है और दो लड़की है।मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।आठ थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है।

चस्मदीदो की माने तो दुर्घटना चनपटिया बीडीओ के गाड़ी से हुई है।मौके पर पहुंचे एडीएम अनिल कुमार और एसडीपीओ सदर लोगो को समझा कर अधिकारियों को मुक्त कराने की कोशिश कर रहें हैं।

accident

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »