अररिया के बैरगाछी थाना OP के रामपुर मोहनपुर गांव में नदी पार करते वक्त 3 युवती की मौत से इलाके में मातम पसरा हुआ है।
ग्रामीण और परिजनों ने बताया कि दिनचर्या की तरह रोजाना मकई लेने के लिए नदी पार कर जा रही थी तभी 2 बहने डूबने लगी। दोनों को बचाने में तीसरी बहन भी नदी में कूद पड़ी और तीनों बहनों की मौत डूबने से हो गयी।
आनन-फानन में ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। गांव में भीड़ उमड़ पड़ी है और अररिया सीओ मौके पर पहुंच गए हैं। अररिया SDM ने बताया कि तीनों को पोस्टमार्टम करवाकर आपदा राशि शीघ्र दे दी जाएगी।