Press "Enter" to skip to content

बिहार एडवोकेट्स एक्शन फोरम के नाम से वकीलों की एक 21 सदस्यीय गैर राजनीतिक समिति का गठित किया गया

राज्य के अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ मांगो को पूरा करने के लिए बिहार एडवोकेट्स एक्शन फोरम के नाम से वकीलों की एक 21 सदस्यीय गैर राजनीतिक समिति का गठित किया गया है। पटना हाई कोर्ट के एडवोकेट्स एसोसिएशन के लाइब्रेरी में ये बैठक हुई थी।

एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वरोय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा व अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि कोविड काल मे ज्यादातर अधिवक्ताओं की स्थिति बद से बदतर हो गई है। अधिवक्ताओ के हित में अधिवक्ता का कोई भी संगठन प्रभावी रूप से काम नहीं कर रहा है।

इन अधिवक्ताओ ने कहा कि मई माह से वकील बैज लगाकर विरोध दर्ज करेंगे।

यदि इससे अधिवक्ताओ की मांगे नहीं मानी गई, तो आगामी जून महीने में प्रदर्शन किया जाएगा।

अधिवक्ताओं की मुख्य मांगों में अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ न्यायालय परिसर में सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रति वर्ष सरकार के बजट में 250 करोड़ रुपये का प्रावधान करना, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट बनाना, पेंशन योजना, नए अधिवक्ताओं के लिए स्टाइपेंड को देना शामिल हैं।इसके साथ ही न्यायमित्रों को नियमित मानदेय भुगतान, हाईकोर्ट में आयोग के जरिये जजों की नियुक्ति व वकीलों को आयुष्मान योजना से जोड़ना शामिल है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »