पटना गया रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन से काटकर एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना कुतबनचक मोहल्ले के समीप की है।
मृतका की पहचान घोसी थाना क्षेत्र के रतुबिगहा गांव निवासी जयराम प्रसाद की 18 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी के रूप में की गई है। जो फिलहाल शहर के दांगी नगर मोहल्ले में किराए के मकान में सपरिवार रहती थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों की माने तो उसका मानसिक स्थिति ठीक नही रहने के कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौत हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शी की माने तो अप लाइन पर पटना से गया जा रही मेमू सवारी गाड़ी से कट कर युवती की मौत हो गयी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने जीआरपी थाने की पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुटी है।