Press "Enter" to skip to content

रक्षा मंत्रालय के उपक्रमों और सुरक्षा बलों में अग्निवीरों के लिए 10 फीसद आरक्षण बड़ी पहल – सुशील कुमार मोदी

पटना। पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्ससभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के सभी 16 उपकर्मोंं, इंडियन कोस्ट गार्ड, केंद्रीय सुरक्षा बलों और असम रायफल्स में अग्निवीरों को लिए 10 फीसद आरक्षण देने की बड़ी घोषणा कर केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं का भरोसा जीतने की गंभीर पहल की।

  • आरक्षण, उम्र सीमा में छूट और विभिन्न सेवाओं में प्राथमिकता देने से काफी हद तक दूर होगी अग्निवीरों की शिकायतें।
  • छात्र बरतें संयम और सेना भर्ती के अवसर का उठायें लाभ

श्री सुशील मोदी ने कहा कि अग्निवीरों को जो आरक्षण मिलेगा, वह पूर्व सैनिकों को मिलने वाले आरक्षण के अतिरिक्त होगा। अग्निपथ योजना के अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा में 2, 3 और 5 वर्ष तक की छूट देने का निर्णय भी किया जा चुका है।

SushilKumarModi

उन्होंने कहा कि तीन दिनों के भीतर सरकार ने अग्निवीरों के लिए आरक्षण और प्राथमिकता संबंधी जो घोषणाएं कीं, उससे शिकायतें काफी हद तक दूर हुईं।

श्री मोदी ने कहा कि अर्धसैनिक बलों में 70 हजार से अधिक पद खाली हैं और सेना अग्निवीरों की भर्ती जल्द शुरू करने वाली है।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे संयम से काम लें और सामने आये अवसर का लाभ उठाने के लिए भर्ती प्रक्रिया में पूरे मनोयोग से शामिल हों।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »