खबर बक्सर से है जहां एक युवक ने पेट्रोल की महंगी कीमत से तंग आकर अपनी बाइक में आग लगा दी। घटना बक्सर के डुमरांव थाना क्षेत्र की है, अचानक बाइक में आग लगने के बाद लोगों ने उस बाइक का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डुमरांव थाना की पुलिस ने युवक को थाने लाई और पूछताछ की, युवक ने बताया कि मोटरसाइकिल में पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण महंगाई से त्रस्त होकर उसने अपनी बाइक में आग लगा दी और बाइक देखते-देखते धू धू कर जल उठी, बाद में स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया।