कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भारतीय बाजार में भी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 360.78 अंक नीचे 58,765.58 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 86.10 अंक नीचे 17,532.05 पर बंद हुए। पूरे हफ्ते की बात करें तो इस पूरे हफ्ते में सेंसेक्स 1282 पॉइंट और निफ्टी 321 पॉइंट टूटा है।
आज दिन के सबसे निचले स्तर पर सेंसेक्स 575 अंक तक गिरकर 58,551 के इंट्रा डे लो और निफ्टी 50 इंडेक्स अपने महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक स्तर 17,500 से नीचे गिर गया।
मिड और स्मॉल-कैप शेयर बड़े पैमाने पर फ्लैट नोट पर समाप्त हुए । बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स आज 0.48% चढ़ा, जबकि बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.11% नीचे बंद हुआ। फार्मा, मीडिया और मेटल हरे निशान में बंद हुए। बैंक, वित्तीय और आईटी शीर्ष ड्रैग थे।
सेक्टोरल मोर्चे पर, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स करीब 2 फीसदी गिर गया और बैंक निफ्टी आधा फीसदी से अधिक नीचे था। जबकि निफ्टी फार्मा करीब एक फीसदी ऊपर था।
बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी), एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) शीर्ष इंडेक्स ड्रैगर्स थे। दूसरी तरफ, एमएंडएम, डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), बजाज-ऑटो सेंसेक्स के शीर्ष लाभार्थियों में से थे।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 19 शेयर्स कमजोरी के साथ और 11 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई पर कारोबार के दौरान 226 शेयर्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 25 शेयर्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे।
निफ्टी के प्रमुख शेयरों के टॉप गेनर और लूजर का हाल