Press "Enter" to skip to content

उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स, निफ्टी मामूली गिरावट पर नीचे बंद हुआ।

सेंसेक्स 78 अंक टूटकर 59,000 के नीचे बंद हुआ, निफ्टी 50 17,550 के नीचे बंद हुआ । बुधवार को उतार-चढ़ाव भरा कारोबारी सत्र के बाद घरेलू शेयर बाजार सपाट बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने बेंचमार्क सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया।

सेंसेक्स चार्ट (22.09.21) एक नजर में

बैंक और एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, रियल्टी इंडेक्स 8 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी आई।

टेक महिंद्रा के शेयर में 3.63% और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 1.92% की तेजी रही, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज ऑटो के बाद शीर्ष पर रहा। एचडीएफसी सेंसेक्स का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला घटक था, जो 1.39% गिर गया, इसके बाद नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और एचयूएल का स्थान रहा। मेटल इंडेक्स में 1.47% और ऑटो इंडेक्स में 1.27% की तेजी देखने को मिली। ज़ी-सोनी विलय की घोषणा के बाद मीडिया शेयरों में तेजी आई, ज़ी 30% चढ़ा ।

सेंसेक्स के शेयर एक नजर में

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 16 शेयर्स बढ़त के साथ और 14 शेयर्स कमजोरी के साथ बंद हुए। बीएसई पर कारोबार के दौरान 222 शेयर्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 18 शेयर्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे।

निफ्टी के प्रमुख शेयरों के टॉप गेनर और लूजर का हाल

More from बिजनेसMore posts in बिजनेस »