शुक्रवार को सेंसेक्स 381 अंक ऊपर 60,059 पर, निफ्टी 105 अंक ऊपर 17,895 पर बंद हुआ। आरबीआई ने दिन में अपनी मौद्रिक नीति समिति के फैसलों की घोषणा की। इसने प्रमुख दरों को अपरिवर्तित रखा और समायोजनात्मक रुख पर यथास्थिति बनाए रखी। आरबीआई की नीति के बाद सेंसेक्स 381 अंक चढ़ा, निफ्टीभी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा ।
बेंचमार्क के साथ मिड-कैप इंडेक्स भी आज बाजार के करीब 133 अंक या 0.43 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। सेक्टरों में आईटी इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और खरीदारी में भी ऑटो, मेटल, एनर्जी के नाम देखे जा रहे हैं, जबकि रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी की गिरावट आई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एलएंडटी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने सूचकांकों की बढ़त में सबसे अधिक योगदान दिया। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर और NTPC के शेयर 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुए।
बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स 241 अंक की तेजी के साथ 29,330 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 38 अंक की तेजी के साथ 25,837 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 बढ़त के साथ बंद । बीएसई पर 414 शेयर्स में अपर सर्किट लगा तो वहीं 140 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा।
निफ्टी पीएसयू बैंक, मीडिया, ऑयल एंड गैस, ऑटो और मेटल इंडेक्स भी 0.3-1.8 फीसदी के बीच चढ़े। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.3 फीसदी चढ़ा।
निफ्टी के प्रमुख शेयरों के टॉप गेनर और लूजर का हाल