Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

गोपालगंज: गंडक नदी में मिली अमेरिका में पाई जानेवाली मछली

गोपालगंज। गंडक नदी में मिली अमेरिका में पाई जानेवाली मछली। चार आंख और एरोप्लेन जैसे हैं मछली के पंख। सकर माउथ कैटफिश है मछली का नाम।

अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाती है मछली। भारत में जलीय जीवों के लिए खतरनाक है सकर माउथ कैटफिश मछली।

सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया में मछुआरों की जाल में फंसी है मछली। चार माह में दूसरी बार गंडक नदी में मिली प्रतिबंधित मछली।

जहानाबाद के मखदुमपुर में दंगल, नई दिल्ली के पहलवान अनुज बना विजेता

मखदुमपुर काली मंदिर के समीप स्वर्गीय सुशांत यादव स्मृति के द्वारा दंगल का आयोजन हुआ। दंगल देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखंड के जमुना नदी स्थित काली मंदिर के समीप स्वर्गीय सुशांत यादव के स्मृति में दंगल प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, हरियाणा एवं नई दिल्ली से आए पहलवानों ने अपने जलवे दिखाए। वही दंगल देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ,दंगल के आयोजक सुमन यादव ने बताया कि उनके भाई स्वर्गीय सुशांत यादव प्रत्येक वर्ष छठ पर्व के अवसर पर दंगल आयोजित करते आते थे, इनके स्मृति ने यह दंगल आयोजित किया गया है।

उन्होंने कहा मगध इलाके में दंगल का एक अलग ही महत्व है जिस परंपरा को निर्वहन करने के लिए दंगल आयोजित किया गया है दंगल सभी पहलवानों ने अपने जलबे दिखाए ,अंततः नई दिल्ली से आये अनुज पहलवान विजेता घोषित किया गया ,वही उप विजेता धिनधोर विगहा निवासी अखिलेश यादव को चुना गया , कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि अजय यादव, अजीत कुमार, जयंत कुमार, विजय साव, धीरज यादव जितेंद्र यादव पप्पू साव ,अनिल पासवान ,संतोष रंजन ,रणजीत यादव,समेत हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद थे।

Bihar News Live Updates: October 2022

Latest News of Bihar Live Updates:

पढ़ें हर खबर पुरे दिन की, अपने बिहार की ।
लाइव न्यूज़ अपडेट – बिहार न्यूज़ पोस्ट पर ।।

Bihar Breaking News: नेपाल बॉर्डर पर तस्कर और SSB के बीच हिंसक झड़प

अररिया । नेपाल बॉर्डर पर तस्कर और SSB के बीच हिंसक झड़प । SSB के एक जवान को तस्करों ने किया घायल । SSB ने किया लाठीचार्ज, हंगामा।

गेहूं लदा ट्रक नेपाल जाने से रोकने पर हुई घटना, अररिया के नेपाल बॉर्डर के चंदा मोहन गांव की घटना।

छठ घाट पर प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट पीटकर हत्या, शव को लेकर परिजनों ने थाने पर किया हंगामा

मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर मे दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की छठ घाट के पीछे पिट पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। उसे ईट पथरो से कूचा गया। इसमें प्रेमी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, उसके साथी की भी बांधकर पिटाई की गई है। उसका इलाज सदर अस्पताल मे कराया जा रहा है।

मृतक मेहंदी हसन रोड निवासी 19 वर्षीय निहाल उर्फ अयान था। वह अपनी प्रेमिका से मिलने छठ घाट पर पहुंचा था। इसी बीच प्रेमिका के घर वालों ने छेड़खानी का आरोप लगाकर प्रेमी को पकड़ लिया। फिर वहां मौजूद भीड़ ने युवक को घेरकर बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दिया। घटना कांटी थाना इलाके के महरथा गांव में छठ घाट की है। घटना की सूचना पर पहुंची कांटी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है।

परिजनों ने बताया की 4 साल से अयान व युवती मे प्रेम प्रसंग था। दोनों दो साल पहले घर से भाग गए थे। इसको लेकर केस भी दर्ज हुआ था और प्रेमिका के अपहरण के आरोप में वह जेल गया था। रविवार को छठ की संध्या पर अर्घ्य चढ़ाने के दौरान ब्रह्मपुरा से अयान अपनी प्रेमिका से मिलने महरथा गांव स्थित घाट पर पहुंच गया। इस दौरान उसे लड़की के परिजन ने देख लिया। उन्होंने छेड़खानी के आरोप में युवक को खदेड़ना शुरू कर दिया। छठ घाट पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद परिजनों मे आक्रोश है। मृतक युवक के परिजनों ने शव को लेकर ब्रह्मपुरा थाना पर जाकर जमकर हंगामा किया और लड़की के पिता शम्भू साह पर कठोर कार्रवाई की मांग की. पुलीस मामले की जांच में जुट गई है.

महापर्व छठ पूजा की देशभर में धूम; कौन है छठी मैया,क्या महत्व है छठ पूजा का, पढ़ें पूरी कहानी

लोगों में एक आम जिज्ञासा यह रही है कि सूर्य की उपासना के इस महापर्व में सूर्य के साथ जिन छठी मैया की अथाह शक्तियों के गीत गाए जाते हैं, वे कौन हैं। ज्यादातर लोग इन्हें शास्त्र की नहीं, लोक कल्पना की उपज मानते हैं। लेकिन हमारे पुराणों में यत्र-तत्र इन देवी के संकेत जरूर खोजे जा सकते हैं।

एक पौराणिक कथा के अनुसार सूर्य और षष्ठी या छठी का संबंध भाई और बहन का है। षष्ठी एक मातृका शक्ति हैं जिनकी पहली पूजा स्वयं सूर्य ने की थी। ‘मार्कण्डेय पुराण’ के अनुसार प्रकृति ने अपनी शक्तियों को कई-कई अंशों में विभाजित कर रखा है। प्रकृति के छठे अंश को ‘देवसेना’ कहा गया है। प्रकृति का छठा अंश होने के कारण इनका एक नाम षष्ठी भी है। देवसेना या षष्ठी श्रेष्ठ मातृका और समस्त लोकों के बालकों की रक्षिका हैं।

इनका एक नाम कात्यायनी भी है जिनकी पूजा नवरात्रि की षष्ठी तिथि को होती है। पुराणों में निःसंतान राजा प्रियंवद द्वारा देवी षष्ठी का व्रत करने की कथा है। छठी षष्ठी का अपभ्रंश हो सकता है। आज भी छठव्रती छठी मैया से अपनी संतानों के लंबे जीवन, आरोग्य और सुख-समृद्धि का वरदान मांगते हैं। शिशु के जन्म के छह दिनों बाद इन्हीं षष्ठी या छठी देवी की पूजा का आयोजन होता है जिसे छठी या छठिहार कहते हैं।

Biharnews

छठी मैया की इस परिकल्पना की एक आध्यात्मिक पृष्ठभूमि भी हो सकती है। अध्यात्म के अनुसार सूर्य की सात किरणों का मानव जीवन पर अलग – अलग प्रभाव पड़ता है। सूर्य की छठी किरण को आरोग्य और भक्ति का मार्ग प्रशस्त करने वाला माना गया है। संभव है कि सूर्य की इस छठी किरण का प्रवेश अध्यात्म से लोकजीवन में छठी मैया के रूप में हुआ हो।

Chhath Puja: खरना के साथ ही शुरू हुआ 36 घंटे का निर्जला उपवास, परसो अर्घ्य के साथ समाप्त होगा लोक आस्था का पर्व

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के खरना के मौके पर विभिन्न घाटों के साथ ही घरों पर छठ व्रतियों ने पूरी आस्था और विश्वास के साथ भगवान भास्कर का प्रसाद तैयार किया।

इस मौके पर छठ व्रतियों ने पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ गंगाजल में अरवा चावल और गुड़ से बने खीर और रोटी तैयार कर छठी मैया और भगवान भास्कर को भोग लगाया। बाद में छठ व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस तरह से छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया।

छठ पूजा के तीसरे दिन यानी कल छठ व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान करेंगे, वही महापर्व के चौथे और अंतिम दिन छठ व्रती उदयगामी सूर्य को अर्ध प्रदान करेंगे।

सभी मनोकामनाओं की पूर्ति को लेकर किए जाने वाले छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं की श्रद्धा भक्ति देखते ही बन रही है। इस मौके पर छठ व्रतियों का कहना था कि सच्चे हृदय से मांगी गई सभी मनो कामनाएं छठी मैया और भगवान भास्कर पूरी करते हैं।

मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंदी कर रहें छठ पूजा

मुजफ्फरपुर। शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंदी कर रहें छठ पूजा । 100 महिला बंदी और 85 पुरुष बंदियों ने की खरना पूजा।

जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई पूजा की सारी सामाग्री। पुरुष व्रती को धोती, गंजी और गमछा, वहीं महिला व्रतियों को भी दी गई साड़ी।

साथ ही बच्चों को भी जेल प्रशासन द्वारा दिया गया वस्त्र । जेल में छठ घाट को भी सजाया गया ।

पटना हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा कि आम जनता का आपराधिक न्याय व्यवस्था ( क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम) में विश्वास बना रहे,ये सबसे आवश्यक बात है

जस्टिस अश्वनी कुमार सिंह की खंडपीठ ने राज्य पुलिस द्वारा सही ढंग से व स्तरीय जांच नहीं किये जाने के मामलें पर सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा था, जिसे आज कोर्ट ने सुनाया है।
अधिवक्ता ओम प्रकाश की जनहित याचिका पर फैसला देते हुए स्पष्ट किया कि राज्य में पुलिस बल में रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाए। कोर्ट ने पुलिसकर्मियों के वर्तमान प्रशिक्षण को अपर्याप्त बताते हुए कहा कि आज जिस तरह के अपराध हो रहे हैं, उसके मद्देनजर पुलिसकर्मियों को व्यवहारिक ,स्तरीय और प्रभावी प्रशिक्षण की जरूरत है।

कोर्ट ने अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने और सख्त कार्रवाई करने की जरूरत पर जोर दिया,ताकि आम जनता को न्यायिक और प्राशासनिक व्यवस्था पर विश्वास मजबूती से बना रहे।

कोर्ट ने पुलिस बल द्वारा जांच की प्रक्रिया को प्रभावी और व्यावहारिक बनाने पर जोर दिया,ताकि अपराध करने के पहले अपराधियों के अंदर कानून का भय हो।कोर्ट ने इस आदेश की प्रति को राज्य मुख्य सचिव, गृह सचिव और डी जी पी को भेजने का आदेश दिया।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इस मामलें पर सुनवाई करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में अपराधियों के सजा पाने से बच जाने के कारण लोगों का आपराधिक न्याय व्यवस्था पर विश्वास कम होते जा रहा है।पुलिस अधिकारियों द्वारा किये जा रहे जांच में त्रुटियों और कमी के कारण अपराधियों को सजा से बच जाते है।

सुनवाई के दौरान बिहार पुलिस एकेडमी के निदेशक ने कोर्ट को बताया कि पुलिस अधिकारियों को जांच और अन्य आपराधिक मामलों को सुलझाने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाता है।उनका समय समय पर परीक्षा ली जाती हैं और उनके प्रगति का मूल्यांकन होता है।इसमें लगातार सुधार किया जा रहा हैं।

पुलिस आधुनकिकरण के ए डी जी के के सिंह ने कोर्ट को बताया था कि पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण और त्रुटियों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि संसाधनों की कमी के कारण भी समस्याएं हैं।फॉरेंसिक लेबोरेट्री में आवश्यक सुधार और सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत हैं।

उन्हों कोर्ट को बताया था कि एक फॉरेंसिक लैब पटना में है।दो क्षेत्रीय फॉरेंसिक लैब मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी है।दरभंगा में फॉरेंसिक लैब की स्थापना होने जा रहा है।

कोर्ट ने कहा कि आपराधिक न्याय व्यवस्था को प्रभावी ढंग से जारी रखने के लिए पुलिसकर्मियों सही ढंग से प्रशिक्षित करने की जरूरत हैं।साथ ही उनकी जांच में जिम्मेदारी तय करना भी आवश्यक है।

इसी सुनवाई में बिहार सरकार के एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने कहा था कि आपराधिक न्याय व्यवस्था को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि अपराधियों को सजा देने का अनुपात बढ़े।पुलिस कि संवेदनशील बनाने के साथ ही उनकी कार्यक्षमता और कुशलता बढ़ाने के समय समय पर वर्कशॉप का आयोजन किया जाए ।

Patnahighcourt

कोर्ट ने राज्य पुलिस द्वारा सही ढंग, वैज्ञानिक और स्तरीय जांच नहीं करने के कारण अपराधियों को सजा नहीं मिलने पर गहरी चिंता जाहिर की थी।

उन्होंने कहा था कि जहां पुलिस अधिकारियों को सही ढंग से आपराधिक मामलों की जांच के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराया जाना जरूरी है।सही तरीके से जांच करने,ठोस सबूत और पक्के गवाह उपलब्ध कराने पर ही अपराधियों को कोर्ट द्वारा सजा दी जा सकेगी।

कोर्ट ने कहा था कि जबतक अपराधियों को सख्त सजा नहीं मिलेगी,कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता हैं।इसके लिए आवश्यक है कि पुलिस के जांच आधुनिक,स्तरीय और वैज्ञानिक हो,जिसमें अपराधियों को सजा मिलना सुनिश्चित हो।

महा आस्था का पर्व छठ को लेकर बाजरो में रौनक, फल मंडियों में उमड़ा जनसैलाब

आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ नहाय-खाय के साथ शुक्रवार से शुरू हो गया। पूजन सामाग्री के साथ फल बाजार सज चुके हैं। थोक मंडी से लेकर खुदरा मंडियों में फलों की बिक्री तेज हो गई है। सभी जगह बाजार समिति में फल की खरीदारी को लेकर पूरे दिन भीड़-भाड़ देखी जा रही है।

पटना में भाई खुदरा मंडी कदमकुआं, जीपीओ गोलंबर, राजेन्द्रनगर, आयकर गोलंबर, कंकड़बाग, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, पाटलिपुत्रा, बेली रोड, सगुना मोड़, जगदेव पथ, पुनाईचक समेत अन्य इलाके में स्थाई और अस्थाई फलों की दुकानों से बाजार गुलजार हो चुका है। बाजार में फल इस बार बीते साल की तुलना 10 फीसदी महंगे हैं, लेकिन कारोबारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद लग रही है। छठ पूजा में फल का महत्व है। लोग अपनी क्षमता के अनुसार सभी फलों की खरीदारी कर रहे हैं। आज यानी शनिवार से से खरीदारी में और तेजी आई है।

छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से हुई। इसदिन व्रतीयों ने कद्दू-भात का प्रसाद बनाकर ग्रहण किया। इसको लेकर कद्दू खरीदना अनिवार्य रहता है। इसलिए शुक्रवार को कद्दू के दाम में उछाल रहा। भारी मांग की वजह से 50 रुपये से लेकर सौ रुपये तक कद्दू बाजार में बिके। बाजार में इसबार कोलकाता का नारियल उतरा है। खुदरा बाजार में नारियल 60 रुपए से लेकर 100 रुपए जोड़ा मिल रहा है। बीते साल यह 50 से 80 रुपए में मिल रहा था। तीन तरह के सेब बिक रहे हैं। जिनकी कीमत सौ रुपए से 160 रुपए तक है। सौ रुपए वाले सेब की बिक्री अधिक है।

ईंख इसबार 70 रुपए जोड़ा बिक रहा है। बीते साल यह 50 रुपए मिल रहा था। बड़ा नींबू 100 रुपए जोड़ा है। नींबू इसबार महंगा है। इसकी आवक भी कम हुई है। नारंगी 60 रुपए, नाशपाती 120 रुपए, अमरूद 70 रुपए, केला घौद 500 से एक हजार रुपए, सुथनी, 80 रुपए किलो, कच्चा हल्दी 120 रुपए किलो, कच्चा अदरक 160 रुपए किलो मिल रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड केले की है।

पटना से लेकर जहानाबाद या दूसरे शहरों के बाजार समितियां में हाजीपुर का केला मौजूद है। केला दो सौ से लेकर सात सौ रुपए बिक रहा है।

बेगूसराय: हथियार तस्कर कन्हैया कुमार एवं बिट्टू कुमार गिरफ्तार

बेगूसराय। हथियार तस्कर कन्हैया कुमार एवं बिट्टू कुमार गिरफ्तार। बेगूसराय जिले के श्रीनगर छर्रा पट्टी के रहने वाले हैं दोनों तस्कर। खगरिया रेलवे स्टेशन से एसटीएफ की टीम ने किया गिरफ्तार।

एक पिस्टल, एक मैगजीन, 7.65 एमएम के 100 कारतूस , दो मोबाइल बरामद।

जहानाबाद में BBA के एक छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, अरवल का रहने वाला था निहाल

जहानाबाद । घटना नगर थाना क्षेत्र के खत्री टोला मोहल्ले की है। घटना की जानकारी तब हुई जब मंगलवार की सुबह छात्र के दोस्त उसके कमरे पर पहुंचे। कमरे में फांसी के फंदे से लटका शव देख उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक छात्र की पहचान अरवल जिले के सरौती गांव निवासी 22 वर्षीय निहाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि निहाल नगर थाना क्षेत्र के खत्री टोला में रहकर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार की सुबह निहाल के कुछ दोस्त उससे मिलने के लिए उसके कमरे पर पहुंचे थे। जैसे ही वे कमरे के भीतर पहुंचे वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। निहाल का शव पंखे के हुक से लटका हुआ था।

निहाल के दोस्तों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने छात्र के शव को फंदे से नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किस कारण से निहाल ने इतना बड़ा कदम उठाया फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि उसके दोस्तों का कहना था कि निहाल पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर डिप्रेशन में था और इसी हताशा में आकर उसने अपनी जान दे दी।

फिलहाल पुलिस मौत के सभी बिंदुओं पर अपनी छानबीन शुरू कर दी है।

वैशाली: पक्के मकान में लगी आग,आग लगने से मची अफरा तफरी

वैशाली । पक्के मकान में लगी आग,आग लगने से मची अफरा तफरी ।घर बन्द कर पूजा करने गए थे घरवाले,शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना।

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू, भगवानपुर थाना के भगवानपुर बाजार की घटना।

जहानाबाद: मुंद्रिका सिंह यादव की पुण्यतिथि में पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, नौकरी को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

जहानाबाद । डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव सोमवार को जहानाबाद पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में नौकरियों की भरमार है। अकेले स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख नौकरियां हैं ।वहीं अन्य दूसरे विभागों में भी नियुक्तियों को शुरू किया गया है।

एक बार फिर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार सरकार पर जमकर निशाना साधा। नरेंद्र मोदी की सरकार पर युवाओं को गुमराह करने और बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाया।

2 दिन पहले जीतन राम मांझी के दिए बयान पर तेजस्वी यादव ने अनभिज्ञता जाहिर की। जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार अगर बीजेपी में जाते हैं तो जीतन राम मांझी उसका स्वागत करेंगे, तेजस्वी ने कहा कि यह मीडिया का शिगूफा है। हालांकि इस दरम्यान जीतन राम मांझी भी तेजस्वी के बगल में बैठे मंद मंद मुस्कुराते रहे।

तेजस्वी यादव पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक मुंद्रिका सिंह यादव की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने जहानाबाद के नौरू गांव पहुंचे थे। जहां नौरू खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में आरजेडी और जेडीयू के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए।

Bihar News: धनतेरस के दिन धाएं–धाएं, जहानाबाद के काको में दो को लगी गोली

जहानाबाद । पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधी किस्म के लोग घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला जहानाबाद जिले के काको प्रखंड क्षेत्र का है।

जहां काको थाना क्षेत्र के डेढ़सैया गांव में गोलीबारी की घटना में 2 लोग घायल हो गए। घायलों के नाम सूरज और लव कुश है। एक को हाथ में जबकि दूसरे को पेट में गोली लगी है। घायल अवस्था में परिजन सदर अस्पताल जहानाबाद लेकर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

घायल के परिजनों ने बताया कि बैठने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने गोली चला दी। वही काको थाना अध्यक्ष अक्ष्यवर सिंह ने बताया की घटना की जानकारी मिली है। जिसके बाद पुलिस की टीम गांव पहुंची है। हालांकि थानाध्यक्ष ने एक व्यक्ति को गोली लगने की बात बताई है।

वहीं सदर अस्पताल में ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर ने बताया कैजुअल्टी के साथ दो लोग सदर अस्पताल आए थे। एक व्यक्ति को पेट में गोली लगी है जबकि दूसरे को बाहों में गोली लगी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटना के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं घायल शख्स सूरज कुमार ने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी वह पटाखा दुकान से पटाखा खरीद कर आ रहा था तभी किसी ने गोली मार दी।

घटना के पीछे वजह क्या है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगा लेकिन धनतेरस के दिन गोलीबारी की हुई घटना से लोगों में भय का माहौल बन गया है।

गोपालगंज- बैकुंठपुर के दियरा में बाघ दिखने से दहशत

गोपालगंज । ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना. बैकुंठपुर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची. बाघ के पंजे के निशान की हो रही जांच. गंडक नदी के किनारे फैजुल्लाहपुर गांव में बाघ दिखने की सूचना।

अधिकारिक तौर पर बाघ दिखने की पुष्टि नहीं।

शराबबंदी को लेकर जहानाबाद उत्पाद विभाग लगातार कर रही कार्रवाई, एक बार फिर 53 लोग गिरफ्तार

जहानाबाद। बिहार में पूर्ण शरराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब का कारोबारी और इसका सेवन करने वाले लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराबबंदी कानून के उल्लंघन के आरोप में हर दिन सैकड़ों लोग पकड़े भी जा रहे हैं लेकिन यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

खासकर दीपावली के त्योहार को लेकर इन दिनों पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम काफी सख्त हो गई है। ताजा मामला जहानाबाद से सामने आया है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने अभियान चलाकर तीन महिला समेत 53 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात जहानाबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलग-अलग गांवों में विशेष अभियान चलाकर शराब बेचने वाली तीन महिला समेत कुल 53 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार लोगों में कुछ शराब के कारोबार में लिप्त हैं तो वहीं कुछ लोग शराब का सेवन करने के आरोप में पकड़े गए हैं। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई के बाद शराब कारोबारियों और शराब पीने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।

जहानाबाद के अरवल मोड़ पर दिखा रफ्तार का कहर, पर्व से पहले परेशानी में पड़े पांच लोग

जहानाबाद। गया–पटना एनएच 83 के अरवल मोड़ के समीप शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अनियंत्रित कार ने सड़क पर चल रहे लोगों को जबरदस्त रूप से टक्कर मार दिया, जिसके मैं दो महिला सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है।

बताया जाता है कि वैगन आर एक कार आ रहा था लोग रविवार की सुबह अरवल मोड़ के समीप सड़क के किनारे कुछ लोग जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित कार ने जबरदस्त रूप से टक्कर मार दिया इस घटना से थोड़ी देर के लिए सड़क पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।

इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को लगी मौके पर पुलिस पहुंच कर कार एवं इसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस का कहना है कि ड्राइवर नया होने के कारण यह घटना घटी है। ड्राइवर को सही ढंग से वाहन चलाना नहीं आता था और वह सड़क पर वाहन चला रहा था इसी के कारण यह घटना घटी है ।

सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

भागलपुर: शहर के कटहलबाड़ी में कक्षा 6 की छात्रा निशा कुमारी ने की आत्महत्या

बंद कमरे में पंखे से फंदा लगाकर की खुदकुशी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल…

छपरा में प्रवचन के दौरान ही मानस मंदिर के सचिव को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर ही हो गई मौत

छपरा में चल रहे हनुमान जयंती समारोह के सचिव प्रोफेसर धनंजय सिंह का आज काम प्रवचन देते वक्त मंच पर ही हार्ट अटैक से मौत हो गया।

उनके मौत के बाद प्रवचन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। प्रोफेसर रणंजय सिंह मारुति मानस मंदिर के प्रधान सचिव थे और इस पूरे कार्यक्रम के संयोजक के रूप में कार्य कर रहे थे ।

आज शाम मारुती मानस मंदिर के प्रवचन मंच से प्रवचन देते वक्त उन को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई।