Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद; दिनदहाड़े बैंक ऑफ बड़ौदा में लूट, CCTV में पूरी घटना कैद

बिहार के भोजपुर जिले में एक बैंक में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देते हुए तीन बदमाश अपने साथ करीब एक लाख रुपये ले गए हैं। हथियार बंद बदमाशों ने अपने चेहरे नकाब से ढंक रखे थे।

घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर काली मंदिर के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। अपराधी तीन की संख्या में थे, जो बाइक पर सवार होकर आए थे।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों को चिह्नित करने के प्रयास में लगी हुई है। पुलिस ने लूटकांड में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है। दिनदहाड़े लूट की वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

यह घटना करीब डेढ़ बजे की है। इस दौरान एएसपी हिमांशु कुमार ने भी बैंक पहुंचकर लूट कांड की जांच की तथा बैंक कर्मियों और ग्राहक से पूछताछ कर अपराधियों के हुलिया के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया।

लूट की घटना बड़हरा के बखोरापुर काली मंदिर परिसर में बैंक आफ बड़ौदा शाखा की है। गुरुवार को दोपहर करीब डेढ़-दो बजे बैंक कर्मियों का लंच हुआ था। इस दौरान पहले एक अपराधी ने ग्राहक के वेश में आकर रेकी की और फिर दो अन्य साथी भी आ धमके।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

इसके बाद नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर बैंक कर्मियों को कब्जे में ले लिया और गाली-गलौज करने लगे। फिर कैशियर को पिस्तौल का डर दिखाकर काउंटर से करीब एक लाख रुपये नकद लूट लिए और फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की इस घटना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई।

बिहार के गया का मोस्ट वांटेड अपराधी उमा सिंह गिरफ्तार

जहानाबाद/ गया । गया जिले का मोस्ट वांटेड अपराधी उमा सिंह उर्फ उमाशंकर सिंह को जहानाबाद जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। उमा सिंह टॉप 10 अपराधियों की सूची में था शामिल ।

उमा सिंह पर ,लूट, हत्या, डकैती, गोलीबारी सहित कई मामले दर्ज हैं । इसकी गिरफ्तारी जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के चमंडीह गांव से हुई है। उमा सिंह गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के महादेव बिगहा गांव का रहने वाला है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा हुआ है । जिसके बाद गठित टीम के द्वारा चमंडीह गांव में छापामारी करते हुए उमा सिंह को उसके साडू के घर से गिरफ्तार किया गया है ।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

अपराधी उमा सिंह की गिरफ्तारी के सन्दर्भ में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि उमा सिंह जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है । इस पर अभी तक बिहार और झारखंड के धनबाद जिले में लूट, हत्या, डकैती, गोलीबारी से संबंधित कुल 15 मामले दर्ज हैं । उमा सिंह पर सीसीए लगाने की अनुशंसा भी भेजी गई थी ।

कुर्सी न छोड़नी पड़े इसलिए यात्रा पर रहेंगे नीतीश कुमार: सुशील मोदी

पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार इसलिए यात्रा पर निकल रहे हैं कि उन्हें तुरत कुर्सी न छोड़नी पड़े। वे किसी न किसी बहाने 2025 तक तेजस्वी यादव की ताजपोशी टालते रहेंगे।

  • ” शिखंडी” जैसे शब्द-प्रयोग पर सुधाकर के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं ?
  • जेट विमान खरीदने के फैसले पर पूर्व मंत्री की आपत्ति सही

श्री मोदी ने कहा कि पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह मुख्यमंत्री के प्रति “शिखंडी, नाइट-वॉचमैन, तानाशाह ” जैसे शब्दों का प्रयोग कर पद छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। राजद ने अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?

sushil modi vs nitish kumar

उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह के खिलाफ यदि देर से कोई कार्रवाई हुई भी, तो सिर्फ दिखावा होगी।

श्री मोदी ने कहा कि सुधाकर सिंह की यह बात तर्कसंगत है कि जो राज्य विकसित होने के लिए साधनों की कमी का रोना रोता हो और विशेष राज्य की मांग के लिए केंद्र सरकार के सामने खड़ा हो, उसे अपने मुख्यमंत्री के लिए 300 करोड़ का जेट विमान खरीदने के फैसला नहीं करना चाहिए।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह और जगदानंद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के एजेंडे पर ही काम कर रहे हैं।

श्री मोदी ने कहा कि जगदानंद ने ” बड़ी चीज हासिल करने के लिए छोटी चीजों का त्याग करने ” का इशारा नीतीश कुमार के लिए ही किया था।

पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार पर लगाया 10 लाख रुपए का अर्थदंड

पटना हाईकोर्ट ने स्टेट एंप्लॉयमेंट कमिटी और मैनेजिंग कमिटी मानीसना वेज बोर्ड, बिहार पटना के अध्यक्ष का वेतन निर्धारण के मामले में राज्य सरकार द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं दिए जाने राज्य सरकार पर दस लाख रुपए का अर्थदंड लगाया है।

जस्टिस पी वी बजंत्री की खंडपीठ ने विजय कुमार सिंह द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित दिया।

याचिकाकर्ता स्टेट एंप्लॉयमेंट कमेटी के साथ-साथ मैनेजिंग कमेटी मनीसना वेज बोर्ड बिहार के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। इन्होंने हाईकोर्ट में स्टेट एंप्लॉयमेंट कमेटी के चेयरमैन के वेतन और भत्ते के लिए पहले एक याचिका दायर की थी।

इनकी याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट के निर्देशानुसार राज्य के मुख्य सचिव के वेतन के समान इन्हें वेतन भत्ता और सुविधा दिया गया। जब यह उस पद से हटे, तो मैनेजिंग कमेटी मनीसना वेज बोर्ड के चेयरमैन के पद पर कार्य करने की अवधि का वेतन के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर किया।

इसी मामले पर राज्य सरकार का पक्ष जानने के लिए हाई कोर्ट ने 20 दिसंबर 2022 को संबंधित अधिकारियों को कोर्ट में तलब किया था।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

आज सुनवाई के दौरान जो अधिकारी कोर्ट में उपस्थित हुए थे, उनके द्वारा हाईकोर्ट द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जब जवाब नहीं दिया गया। इस हाई कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए राज्य सरकार पर दस लाख रुपये का अर्थदंड लगाया।

पटना हाइकोर्ट ने पटना के ललित नारायण मिश्र इंस्टीट्यूट के भवन को स्थानांतरित करने से सम्बंधित जनहित याचिका पर सुनवाई की

पटना हाइकोर्ट ने पटना के ललित नारायण मिश्र इंस्टीट्यूट के भवन को स्थानांतरित करने से सम्बंधित जनहित याचिका पर सुनवाई की । चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई की।

याचिकाकर्ता की ओर से वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने बताया कि मौजूदा परिस्थितों के मद्देनजर हाईकोर्ट कैंपस का विस्तार ज़रूरी हो गया है। वकीलों, उनके स्टाफ और हाईकोर्ट में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या काफी बढ़ी है। राज्य सरकार का कर्तव्य है कि वह न्यायपालिका के विस्तार से संबंधित उचित कदम उठाये ।

उन्होंने कोर्ट से कहा कि ललित नारायण मिश्र संस्थान को पटना के मीठापुर स्थित पुराने बस स्टैंड की भूमि में स्थानांतरित किया जा सकता है। बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए नए इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत बढ़ गई है ।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

सुनवाई के दौरान एलएन मिश्रा इंस्टीट्यूट की ओर से अधिवक्ता आरके शुक्ला ने याचिका का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि इससे एलएन मिश्र इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहे छात्रों का भविष्य प्रभावित होगा । उन्होंने कोर्ट को बताया कि जो पूर्वी सीमा पर मूल रूप से हाईकोर्ट को भूमि आवंटित की गई थी, राज्य सरकार ने उस पर एमएलए और सरकारी अधिकारियों के फ्लैट निर्माण कर लिया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में इंस्टीट्यूट को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना एक मुश्किल फ़ैसला है । इस इंटिट्यूट के पदेन अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री हैं, उनके समक्ष इस पूरे मामले को रखना जरूरी है, ताकि कोई फ़ैसला लिया जा सके ।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

इस बात पर कोर्ट ने सहमति जताते हुए मामले को 9 जनवरी,2023 को सुनवाई की तिथि निर्धारित किया है।

बिहार में आज ‘जंगलराज’ है, राज्य में कानून व्यवस्था नहीं है; मुख्यमंत्री नीतीश ने जनादेश का अपमान किया: जेपी नड्डा

पटना/मुजफ्फरपुर । मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिला के पारु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (J.P Nadda) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रदेश की जनता के जनादेश का निरादर एवं अपमान करने और उनको धोखा देने का दावा किया कि इस राज्य में ‘‘जंगलराज’’ फिर से लौट आया है और राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।

जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (प्रधानमंत्री) द्वारा बिहार में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि BJP और उसके कार्यकर्ता इस प्रदेश को आगे ले जाना चाहते थे।

नड्डा ने कहा कि हम कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं, बिहार का विकास करने के लिए सत्ता में थे। आज हजारों करोड़ रुपये के पुल बिहार में बन रहे हैं। ये सब काम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुए लेकिन अब एक समस्या है। हम ऊपर से तो लक्ष्मी भेज देंगे लेकिन अगर नीचे जंगलराज हो तो काम नहीं हो पाता। विकास थम जाता है।

jp-nadda

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल-यूनाइटेड (JDU) के BJP से नाता तोड़ राष्ट्रीय जनता दल (JDU) और अन्य सहयोगी दलों के साथ पिछले साल अगस्त में नयी सरकार बना लिए जाने के बाद पहली बार बिहार के दौरे पर पहुंचे नड्डा ने आरोप लगाया कि नीतीश ने प्रदेश की जनता के जनादेश का निरादर एवं अपमान किया और उनको धोखा दिया है।

नड्डा ने कहा कि ‘‘अब यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि सुशासन बाबू (नीतीश कुमार) की सरकार में शासन कौन कर रहा है। यही नहीं पता चल रहा है किसका शासन है और कौन सा सुशासन है।

उन्होंने कहा कि बिहार की व्यवस्थाएं चरमरा गयी हैं, प्रशासनिक दृष्टि से व्यवस्थाएं ठप हो गयी हैं और केंद्र सरकार की कोशिश के बावजूद बिहार आगे नहीं बढ़ पा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अब समय आ गया है कि भाजपा इस प्रदेश का नेतृत्व करे और हमारी पार्टी अपनी विशुद्ध सरकार बनाकर राज्य को आगे ले जाने का काम करे।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

इसके पहले सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में सुबह दस बजे जेपी नड्डा का पूजा करने का कार्यक्रम था लेकिन फ्लाइट में देरी के कारण उन्हें पहुंचते-पहुंचते मंदिर का पट बंद हो चुका था।

इसके चलते वे दर्शन नहीं कर सके। इसके बाद वे तय कार्यक्रम के तहत सोनपुर से हाजीपुर होते हुए वैशाली की ओर निकल गए।

पटना हाइकोर्ट ने राज्य सरकार के वकीलों की फीस में पिछले 14 सालों से कोई बढ़ोतरी नहीं होने के मामलें पर सुनवाई की

पटना हाइकोर्ट ने राज्य सरकार के वकीलों की फीस में पिछले 14 सालों से कोई बढ़ोतरी नहीं होने के मामलें पर सुनवाई की।चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने अधिवक्ता सत्यम शिवम सुंदरम की जनहित याचिका पर सुनवाई की।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पूर्व महाधिवक्ता पी के शाही समेत पाँच वरीय अधिवक्ताओं को राज्य के मुख्य कार्यपालक ( मुख्य मंत्री) से मिल कर इस सम्बन्ध में विचार करने का निर्देश दिया था।

वरीय अधिवक्ता पी के शाही ने कोर्ट को बताया कि 29 दिसम्बर,2022 को अधिवक्ताओं की टीम ने मुख्यमंत्री से भेंट कर सरकारी वकीलों के फीस बढोतरी के सम्बन्ध में चर्चा की।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया। उन्होंने इस सम्बन्ध में प्रस्ताव देने को कहा।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने पूर्व महाधिवक्ता पी के शाही के नेतृत्व में पाँच वरीय अधिवक्ताओं को राज्य के मुख्यमंत्री से मिल कर सरकारी वकीलों की फीस बढ़ाने के मामलें में विचार करने को कहा था।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

पिछली सुनवाई में कोर्ट को बताया गया था कि केंद्र सरकार सहित अन्य राज्य राज्य सरकार के वकीलों की तुलना में यहाँ के सरकारी वकीलों को काफी कम फीस का भुगतान किया जाता है।

याचिककर्ता की ओर से पूर्व महाधिवक्ता एवं सीनियर एडवोकेट पी के शाही ने बहस करते हुए कहा था कि पटना हाई कोर्ट में ही केंद्र सरकार के वकीलों की जहाँ रोजाना फीस न्यूनतम 9 हज़ार रुपये है, वहाँ बिहार सरकार के वकीलों को इसी हाई कोर्ट में रोजाना अधिकतम फीस रू 2750 से 3750 तक ही है।

वरीय अधिवक्ता पी के शाही ने कोर्ट को जानकारी दी कि पंजाब व हरियाणा, दिल्ली सहित पड़ोसी राज्य झारखंड और बंगाल में भी वहाँ के सरकारी वकीलों का फीस बिहार के सरकारी वकीलों से ज्यादा है।

एडवोकेट विकास कुमार ने कोर्ट को बताया कि केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण ( कैट) पटना बेंच में तो मूल वाद पत्र दायर कर उसपे बहस करने वाले केंद्र सरकार के वकीलों को रोजाना हर मामले पर 9 हज़ार रुपये फीस मिलता है।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

सबसे दयनीय स्थिति राज्य के सहायक सरकारी वकीलों की है, जिन्हे रोजाना मात्र 1250 रुपये फीसही काम करना पड़ता है।

बिहार में राज्य सरकारों के वकीलों के फीस में वृद्धि 14 साल पहले बिहार के तत्कालीन महाधिवक्ता पी के शाही के ही कार्यकाल में ही हुई थी।

इस मामले पर अगली सुनवाई 24 जनवरी, 2023 को की जाएगी।

पटना हाईकोर्ट में राज्य के पश्चिम चम्पारण ज़िला स्थित हारनाटांड स्थित अनुसूचित जनजाति के बालिकाओं के लिए एकमात्र स्कूल की दयनीय अवस्था पर सुनवाई एक सप्ताह बाद की जाएगी

पटना हाईकोर्ट में राज्य के पश्चिम चम्पारण ज़िला स्थित हारनाटांड स्थित अनुसूचित जनजाति के बालिकाओं के लिए एकमात्र स्कूल की दयनीय अवस्था पर सुनवाई एक सप्ताह बाद की जाएगी। चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने इस जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के निदेशक और समाज कल्याण विभाग के निदेशक को स्थिति स्पष्ट करने के लिए तलब किया था।याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विकास पंकज ने कोर्ट को बताया कि बिहार में अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं के लिए पश्चिम चम्पारण के हारनाटांड ही एकमात्र स्कूल है।

उन्होंने कोर्ट को बताया कि पहले यहाँ पर कक्षा एक से ले कर कक्षा दस तक की पढ़ाई होती थी।लेकिन जबसे इस स्कूल का प्रबंधन सरकार के हाथों में गया,इस स्कूल की स्थिति बदतर होती गई।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

उन्होंने कोर्ट को जानकारी दी कि कक्षा सात और आठ में छात्राओं का एडमिशन बन्द कर दिया गया।साथ ही कक्षा नौ और दस में छात्राओं का एडमिशन पचास फीसदी ही रह गया।यहाँ पर सौ बिस्तर वाला हॉस्टल छात्राओं के लिए था,जिसे बंद कर दिया गया।

इस स्कूल में पर्याप्त संख्या में शिक्षक भी नहीं है।इस कारण छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है।कोर्ट ने जानना चाहा कि इतनी बड़ी तादाद में छात्राएं स्कूल जाना क्यों बंद कर दे रही है।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि जब इस स्कूल के लिए केंद्र सरकार पूरा फंड देती है,तो सारा पैसा स्कूल को क्यों नहीं दिया जाता हैं।इस मामलें पर अगले सप्ताह सुनवाई की जाएगी।

Bihar Politics: लालू के इशारे पर नीतीश के खिलाफ बोल रहे सुधाकर सिंह: सुशील मोदी

पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि साल की शुरुआत के साथ लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के बीच शह-मात का खेल शुरू हो गया। लालू प्रसाद के इशारे पर ही पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह नीतीश कुमार के लिए ‘शिखंडी’ और “नाइट गार्ड” जैसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।

  • तेजस्वी को सीएम बनाने का वादा पूरा न होने से शुरू हुआ शह-मात का खेल
  • नीतीश ने तीन बार लालू को दिया धोखा, दोनों को एक-दूसरे पर भरोसा नहीं

श्री मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने तीन बार लालू प्रसाद को धोखा दिया। दोनों एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करते।

Sushil_Modi

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था। चार महीने तक वादा पूरा नहीं किया और अब कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव 2025 के चुनाव का नेतृत्व करेंगे।

श्री मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के इरादे भाँप कर सुधाकर सिंह और जगदनंद को टास्क दे दिया गया है। दोनों नीतीश कुमार के मुखर विरोधी हैं और गठबंधन-धर्म की परवाह नहीं करते।

उन्होंने कहा कि दोनों की पीठ पर लालू प्रसाद का हाथ है, इसलिए जगदानंद को मना कर प्रदेश अध्यक्ष बनाये रखा गया। नीतीश कुमार न जगदानंद को अपदस्थ करा पाये, न सुधाकर सिंह के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई ।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

श्री मोदी ने कहा कि जगदानंद ने “कुछ बड़ा हासिल करने के लिए बलिदान करने” की बात कह कर नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव के लिए कुर्सी छोड़ने का इशारा ही किया था।

उन्होंने कहा कि कैप्टन लालू प्रसाद के इशारे पर जगदानंद-सुधाकर सिंह की जोड़ी नीतीश कुमार के खिलाफ दोनों छोर से धुआँधार गेंदबाजी कर रही है।

बिहार के CM नीतीश कुमार ने जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं सुनी

पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए साल के अपने पहले जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं सुनी। एक बहन भाई की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर पहंची। इस पर सीएम ने अपर मुख्य सचिव गृह को फोन कर फटाकार लगाई।

मुख्यमंत्री ने भूमि विवाद मामलों के निष्पादन में लापरवाह और गड़बड़ करने वाले अंचलाधिकारियों पर जांच कर कार्रवाई का निर्देश आला अधिकारी को दिया है।

nitishKumar

मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव से कहा कि अंचल अधिकारियों की कई शिकायतें आ रही हैं, इनपर एक्शन ले। यह शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया और फटकार लगाई।

जनता दरबार में हत्या के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने के करीब आधा दर्जन मामले आये। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग और डीजीपी को फोन लगाकर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

एक अन्य मामले में बहन की किडनैपिंग और हत्या की शिकायत लेकर पहुंचे भाई के मामले में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को संयुक्त रूप से मामले पर कार्रवाई का निर्देश दिया।

पटना हाईकोर्ट में राज्य की निचली अदालतों में वकीलों के बैठने और कार्य करने की व्यवस्था और बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध नहीं होने के मामलें सुनवाई कल तक के लिए टली

पटना हाईकोर्ट में राज्य की निचली अदालतों में वकीलों के बैठने और कार्य करने की व्यवस्था और बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध नहीं होने के मामलें सुनवाई कल तक के लिए टली। वरीय अधिवक्ता रमाकांत शर्मा की जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई की जा रही है।

कोर्ट ने इससे पहले सुनवाई करते हुए राज्य के विधि सचिव को विभिन्न जिलों के ज़िला जजों,डी एम व बार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया था।

कोर्ट ने उन्हें इस बैठक के सम्बन्ध में भूमि उपलब्धता के सन्दर्भ में अगली सुनवाई में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।

याचिकाकर्ता बिहार राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने कोर्ट को बताया कि राज्य के अदालतों की स्थिति अच्छी नहीं है।वरीय अधिवक्ता शर्मा ने कोर्ट को बताया कि राज्य में लगभग एक लाख से भी अधिवक्ता अदालतों में कार्य करते है।लेकिन उनके लिए न तो बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है और न ही कार्य करने की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

उन्होंने कोर्ट को जानकारी दी कि भवन की भी काफी कमी है। बुनियादी सुविधाओं का काफी अभाव है।उन्होंने कोर्ट को बताया गया कि वकीलों को बुनियादी सुविधाओं का काफी अभाव है। शुद्ध पेय जल,शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाएँ भी उपलब्ध नहीं होती हैं।

उन्होंने कोर्ट को बताया कि अदालतों के भवन के लिए जहां भूमि उपलब्ध भी है,वहां भूमि को स्थानांतरित नहीं किया गया है। जहां भूमि उपलब्ध करा दिया गया है, वहां कार्य नहीं प्रारम्भ नहीं हो पाया हैं।

कोर्ट ने इस मुद्दे पर गंभीर रुख अपनाते हुए राज्य के विधि सचिव को तलब किया था।उन्होंंने कोर्ट को बताया कि इस सम्बन्ध में कार्रवाई की जा रही है।

कोर्ट ने जानना चाहा था कि केंद्र सरकार द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई गई है, किंतु अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।कोर्ट ने भूमि उपलब्धता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देने का निर्देश राज्य सरकार को दिया।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

कोर्ट ने कहा कि उपलब्ध धनराशि का उपयोग नहीं होगा,तो अगले वित्तीय वर्ष में ये धनराशि उपलब्ध नहीं हो पाएगी।इस मामलें पर अगली सुनवाई 3जनवरी,2023 को की जाएगी।

बिहार में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर से लोगों का हाल बेहाल; सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद

बिहार में कड़ाके की ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है । स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग घरों में ही रहने को विवश हैं। ठिठुरन के साथ कनकनी बढ़ गयी है । ठंड बढ़ने के साथ ही घने कोहरे के चलते दिन में भी अंधेरा छाया रहता है। दोपहर 12 बजे तक घना कोहरा छाया रहता है । जिससे परिचालन के साथ-साथ आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

उत्तरी और पश्चिमी हवा बरकरार रहने से ठंड मे बढोत्तरी हुई है। रविवार को घने कोहरा से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। दोपहर बाद कुछ देर के लिए कोहरा छटा। बीते बुधवार से लगातार हवा में नमी की मात्रा 100 प्रतिशत पर स्थिर है,
और अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है, जबकि न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री का धीरे-धीरे कर बीते पांच दिनों में वृद्धि हुई है।

बढ़ती ठंड और शीतलहर के चलते पटना समेत बिहार के कई जिलों में नर्सरी से आठवीं क्लास तक के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे , डीएम ने आदेश जारी किया है ।

घने कोहरे के कारण पटना में ट्रेनों और विमानों का संचालन बाधित; कई रद्द, कई देरी से चल रहे हैं। दिल्ली समेत उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनें अधिक देर से आईं। यात्री परिजनों के साथ नया साल नहीं मना सके। दिल्ली समेत उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनें अधिक देर से आईं।

तेजस राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे 20 मिनट की देरी से पटना आईं। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी 3.30 घंटे लेट पहुंची।
पटना जंक्शन पर सबसे ज्यादा लेटलतीफ ट्रेनों में सात घंटे की देरी से उपासना एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस शामिल रहीं।
अन्य लेट ट्रेनों में भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2.45 घंटे, हिमगिरि एक्सप्रेस 7 घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल 6 घंटे, उपासना एक्सप्रेस 7 घंटे, मगध एक्सप्रेस 7 घंटे, राजधानी एक्सप्रेस 3.20 घंटे, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 3.30 घंटे,श्रमजीवी एक्सप्रेस 4.45 घंटे और विक्रमशिला एक्सप्रेस 3.25 घंटे लेट चली।

मुजफ्फरपुर में 22 ट्रेनें दो से 14 घंटे तक देर रहीं। ट्रेनें विलंब होने से हजारों यात्रियों का नया साल का पहला दिन सफर में ही बीत गया।

बिहार में कोहरे-धुंध से फ्लाइट्स देरी से चल रही है । घने कोहरे और विजिबिलिटी कम होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ है ।

कमजोर दृश्यता की वजह से पटना एयरपोर्ट पर सुबह आने वाले विमानों की भारी लेटलतीफी रही। साल के पहले दिन घर जल्दी पहुंचने के लिए विमान यात्रियों ने हवाई यात्रा को अपनाया, लेकिन पटना में सुबह 10 बजे तक रही 50 मीटर की दृश्यता ने सारी योजनाओं पर पानी फेर दिया।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

दोपहर 12 बजे के बाद पटना एयरपोर्ट के रनवे पर सात सौ मीटर की दृश्यता बहाल हो सकी, जिसके बाद विमानों का उतरना संभव हुआ।

Bihar Nagar Nikay Chunav Results: बिहार में निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो गए; BJP-RJD ने उनके द्वारा समर्थित उम्मीदवारों के जीतने का दावा किया

Bihar Nagar Nikay Chunav Results: बिहार में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के अधिकांश नतीजे घोषित हो गए हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने दावा किया है कि अधिकांश सीटों पर उनके उम्मीदवार विजयी हुए हैं।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को दावा किया कि बिहार में उसके द्वारा समर्थित ज्यादातर उम्मीदवार नगर निकाय चुनाव जीत गये हैं। शुक्रवार को मतगणना के दौरान चुनाव के नतीजे आने शुरू हुए। ऐसे कई उम्मीदवारों ने भी विभिन्न पदों पर जीत दर्ज की है जिनके बारे में समझा जाता है कि वे सत्तारूढ़ महागठबंधन द्वारा समर्थित हैं।

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा, ‘नगर निकाय के चुनाव का नतीजा इस बात का स्पष्ट संकेत है कि लोगों ने बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार को नकार दिया है।

Bihar Nagar Nikay Chunav

पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार, सिवान और सारण समेत कई नगर निगमों में कई भाजपा समर्थित ज्यादातर उम्मीदवार महापौर और उपमहापौर के पद जीत गये हैं।

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कहा कि राज्य में नगर निकाय चुनाव राजनीतिक दल की तर्ज पर नहीं हुए और किसी उम्मीदवार की जीत को किसी राजनीतिक दल की जीत घोषित नहीं किया जा सकता है। वैसे तो कई स्थानों पर मतों की गिनती अभी चल ही रही है लेकिन सीता साहू ने पटना नगर निगम की महापौर के रूप में वापसी की है।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

‘भाजपा समर्थित साहू’ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मजाबी को 18,529 मतों के अंतर से हराया। अन्य उम्मीदवार चंद्रवंशी ने अंजना गांधी को 5,251 मतों से हराकर उपमहापौर का पद जीता। इस बार महापौर और उपमहापौर के पदों के लिए चुनाव सीधे आम जनता के मतों द्वारा किया गया।

पहले इन पदों पर वार्ड पार्षद के मतों से लोग निर्वाचित होते थे। कई नेताओं के करीब रिश्तेदारों ने चुनाव लड़ा जबकि कई ने सत्तारूढ़ या विपक्षी गठबंधन के समर्थन का दावा किया।

बिहार बीजेपी को लगा बड़ा झटका; प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, JDU में हो सकते हैं शामिल

बिहार बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी राजीव रंजन ने शुक्रवार को पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

बीजेपी का कहना है कि उसने पार्टी लाइन के खिलाफ जाने के लिए राजीब रंजन को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है।

इस्लामपुर (नालंदा) से जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व विधायक रंजन, जिन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी के रूप में जाना जाता है, के जद (यू) में लौटने की संभावना है। इस बीच, राज्य भाजपा ने रंजन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निलंबित कर दिया है।

बिहार BJP के उपाध्यक्ष राजीब रंजन, जिन्होंने हाल ही में सारण जिले में जहरीली शराब पीड़ितों के परिवारों के लिए मुआवजे पर पार्टी लाइन का खंडन किया था, ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

भाजपा ने बिहार इकाई के प्रमुख संजय जायसवाल द्वारा जारी इस आशय का एक पत्र साझा किया, जिसके तुरंत बाद रंजन ने बयान जारी किया कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

रंजन ने 22 दिसंबर को सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मारे गए 45 लोगों के परिवारों को मुआवजे की भाजपा की मांग का विरोध करते हुए उनकी शराब नीति पर नीतीश के साथ एकजुटता व्यक्त की थी. रंजन ने कहा था: “मुआवजे के प्रावधान को बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम, 2016 से हटा दिया जाना चाहिए। मुआवजे की मांग को खारिज करने में सीएम सही हैं।”

जायसवाल को लिखे अपने पत्र में, रंजन ने लिखा: “भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से भटक गई है। उनका ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा महज नारा साबित हो रहा है। पार्टी का ध्यान केवल पटना तक ही सीमित है, नालंदा जैसे जिलों की चर्चा तक नहीं है… पार्टी मुट्ठी भर लोगों के हाथों में रही है और अन्य नेता केवल पार्टी का झंडा ले जाने के लिए बने हैं।”

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

रंजन को जवाब देते हुए जायसवाल ने लिखा, ‘पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर आपने पार्टी अनुशासन का पालन नहीं किया और पार्टी लाइन के खिलाफ बयान जारी किए। आपको आपके पद से मुक्त किया जा रहा है और छह साल के लिए पार्टी से निलंबित किया जा रहा है।”

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ें; स्वास्थ्य विभाग एक्टिव, एयरपोर्ट पर कोरोना जांच का दायरा बढ़ा

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगी है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 22 है। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बिहार के स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में आ गया है।

बढ़ते मामले के बाद पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। पटना एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले यात्रियों पर एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष नजर रख रही है।

गुरुवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 8 नए पॉजिटिव केस पाये गये है। कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों को कुछ दिन स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में रखने के बाद दुबारा जांच की गयी, तो सभी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी।

corona virus

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मवीर कुमार ने बताया कि पिछले मंगलवार को प्रखंड की कोल्हुबार पंचायत के दो और मंझौली पंचायत के तीन लोग कोरोना जांच में संक्रमण पाये गये थे, जिन्हें तुरंत आइसोलेट किया गया था। अब वे सभी स्वस्थ हैं और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

बिहार का गया जिला कोविड हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है। यहां पर इसी सप्ताह 11 विदेशी नागरिकों के बाद अब 5 स्थानीय लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

बिहार के गया में 29, 30 और 31 दिसंबर को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का टीचिंग प्रोग्राम है। दलाई लामा के कार्यक्रम में शिरकत करने 40 देशों से जुट रहे हैं लोग । टीचिंग प्रोग्राम में करीब 50 हजार विदेशी गया पहुंचेंगे।

CBSE Board Exams 2023 Time Table: 10वीं, 12वीं की डेटशीट आउट, परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी

सीबीएसई 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल रिलीज कर दिया है। छात्र CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर पूरा टाइम टेबल चेक कर सकते हैं।

CBSE कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2023 15 फरवरी से 21 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएगी।

CBSE की ओर से जारी डेटशीट के अनुसार 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी एवं 21 मार्च तक चलेगी. वहीं 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल को खत्म होगी। 10वीं, 12वीं दोनों कक्षा के लिए परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी।

CBSE ने कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र 2023 की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा: “आमतौर पर दोनों कक्षाओं में एक छात्र द्वारा पेश किए जाने वाले दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतर दिया गया है।”

बोर्ड ने आगे कहा, “12वीं की डेट शीट तैयार करते समय जेईई मेन सहित प्रतियोगी परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है।”

CBSE Board Exams 2023 Class 10th Time Table

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

CBSE Board Exams 2023 Class 12th Time Table

Bihar Weather Update: बिहार में भारी ठंड, घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

पटना । बिहार में नए साल की शुरुआत भारी ठंड, घने कोहरे और शीतलहर से होने की उम्मीद है। बुधवार को तापमान में एकदम से गिरावट देखी गई। इससे ठंड में भारी बढ़ोतरी हुई।

पटना में अधिकतम तापमान बुधवार को महज 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मंगलवार के मुकाबले 5 डिग्री कम रहा।

fogy weather

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम पारे में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने के आसार हैं।

इसके बाद ठंड में हल्की राहत मिल सकती है। अगले 72 घंटे के बाद न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। यानी कि नए साल की शुरुआत में ठंड कम होने की उम्मीद है।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

पटना में अधिकतम तापमान बुधवार को महज 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मंगलवार के मुकाबले 5 डिग्री कम रहा।इसी तरह वाल्मीकिनगर में 15.2, मोतिहारी में 15.5, सीतामढ़ी में 15.7 और मुजफ्फरपुर में 16.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। जबकि पूर्वी एवं दक्षिणी बिहार के अन्य हिस्सों में दिन का पारा 20 डिग्री से ऊपर ही रहा।

बिहार नगर निकाय चुनाव 2022: दूसरे चरण में 57.17 प्रतिशत मतदान; मतदान के दौरान कई जगह मारपीट, फायरिंग की ख़बर

बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 57.17 प्रतिशत मतदान हुआ। 54.72 पुरुषों ने तो 59.62% महिलाओं ने डाले वोट । पटना में 39.17% वोटिंग, वहीं अररिया जिले में 70.77 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट।

छपरा के मशरक नगर पंचायत के कर्मचारी भवन मतदान केंद्र पर हंगामा होने की खबर है। प्रत्याशी के साथ मारपीट व बूथ कब्जे को लेकर रोड जाम कर दिया। हंगामा को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। वहीं मशरक में ही पूर्व उप प्रमुख को पुलिस ने चुनाव में पैसा बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Bihar Nagar Nikay Chunav

बिहार नगर निकाय चुनाव (Bihar Nagar Nigam Election) के दूसरे चरण में 68 नगर निकाय के लिए वोटिंग हुआ । 17 निगम,2 परिषद और 49 पंचायतों के लिए वोटिंग, 11127 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 को होगी और फिर इसी दिन नतीजे जारी होंगे।

नीतीश कुमार ने सत्ता में बने रहने के लिए शराबबंदी, क्राइम और करप्शन से समझौता कर लिया: सुशील कुमार मोदी

पटना । पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता में बने रहने के लिए शराबबंदी, क्राइम और करप्शन से समझौता कर लिया। उन्हें अपने डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव से पूछना चाहिए कि वे मात्र 23 साल की उम्र में बिना किसी व्यवसाय या नौकरी के वे दिल्ली के 30 करोड़ रुपये वाले मकान के मालिक कैसे बन गए?

  • लालू परिवार के भ्रष्टचार को संरक्षण दे रहे नीतीश कुमार
  • तेजस्वी यादव से पूछें, दिल्ली में करोड़ों का बंगला मात्र 4 लाख में कैसे खरीदा ?
  • नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई को मिले नये सबूत
  • जांच एजेंसी ने पूर्व रेल मंत्री के खिलाफ केस कभी बंद नहीं किया था

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बतायें कि दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कालोनी का डी-1088 नबंर का तीन मंजिला करोड़ों का मकान उन्होंने एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जरिये मात्र 4 लाख रुपये में कैसे हासिल कर लिया ?

श्री मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार न केवल तेजस्वी यादव को संरक्षण दे रहे हैं, बल्कि उन्हें नेतृत्व सौंपने की घोषणा कर चुके हैं। यह भ्रष्टचार से समझौता नहीं तो क्या है?

श्री मोदी ने कहा कि सीबीआई ने रेलवे के दिल्ली और मुम्बई (बांद्रा) प्रोजेक्ट के बदले फर्जी कंपनी के माध्यम से करोड़ों रुपये की प्रापर्टी लालू परिवार को देने के मामले में जांच कभी बंद नहीं की थी।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

उन्होंने कहा कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामलों की जांच के दौरान सीबीआई को डीएलएफ रिश्वत मामले से जुड़े नये तथ्य मिले हैं।

श्री मोदी ने कहा कि जांच एजेंसी नए सबूतों के आधार पर आगे बढ़ रही है। इस पर राजद के छाती पीटने और राजनीतिक रंग देने से कोई असर नहीं पड़ेगा।

बिहार के गया में फिर मिले 5 कोरोना संक्रमित; कुल एक्टिव केस की संख्या 16 हुई

गया । बिहार के गया जिले के डुमरिया प्रखंड में जांच के दौरान 5 कोरोना संक्रंमित मिले हैं। पांचों संक्रमित स्थानीय निवासी हैं। ये इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थें। अब गया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 से बढ़कर 16 हो गई।

सोमवार को बोधगया में 11 कोरोना पॉजेटिव मिले थे। इन यात्रियों के संक्रमित होने की जानकारी RT-PCR टेस्ट से हुई है।

coronainGaya

बिहार के गया में 29, 30 और 31 दिसंबर को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का टीचिंग प्रोग्राम है। दलाई लामा के कार्यक्रम में शिरकत करने 40 देशों से जुट रहे हैं लोग । टीचिंग प्रोग्राम में करीब 50 हजार विदेशी गया पहुंचेंगे।

इस खबर के बारे में और पढ़ें…

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

यह भी पढ़े….