Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

पटना हाईकोर्ट ने राज्य के पश्चिम चम्पारण ज़िला स्थित हारनाटांड स्थित अनुसूचित जनजाति के बालिकाओं के लिए एकमात्र स्कूल की दयनीय अवस्था पर सुनवाई की

पटना हाईकोर्ट ने राज्य के पश्चिम चम्पारण ज़िला स्थित हारनाटांड स्थित अनुसूचित जनजाति के बालिकाओं के लिए एकमात्र स्कूल की दयनीय अवस्था पर सुनवाई की चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने इस जनहित याचिका पर सुनवाई की।कोर्ट ने पूर्व में गठित वकीलों की कमिटी को राज्य के शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिक्षा की समस्याओं पर विचार विमर्श करने का निर्देश दिया।

वकीलों की कमिटी इस सम्बन्ध में अगली सुनवाई में कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।साथ ही हारनाटांड स्थित अनुसूचित जनजाति के लड़कियों के लिए एकमात्र स्कूल के स्थिति के बारे में भी रिपोर्ट अगली सुनवाई में पेश किया जाएगा।

इस सम्बन्ध में आज राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर कोर्ट ने असंतोष जाहिर किया।पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के निदेशक और समाज कल्याण विभाग के निदेशक को स्थिति स्पष्ट करने के लिए तलब किया था।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विकास पंकज ने कोर्ट को बताया कि बिहार में अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं के लिए पश्चिम चम्पारण के हारनाटांड ही एकमात्र स्कूल है।उन्होंने कोर्ट को बताया कि पहले यहाँ पर कक्षा एक से ले कर कक्षा दस तक की पढ़ाई होती थी।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

लेकिन जबसे इस स्कूल का प्रबंधन सरकार के हाथों में गया,इस स्कूल की स्थिति बदतर होती गई।उन्होंने कोर्ट को जानकारी दी कि कक्षा सात और आठ में छात्राओं का एडमिशन बन्द कर दिया गया।साथ ही कक्षा नौ और दस में छात्राओं का एडमिशन पचास फीसदी ही रह गया।

यहाँ पर सौ बिस्तर वाला हॉस्टल छात्राओं के लिए था,जिसे बंद कर दिया गया।इस स्कूल में पर्याप्त संख्या में शिक्षक भी नहीं है।इस कारण छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

कोर्ट ने जानना चाहा कि इतनी बड़ी तादाद में छात्राएं स्कूल जाना क्यों बंद कर दे रही है।पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि जब इस स्कूल के लिए केंद्र सरकार पूरा फंड देती है,तो सारा पैसा स्कूल को क्यों नहीं दिया जाता हैं।

इस मामलें पर अगली सुनवाई 23 जनवरी,2023 को की जाएगी।

नीतीश अभी भी बीजेपी वाली मानसिकता से बाहर नहीं निकल पाये हैं

पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का राजद से निष्कासन तय हो गया है और किसी भी समय इन्हें छह वर्षों के लिए पार्टी से बाहर करने कि घोषणा हो सकती है ।

–नीतीश अभी भी बीजेपी वाली मानसिकता से नहीं निकल पाये हैं बाहर
–प्रशासनिक अधिकारियों को पोस्टिंग में एक बार फिर आया सामने
—तेजस्वी का मिशन 2024 में कार्यकर्ता साथ छोड़ दे तो कोई बड़ी बात नही्
–सुधाकर का पार्टी से निकालना आत्मघाती हो सकता है राजद के लिए
–रघुवंश सिंह का नुकसान समझ नहीं पा रहा हैं तेजस्वी
–तेजस्वी राहुल नहीं है ये उन्हें समझना चाहिए

नीतीश कैम्प की इक्छा है कि सुधाकर सिंंह को पार्टी से निकालने कि घोषणा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के माध्यम से ही करायी जाए इस वजह से जो देरी हो जाए वैसे तेजस्वी ने मन बना लिया है कि सुधाकर सिंह को लालू प्रसाद के बातचीत करने कि स्थिति में आने से पहले निपटा दिया जाए क्यों कि सिंगापुर से जो लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर खबर आ रही है वह संतोषजनक नहीं है।

कल जब छपरा में तेजस्वी कह रहे थे कि सुधाकर सिंह बीजेपी के ऐजेंडे पर काम कर रहे हैं और महागठबंधन का लक्ष्य है मोदी को सत्ता से बेदखल करना और इसमें जो भी बाधक बनेगा उसको बर्दास्त नहीं किया जायेंगा। ठीक उसी समय राजद का एक और विधायक मीडिया से उसी अंदाज में बात कर रहा था जिस अंदाज में सुधाकर सिंह पिछले कई दिनोंं से कह रहा है।ऐसा भी नहीं है कि नीतीश की शैली से सिर्फ राजद के दो चार विधायक ही असहज नहीं है लाखो कार्यकर्ता भी असहज है और यही स्थिति बनी रही तो राजद को बड़ा नुकसान होगा यह अब दिखने लगा है क्योंं कि जिस तरीके की अफरशाही थाना और प्रखंड स्तर पर अभी भी लूट मचा रखा है उससे राजद के विधायक और कार्यकर्ता असहज है।

यही स्थिति बनी रही तो 2024 में राजद मोदी से लड़ने कि स्थिति मे रहेंगा भी या नहीं कहना मुश्किल है क्यों कि राजद के विधायक ही परेशान नहीं है कार्यकर्ता भी परेशान है और हाल के दिनों में अधिकारियों का जिस तरीके से पोस्टिंग किया गया है उसमें अधिकांश अधिकारी भाजपा माइंडसेट का है जिस वजह से राजद का कार्यकर्ता और भी असहज हो गया है क्यों कि ऐसे अधिकारी ईमानदारी से काम करते हैं ऐसा भी नहीं है बल्कि बीजेपी के लाइन के साथ खड़े रहते हैं समस्या यह भी है ।
2015 में भी महागठबंधन जब बना था नीतीश इसी शैली में काम करते रहे जिससे राजद और कमजोर हुआ और उसी का नतीजा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राजद का खाता तक नहीं खुला जो जनता दल और राजद के राजनीतिक सफर में कभी नहीं हुआ था.

ये कहने के लिए है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को ताकत मिलने से प्रशासनिक व्यवस्था धराशाही हो जाती है यह पूरी तौर पर सही नहीं है जबकि इसका असर यह पड़ता है कि स्थानीय प्रशासन पर दबाव रहता है कि गलत ना करे क्यों कि अधिकारी आते रहते हैं जाते रहते हैं लेकिन किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता और नेता को हमेशा वही रहना होता है ऐसे में बहुत ज्यादा दाये बाये करने कि गुनजाइस कम रहती है ।

NitishKumar

लालू के शासन काल को इसी आधार पर बदनाम किया जाता है कि राजद के कार्यकर्ता और नेता के कारण राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गया ।

हां नीतीश के शासन काल में किसी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कुछ भी नहीं तो क्या सरकारी काम के गुनवत्ता में सुधार हो गया ,भ्रष्टाचार कम हो गया ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है अराजक स्थिति है अमीर को नीतीश के शासन काल में लाभ मिल रहा है लेकिन एक भी गरीब को न्याय नहीं मिलता है ।

बिना पैसा लिए थाना हो या फिर प्रखंड हो काम ही नहीं हो सकता है आज कोई भी नेता यह कहने कि स्थिति में नहीं है कि थाना या फिर प्रखंड में कहने वाला नहीं है कि यह गरीब है इससे घूस मत लीजिए।

अगर ऐसा नहीं होगा तो पार्टी 2005 से सरकार में है मुख्यमंत्री उसका है वो पार्टी लगातार कमजोर क्यों होती जा रही है उन्हें आज भी सत्ता में बने रहने के लिए बैसाखी की जरुरत क्यों पड़ रही है कारण ये भी है कि अफसर के सहारे जो सरकार चलाने कि कोशिश हुई उससे पार्टी के साथ साथ लोकतांत्रिक संस्थान भी कमजोर हुआ और धीरे धीरे पूरी प्रशासनिक व्यवस्था एक व्यक्ति पर केन्द्रीत हो कर रह गया जिसका खामियाजा राज्य भुगत रहा है ।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

वैसे रघुवंश सिंह के जाने से गंगा के उस पार वाले इलाके में समाजवादी विचार से जुड़े लोग जो राजद के साथ खड़े थे वो राजद से दूर हुए और उसका नुकसान लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी राजद को भुगतना पड़ा और जगदानंद सिंंह कमजोर हुए तो शहाबाद और मगध के इलाके में जो गैर यादव और मुसलमान राजद से जुड़े हुए हैं राजद से दूर हो जाएगे ये खतरा है ।

नीतीश को सरकार चलाने कि जो जिद्द है वोट यादव और मुसलमान का लीजिएगा और सत्ता में भागादीरी बीजेपी मान्डसेट वाले लोगों को दीजिएगा 2024 तो छोड़िए 2023 का बजट वाला सत्र चलाना मुश्किल हो जाएगा यह दिखने लगा है ।

– संतोष सिंह के कलम से

पटना हाईकोर्ट ने राज्य के बारह शहरों सहित तीन शहरों का वायु प्रदूषित व जहरीली होने की जानकारी देने के मामलें मे राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जबाब तलब किया

पटना हाईकोर्ट ने राज्य के बारह शहरों सहित तीन शहरों का वायु प्रदूषित व जहरीली होने की जानकारी देने के मामलें मे राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जबाब तलब किया है।चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने इस मामलें पर स्वयम संज्ञान लेते हुए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को तीन सप्ताह के भीतर विस्तृत हलफनामा दायर करने का आदेश दिया।

कोर्ट की ओर से नियुक्त कोर्ट मित्र अधिवक्ता शम्भू शरण सिंह ने कोर्ट को बताया कि राज्य के बारह शहरों का वायु प्रदूषण रेखा मानक के काफी ऊपर है।वही तीन शहरों में सबसे ज्यादा जहरीली और प्रदूषित वातावरण छपरा,बेगूसराय तथा राजगीर का हैं।

Patnahighcourt

उनका कहना था कि प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने कोर्ट में अपना जबाबी हलफनामा दायर कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत हलफनामा दाखिल करने की बात कही थी।लेकिन अब तक विस्तृत हलफनामा दाखिल नहीं किया गया है।कोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रण परिषद को वायु प्रदूषण के बारे में विस्तृत हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया।

इस मामलें पर अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद की जाएगी।

RJD के लिए बोझ बने नीतीश, सुधाकर सहित कई विधायकों में रोष: सुशील कुमार मोदी

पटना । पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वोट दिलाने की क्षमता खोकर अब राजद के लिए बोझ बन चुके हैं। पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह तो मुखर हैं, लेकिन उनकी पार्टी के अधिकतर विधायकों में नाराजगी है। विद्रोह की स्थिति है।

सीएम के विरुद्ध बोलने वालों को चेतावनी देना सिर्फ दिखावा

जो व्यक्ति सहयोगी दल के लिए बोझ, उसे पीएम- प्रत्याशी बता रहे ललन सिंह

श्री मोदी ने कहा कि सुधाकर सिंह सीएम के लिए लगातार ” शिखंडी, नाइट वॉचमैन, तानाशाह ” जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई करने के बजाय उन्हें केवल चेतावनी दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह के विरुद्ध कार्रवाई करने में तेजस्वी यादव सक्षम हैं और यह कोई ऐसा काम भी नहीं कि खरमास बीतने की प्रतीक्षा की जाए।

Sushil_Modi

श्री मोदी ने कहा कि राजद नेतृत्व एकतरफ नीतीश कुमार का अपमान करा रहा है, तो दूसरी तरफ ऐसा करने वालों को सिर्फ दिखावे के लिए कार्रवाई करने की धमकी दे रहा है। सब-कुछ सोची-समझी रणनीति है।

उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह को नोटिस तक नहीं दिया गया, इसलिए अब दूसरे विधायक भी मुख्यमंत्री के विरुद्ध बयान देने लगे।

श्री मोदी ने कहा कि जिस नीतीश कुमार को बिहार में जदयू का प्रमुख सहयोगी दल बोझ मानकर उनसे मुक्ति पाना चाहता है, उसे आत्ममुग्ध जदयू अध्यक्ष ललन सिंह प्रधानमंत्री-पद का दावेदार बता रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस नीतीश कुमार के बूते जदयू विधानसभा की 45 सीट जीत नहीं सकता और 2014 में जो दल लोकसभा की केवल 2 सीट जीत सका था, उसे प्रधानमंत्री बनाने का सपना दिखाया जा रहा है।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

श्री मोदी ने कहा कि केजरीवाल, ममता बनर्जी सहित कई मुख्यमंत्री अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में सीमित राजनीतिक सफलता के मानकों पर प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार से ज्यादा बड़े दावेदार हैं, लेकिन ये सभी किसी और को पीएम-प्रत्याशी स्वीकार करने को राजी भी नहीं ।

पटना हाइकोर्ट ने बेली रोड स्थित एल एन मिश्र इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड सोशल चेंज, पटना के भवन को स्थानांतरित करने से सम्बंधित लोकहित याचिका पर सुनवाई की

पटना हाइकोर्ट ने बेली रोड स्थित एल एन मिश्र इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड सोशल चेंज, पटना के भवन को स्थानांतरित करने से सम्बंधित लोकहित याचिका पर सुनवाई की । चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ के समक्ष याचिकाकर्ता की ओर से वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने बताया कि मौजूदा परिस्थितों के मद्देनजर हाईकोर्ट कैंपस का विस्तार ज़रूरी हो गया है।

उन्होंने कहा कि इसलिए एलएन मिश्र इंस्टीट्यूट को अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि वकीलों, उनके स्टाफ और हाईकोर्ट में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या काफी बढ़ी है। राज्य सरकार का कर्तव्य है कि वह न्यायपालिका के विस्तार से संबंधित उचित कदम उठाये ।

गौरतलब है कि एलएन मिश्रा इंस्टीट्यूट के अधिवक्ता आरके शुक्ला ने याचिका का कड़ा विरोध करते हुए कहा था।उन्होंने कहा कि इससे एलएन मिश्र इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहे छात्रों का भविष्य प्रभावित होगा ।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

उन्होंने कोर्ट को बताया था कि जो पूर्वी सीमा पर मूल रूप से हाईकोर्ट को भूमि आवंटित की गई थी, राज्य सरकार ने उस पर एमएलए और सरकारी अधिकारियों के फ्लैट निर्माण कर लिया है। ऐसे में इंस्टीट्यूट को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना एक मुश्किल फ़ैसला है।

इस इंस्टिट्यूट के पदेन अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री हैं। उनके समक्ष इस पूरे मामले को रखना जरूरी है ताकि कोई फ़ैसला लिया जा सके ।

मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया कि राज्य को अपना पक्ष रखने के लिए फिलहाल 2 सप्ताह का समय दिया जाना चाहिए । इस मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी ।

पटना हाइकोर्ट ने सीतामढी ज़िला के आर्थिक रूप से कमज़ोर और शारीरिक अपंगता लड़कियों की जांच रिपोर्ट कल तक एम्स,पटना को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया

पटना हाइकोर्ट ने सीतामढी ज़िला के आर्थिक रूप से कमज़ोर और शारीरिक अपंगता लड़कियों की जांच रिपोर्ट कल तक एम्स,पटना को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने स्वयं संज्ञान लेते हुए इन दिव्यांग लड़कियों की अपंगता की जांच के लिए एम्स,पटना को भेजा।

गौरतलब है कि सीतामढी के ज़िला व सत्र न्यायाधीश ने इनके सम्बन्ध में पटना हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखा था।इसमें ये बताया गया कि दो लड़कियों को हड्डी रोग की समस्या है,जबकि एक लड़की नेत्र की समस्या से ग्रस्त है।इनके आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण इनके माता पिता इनका ईलाज नही करवा पा रहे थे।इनके ईलाज में अस्पताल और ईलाज का खर्च काफी होता है, जो कि इनके वश में नहीं था।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

कोर्ट ने इनके ईलाज के क्रम में जांच के लिए पटना के एम्स अस्पताल भेजा।एम्स के अधिवक्ता विनय कुमार पाण्डेय ने कोर्ट को बताया कि एम्स अस्पताल में जांच का कार्य हो गया है।कल तक एम्स अस्पताल से रिपोर्ट मिल जाने की संभावना है।

इस मामलें की सुनवाई के क्रम में कोर्ट ने एम्स अस्पताल, पटना व राज्य सरकार समाज कल्याण विभाग को पार्टी बनाने का आदेश दिया।इस मामलें पर 10 जनवरी,2023 को फिर सुनवाई होगी।

SC ने बिहार के छपरा जहरीली शराब कांड मामले की सुनवाई से किया इनकार, याचिकाकर्ता को HC का रुख करने को कहा

दिल्ली/पटना । बिहार में दिसंबर 2022 में हुई जहरीली शराब से मौत के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश(CJI) डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता से पूछा कि आप इस मामले को लेकर हाईकोर्ट क्यों नहीं जाते?

CJI ने कहा कि आपने अपनी याचिका में जो भी 3 मांगें की है, उन सभी मांगों पर हाईकोर्ट के पास समुचित अधिकार है कि वहीं पर सुनवाई कर सकता है। 

आपको बता दे की याचिकाकर्ता द्वारा बिहार के छपरा में हुई जहरीली शराब से मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मामले की SIT से जांच की मांग और पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई थी। 

Supreme Court
#SupremeCourt

इसके अलावा देशभर में अवैध शराब के निमाण, व्यापार और बिक्री को काबू करने को लेकर नेशनल एक्शन प्लान बनाने की भी मांग की गई थी। 

बिहार में जहरीली शराब के कारण दिसंबर में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।  इस मामले ने जमकर तूल पकड़ा और विपक्ष ने बिहार सरकार को निशाना बनाया था।  इसके बाद मामला Supreme Court में सुनवाई के लिए पहुंचा तो कोर्ट ने 9 जनवरी के लिए तारीख दी थी। 

Latest Breaking News of Bihar 09 जनवरी, 2023: घने कोहरे के कारण ट्रेनों और विमानों का संचालन बाधित, कई विमान 4 घंटे तक लेट

Live News of Bihar – इस समय की बड़ी खबरें

  • दिल्ली/पटना: SC ने बिहार के छपरा जहरीली शराब कांड मामले की सुनवाई से किया इनकार, याचिकाकर्ता को HC का रुख करने को कहा ।
  • आरा: घूस लेते पदाधिकारी को निगरानी टीम ने रंगे हाथों दबोचा ।
  • पटना: दिल्ली से पटना जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में हंगामा। रविवार की रात दिल्ली से पटना जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 में तीन नशे में धुत यात्रियों ने अपने सह-यात्रियों से छेड़छाड़ की, हंगामा किया और फ्लाइट कैप्टन के साथ मारपीट की।
  • वैशाली: बिहार के वैशाली में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए बयान पर फंसे CM नीतीश कुमार । BJP बोली- बिहार की छवि खराब कर रहे।
  • Bihar Board Class 10th Exams: बिहार बोर्ड ने 10वीं कक्षा का किया एडमिट कार्ड जारी । 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 19 जनवरी से 21 जनवरी के बीच आयोजित होंगी । बिहार बोर्ड की ओर से हाईस्कूल की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी से 15 जनवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे ।
  • सारण: CM नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज सारण में । विकास कार्यों का सीएम लेंगे जायजा, लोगों से करेंगे मुलाकात
  • बिहार में वंदेभारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव । तीसरी बार हुआ पथराव , बिहार के बारसोई इलाके में हुआ पथराव ।
  • गोपालगंज: शहीद कमांडो को श्रद्धांजलि देने जुटे हजारों लोग । ‘भारत माता की जय’ के नारे लगे, सैन्य सम्मान के साथ शहीद दीपक को अंतिम विदाई।
  • बिहार में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर से लोगों का हाल बेहाल; स्कूल 14 जनवरी तक बंद ।
  • बेतिया: SSB की बस हादसा का शिकार हो गयी । घायल SSB जवानों को स्थानीय लोगों के मदद से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया ।
  • नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा जातिगत जनगणना को लेकर नीतीश कुमार पर बरसे । क्या बिहार में फिर से जातीय उन्माद फैलाना चाहते हैं नीतीश कुमार?
  • पटना: बांकीपुर क्लब में GST की छापेमारी । क्लब के सदस्यों पर करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप लगा है।
  • सीतामढ़ी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यात्रा के दौरान एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया ।
  • चलती ट्रेन में TTE की गुंडागर्दी, सफर कर रहे यात्री की जमकर पिटाई की। यात्री को पीटने के आरोप में दो टीटीई निलंबित।
  • बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण का पहला चरण आज से शुरू, जाने क्या-क्या होगा सर्वे में..
  • बिहार सरकार शिक्षकों के बकाया वेतन के लिए 3350 करोड़ रुपये किये जारी । इससे 2.64 लाख से ज्यादा शिक्षकों को बकाया सैलरी मिलेगी ।
  • नीतीश कुमार सरकार का बड़ा फैसला CID को सौंपी जहरीली शराब मामले की जांच दोनों जहरीली शराब कांड की जांच करेगी CID ।
  • पटना: BPSC ने 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की आवेदन तिथि विलंब शुल्क के साथ 10 जनवरी तक बढ़ा दी है।
News of Bihar

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

पटना हाईकोर्ट ने मुज़फ़्फ़रपुर के सरैया थाना चर्चित हत्याकांड में मृतक के परिजन द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सरैया के डीएसपी और सम्बंधित अनुसंधानकर्ता को अगली सुनवाई में तलब किया

पटना हाई कोर्ट ने मुज़फ़्फ़रपुर के सरैया थाना चर्चित हत्याकांड में मृतक निर्भया कुमारी (काल्पनिक नाम) के परिजन द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सरैया के डीएसपी और सम्बंधित अनुसंधानकर्ता को अगली सुनवाई में तलब किया है।जस्टिस चन्द्रशेखर झा ने पुलिस द्वारा बलात्कारियों को केस से बरी करने के विरुद्ध दायर याचिका पर सुनवाई की।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ओम प्रकाश कुमार ने कोर्ट से आग्रह किया गया है कि केस में नामजद अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही केस को किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाया जाए। इस केस में काम नही कर रहे पुलिस पदाधिकारियों पर विभागीय कार्यवाही भी चलाया जाए।

पिछले सुनवाई के दौरान मुज़फ़्फ़रपुर SSP ने शपथ पत्र दायर कर बताया कि इस केस में सिर्फ एक व्यक्ति ही संलिप्तता जांच में सामने आई है ।इसलिए बाकी अभियुक्तों को गिरफ्तार नही किया गया।

आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि जो शपथ पत्र एसएसपी ने दायर किया है, उसे देखने से प्रतीत होता है कि पुलिस अन्य अभियुक्तों को बचा रही है।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए इस केस के DSP और अनुसंधान कर्ता को अगली सुनवाई में कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।

अधिवक्ता ओम प्रकाश ने बताया कि दिनांक 26 अप्रैल 2022 को याचिकाकर्ता की पुत्री अपने घर से बाहर गयी थी ,लेकिन वह वापस नही लौटी।

जिसके बाद परिजन वालों ने अपनी पुत्री को जा खोजबीन किया, परन्तु वह नही मिली। उसी दिन रात्रि 12.47 बजे एक कॉल आया, जिसमे याचिकाकर्ता की पुत्री की आवाज सुनाई दी।वह दर्द से कराह रही थी।इसके बाद फोन कट गया और पुनः प्रयास करने पर मोबाइल बंद मिला।

अगले दिन सुबह में ग्रामीण ने बताया कि याचिकाकर्ता की पुत्री की बॉडी पोखर में पड़ी हुई है। इसके बाद परिजन घटना स्थल पर जाने के क्रम में देखे की गांव के ही मो0 वसीम खान के द्वारा याचिकाकर्ता की पुत्री को बोलेरो कार से लेकर कहीं जा रहा था।

वह बोलेरो मोहम्मद वसीम के घर पर जाकर रुकती है और फिर मोहम्मद वसीम के परिवार वाले गाड़ी में बैठते है। वे लोग वैष्णवी हॉस्पिटल, मुज़फ़्फ़रपुर याचिकाकर्ता की पुत्री को लेकर जाते हैं, जहाँ याचिकाकर्ता की पुत्री के परिजन भी पहुचते हैं ।

अपनी पुत्री से बात करते हैं, तो याचिकाकर्ता की पुत्री द्वारा बताया जाता है कि लगभग 8 लोग द्वारा बलात्कार किया गया और जहर पिलाया गया। इसमें उसने चार लोगों का नाम भी लिया था, जिसमे से एक व्यक्ति मोहम्मद वसीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

लेकिन अभी भी तीन नामजद अभियुक्त पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।इस मामलें पर पुनः दस दिनों बाद सुनवाई की जाएगी।

Bihar Board Class 10th Exams: बिहार बोर्ड ने 10वीं कक्षा का किया एडमिट कार्ड जारी

पटना । बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज 10वीं कक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया है । 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 19 जनवरी से 21 जनवरी के बीच आयोजित होंगी । बिहार बोर्ड की ओर से हाईस्कूल की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी से 15 जनवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे ।

बिहार बोर्ड के अधीन संचालित स्कूलों के प्रिंसिपल आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com से हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में इस बार शामिल होने वाले पंजीकृत स्टूडेंट का एडमिट कार्ड यानी हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं ।

Bihar Board Class 10th Exam full details of exam: बिहार स्कूल बोर्ड की ओर से हाईस्कूल का एनुअल एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया जाना है। बोर्ड परीक्षा के शुरू होने वाले दिन पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा के आखिरी दिन मॉर्निंग शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और इवनिंग शिफ्ट दोपहर 1:45 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी।

बिहार के वैशाली में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए बयान पर फंसे CM नीतीश कुमार

वैशाली । वैशाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शनिवार को नीतीश कुमार ने कहा – ‘बिहार में जनसंख्या नियंत्रण में नहीं आएगी क्योंकि पुरुष जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं’ ।

BJP बोली- बिहार की छवि खराब कर रहे।

 वैशाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शनिवार को नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण में नहीं आएगी क्योंकि पुरुष जिम्मेदारी नहीं लेते हैं जबकि महिलाएं अशिक्षित रहती हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि ‘महिलाएं पढ़ लेंगी तभी प्रजनन दर घटेगा।

भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को इस बयान के लिए फटकार लगाई है और कहा कि नीतीश ने बिहार की छवि को धुमिल किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने के रूप में सार्वजनिक रूप से अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।

सम्राट चौधरी ने ट्वीट किया “मुख्यमंत्री श्री कुशासन कुमार जी ने जिन अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया वह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। ऐसे शब्दों का प्रयोग कर वह मुख्यमंत्री पद की गरिमा को कलंकित कर रहे हैं।”

बिहार में हाड़ कंपाने वाली सर्दी से लोग हुए बेहाल, घने कोहरे और शीतलहर से लोगों का हाल बेहाल; स्कूल 14 जनवरी तक बंद किये गए

बिहार में सर्दी का कहर निरंतर बढ़ता जा रहा है। हाड़ कंपाने वाली सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालात यह है कि ठंड से बचने के लिए लोग घरों से निकलने से गुरेज ही कर रहे हैं।  हालत यह रही कि बर्फीली हवाओं से हाथ-पांव सुन्न हो रहे हैं। लोग जगह-जगह अलाव तापकर राहत पाने की कोशिश करते रहे।

पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी और पछुआ के साथ उत्तर पछुआ हवा के प्रवाह की वजह से ठंड में कमी नहीं हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 72 घंटे तक बिहार में ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है और न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम रहेगा। प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान अभी 7 से 9 डिग्री के बीच बना हुआ है और हाड़ मांस कपा देने वाली ठंड से लोगों का हाल बेहाल है।

ठंड को देखते हुए  जिलाधिकारी पटना चंद्रशेखर सिंह ने फिर से 14 जनवरी तक जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक दसवीं क्लास तक की पढ़ाई पर अभी प्रतिबंध लगा रहेगा और 16 जनवरी से सभी स्कूल खोले जाएंगे।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

घने कोहरे के कारण पटना में ट्रेनों और विमानों का संचालन बाधित; कई रद्द, कई देरी से चल रहे हैं। दिल्ली समेत उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनें अधिक देर से आईं। यात्री परिजनों के साथ नया साल नहीं मना सके। दिल्ली समेत उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनें अधिक देर से आईं।

बिहार में कोहरे-धुंध से फ्लाइट्स देरी से चल रही है । घने कोहरे और विजिबिलिटी कम होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ है ।

Latest Breaking News of Bihar 08 जनवरी, 2023: बिहार के जहरीली शराब कांड की SIT जांच वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल 9 जनवरी, 2023 को सुनवाई होगी

Live News of Bihar – इस समय की बड़ी खबरें

  • गोपालगंज: गन्ना लदे दो ट्रैक्टरों के बीच जोरदार टक्कर । हादसे में एक ड्राइवर की हुई मौत ।
  • वैशाली: बिहार के वैशाली में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए बयान पर फंसे CM नीतीश कुमार । BJP बोली- बिहार की छवि खराब कर रहे।
  • Bihar Board Class 10th Exams: बिहार बोर्ड ने 10वीं कक्षा का किया एडमिट कार्ड जारी । 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 19 जनवरी से 21 जनवरी के बीच आयोजित होंगी । बिहार बोर्ड की ओर से हाईस्कूल की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी से 15 जनवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे ।
  • बिहार के जहरीली शराब कांड की SIT जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 9 जनवरी, 2023 को सुनवाई करेगा ।
  • पटना: गोली मारकर युवक की हत्या, युवक की मौत के बाद आक्रोशितों ने नेशनल हाइवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
  • मुजफ्फरपुर: शार्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग । बड़ी मशक्कत से आग पर किया गया काबू ।
  • गोपालगंज: शहीद कमांडो को श्रद्धांजलि देने जुटे हजारों लोग । ‘भारत माता की जय’ के नारे लगे, सैन्य सम्मान के साथ शहीद दीपक को अंतिम विदाई।
  • बिहार में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर से लोगों का हाल बेहाल; स्कूल 14 जनवरी तक बंद ।
  • बेतिया: SSB की बस हादसा का शिकार हो गयी । घायल SSB जवानों को स्थानीय लोगों के मदद से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया ।
  • नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा जातिगत जनगणना को लेकर नीतीश कुमार पर बरसे । क्या बिहार में फिर से जातीय उन्माद फैलाना चाहते हैं नीतीश कुमार?
  • पटना: बांकीपुर क्लब में GST की छापेमारी । क्लब के सदस्यों पर करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप लगा है।
  • सीतामढ़ी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यात्रा के दौरान एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया ।
  • चलती ट्रेन में TTE की गुंडागर्दी, सफर कर रहे यात्री की जमकर पिटाई की। यात्री को पीटने के आरोप में दो टीटीई निलंबित।
  • बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण का पहला चरण आज से शुरू, जाने क्या-क्या होगा सर्वे में..
  • बिहार सरकार शिक्षकों के बकाया वेतन के लिए 3350 करोड़ रुपये किये जारी । इससे 2.64 लाख से ज्यादा शिक्षकों को बकाया सैलरी मिलेगी ।
  • नीतीश कुमार सरकार का बड़ा फैसला CID को सौंपी जहरीली शराब मामले की जांच दोनों जहरीली शराब कांड की जांच करेगी CID ।
  • पटना: BPSC ने 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की आवेदन तिथि विलंब शुल्क के साथ 10 जनवरी तक बढ़ा दी है।
News of Bihar

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

जातीय जनगणना का फैसला NDA सरकार का, महागठबंधन का नहीं: सुशील कुमार मोदी

पटना । पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा हमेशा जातीय जनगणना के पक्ष में रही और 2 जून 2022 को बिहार में जातीय जनगणना कराने का कैबिनेट का फैसला भी उस सरकार का था, जिसमें दो उपमुख्यमंत्री भाजपा के थे। महागठबंधन को इसका श्रेय लूटने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

  • तेजस्वी यादव बतायें कि इसे लागू करने में 7 महीने देर क्यों हुई?
  • बिहार विधानमंडल, संसद और पीएम से मिलने वाले प्रतिनिधित्वमंडल तक में भाजपा ने किया जातीय जनगणना का किया समर्थन

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा ने विधान सभा और विधान परिषद में जातीय जनगणना का समर्थन किया। हमारी पार्टी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में भी शामिल थी। ये सारी बातें ऑन रिकार्ड हैं।

उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना कराने का फैसला जिस एनडीए सरकार ने किया, उसमें तेजस्वी प्रसाद यादव डिप्टी सीएम नहीं थे।

sushilModi

श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2011 में जब सामाजिक, आर्थिक और जातीय आधार पर जनगणना कराने पर संसद में चर्चा हुई, तब भी भाजपा ने इस मांग का समर्थन किया था।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना के बाद बिहार तीसरा राज्य है, जहां भाजपा के समर्थन से जातीय जनगणना शुरू हो रही है।

श्री मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बतायें कि जब जातीय जनगणना शुरू कराने देने का फैसला जून 2022 में हुआ था, तब यह काम सात महीने देर से जनवरी 2023 में क्यों शुरू कराया जा रहा है? श्रेय लेने वालों को इसका जवाब देना चाहिए ।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में अतिपिछड़ों को आरक्षण देने के लिए गठित विशेष आयोग की रिपोर्ट अब तक सार्वजानिक नहीं की गई। क्या सरकार गारंटी देगी कि जातीय जनगणना की रिपोर्ट सार्वजानिक की जाएगी ?

श्री सुशील मोदी ने कहा कि जातीय जनगणना में लोगों से क्या-क्या सवाल पूछे जाएँगे और गणना की प्रकिया क्या होगी, इसकी जानकारी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को देने के लिए सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।

Latest Breaking News of Bihar 07 जनवरी, 2023: बिहार में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर से लोगों का हाल बेहाल; स्कूल 14 जनवरी तक बंद

Live News of Bihar – इस समय की बड़ी खबरें

  • नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा जातिगत जनगणना को लेकर नीतीश कुमार पर बरसे । क्या बिहार में फिर से जातीय उन्माद फैलाना चाहते हैं नीतीश कुमार?
  • गोपालगंज: शहीद कमांडो को श्रद्धांजलि देने जुटे हजारों लोग । ‘भारत माता की जय’ के नारे लगे, सैन्य सम्मान के साथ शहीद दीपक को अंतिम विदाई ।
  • हार में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर से लोगों का हाल बेहाल; स्कूल 14 जनवरी तक बंद
  • बेतिया: SSB की बस हादसा का शिकार हो गयी । घायल SSB जवानों को स्थानीय लोगों के मदद से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया ।
  • पटना: बांकीपुर क्लब में GST की छापेमारी । क्लब के सदस्यों पर करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप लगा है।
  • सीतामढ़ी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यात्रा के दौरान एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया ।
  • चलती ट्रेन में TTE की गुंडागर्दी, सफर कर रहे यात्री की जमकर पिटाई की। यात्री को पीटने के आरोप में दो टीटीई निलंबित।
  • बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण का पहला चरण आज से शुरू, जाने क्या-क्या होगा सर्वे में..
  • बिहार सरकार शिक्षकों के बकाया वेतन के लिए 3350 करोड़ रुपये किये जारी । इससे 2.64 लाख से ज्यादा शिक्षकों को बकाया सैलरी मिलेगी ।
  • नीतीश कुमार की समाधान यात्रा शुरु । पहला चरण 29 जनवरी तक चलेगा, इसमें 18 जिलों को कवर किया जाएगा।
  • सीतामढ़ी:शराब माफिया और SSB के बीच हुई गोलीबारी । करीब 1 दर्जन से अधिक राउंड दोनों तरफ से चली गोली । एक गाड़ी पर अवैध शराब पुलिस ने किया बरामद, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी।
News of Bihar
  • नीतीश कुमार सरकार का बड़ा फैसला CID को सौंपी जहरीली शराब मामले की जांच दोनों जहरीली शराब कांड की जांच करेगी CID ।
  • बिहार के जहरीली शराब कांड की SIT जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 9 जनवरी, 2023 को सुनवाई करेगा ।
  • पटना: BPSC ने 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की आवेदन तिथि विलंब शुल्क के साथ 10 जनवरी तक बढ़ा दी है।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

Bihar Caste-based Survey: बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण 7 जनवरी 2023 से शुरू, सर्वेक्षण 31 मई को समाप्त होगा

बिहार सरकार शनिवार, 7 जनवरी 2023 से राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण शुरू करने जा रही है। बिहार सरकार मोबाइल फोन ऐप के जरिए हर परिवार का डेटा डिजिटली इकट्ठा करने की योजना बना रही है। राज्य में यह सर्वे करवाने की जिम्मेदारी सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) को सौंपी गई है। यह जनगणना दो चरणों में होगी।

पहला चरण 7 जनवरी 2023 से शुरू होगी, जो 21 जनवरी को समाप्त होगा। पहले चरण में बिहार में सभी घरों की संख्या की गणना की जाएगी और इसे दर्ज किया जाएगा। जबकि दूसरे चरण के सर्वेक्षण में जो 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होना है, घरों में रहने वाले लोगों, उनकी जाति, उप-जातियों, सामाजिक-आर्थिक स्थिति आदि को एकत्र किया जाएगा। सर्वेक्षण 31 मई, 2023 को समाप्त होगा।

शुक्रवार को अपनी समाधान यात्रा के दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवहर में कहा कि “सर्वेक्षण राज्य में जातियों और समुदायों पर एक विस्तृत रिकॉर्ड होगा। यह उनके विकास में मदद करेगा”।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “सभी सर्वेक्षणकर्ताओं को पहले सूचना, डेटा आदि एकत्र करने का प्रशिक्षण दिया गया है।”

सर्वेक्षण ऐसा किया जाएगा जिससे सरकार को पूरी जानकारी हो ताकि विकास के लिए और क्या-क्या किया जाना चाहिए यह पता चले. कोई जाति की जगह उप जाति बता देता है। उप जाति लिखा जाना ठीक नहीं है।

Bihar Caste-based Survey सर्वेक्षण के पहले चरण में, 5.24 लाख सर्वेक्षक, ज्यादातर शिक्षक, कृषि समन्वयक, रोज़गार सेवक, विकास मित्र, मनरेगा कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, सभी 38 जिलों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 2.58 करोड़ घरों की गणना करेंगे। सर्वेक्षण में राज्य में 12.70 करोड़ की अनुमानित आबादी को शामिल किया जाएगा। इसके बाद सारी जानकारी एक पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

Bihar Caste-based Survey सर्वेक्षण के दूसरे चरण में, सर्वेक्षणकर्ता प्रत्येक घर का दौरा करेंगे और परिवार के सदस्यों की जाति, उनकी सामाजिक-आर्थिक प्रोफ़ाइल, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी एकत्र करेंगे। सर्वेक्षण फॉर्म में 26 कॉलम होंगे।

CM नीतीश कुमार ने कहा, “उन परिवार के सदस्यों की भी जानकारी ली जाएगी जो राज्य के बाहर रह रहे हैं। यह राज्य में जाति और समुदायों के प्रोफाइल पर एक विस्तृत सर्वेक्षण होगा और इससे उनके विकास में मदद मिलेगी,” ।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

उन्होंने कहा, पूरा का पूरा ऐसा सर्वेक्षण हो रहा है कि सरकार को जानकारी होगी एक-एक चीज की ताकि सरकार को पता चले कि और क्या-क्या हो सकता है । हम लोग केंद्र को तो इसकी जानकारी देंगे ही कि क्या स्थिति है। 

बिहार में चलती ट्रेन में TTE की गुंडागर्दी, सफर कर रहे यात्री की जमकर पिटाई की

समस्तीपुर/मुजफ्फरपुर । बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर के ढोली स्टेशन के पास पवन एक्सप्रेस में दो टीटीई ने बेटिकट यात्रा कर रहे एक सवारी की लात घूसों से पिटाई की। पहले दोनों में गाली-गलौज हुई। इसके बाद टीटीई ने पिटाई शुरू कर दी। टीटी ने यात्री को सीट से खीचकर नीचे पटक दिया और बेरहमी से उसकी पिटाई की। यात्री को पीटने के आरोप में दो टीटीई निलंबित।

TTE द्वारा यात्री की पिटाई का एक पैसेंजर ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. TTE ने यात्री को ट्रेन की सीट से खींचकर मारा. इस दौरान यात्री चिल्लाता रहा, छोड़ देने की गुहार लगाता रहा. टीटीई यात्री को उपर वाली सीट से खीचकर नीचे गिराने के बाद उसकी छाती पर चढ़ गया. दोनों ने मिलकर उसकी तब तक पिटाई की जब तक वह बेहोश नहीं हो गया।

यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. इधर वीडियो सामने आने के बाद रेलवे ने कार्रवाई की है और टीटीई गौतम कुमार पांडेय और नरेश कुमार को निलंबित कर दिया है।

नीतीश की यात्रा के समय चम्पारण में युवाओं को नजरबंद रखना शर्मनाक: सुशील मोदी

पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सचिवालय सहायक पद के परीक्षार्थियों और शिक्षक अभ्यर्थियों में व्याप्त रोष के डर से नीतीश कुमार की यात्रा के दौरान चम्पारण में सैंकड़ों युवाओं को हाउस-अरेस्ट रखा गया। क्या युवाओं को घरों में नजरबंद करना समस्या का समाधान है?

  • ललन सिंह का बयान युवाओं के प्रति संवेदनहीनता का सूचक
  • बार-बार पेपर लीक रोकने के लिए आनलाइन परीक्षाएँ ली जाएं

श्री मोदी ने कहा कि राजधानी में परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जायज ठहरा रहे हैं और घटना के 48 घंटे बाद मुख्यमंत्री और गृह विभाग के मंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि उन्हें लाठीचार्ज की जानकारी ही नहीं।

सचिवालय सहायक परीक्षार्थियों की मांग को प्रतिष्ठा का प्रश्न न बनाये सरकार

सीएम को पटना में लाठीचार्ज की जानकारी न होना चिंता की बात

उन्होंने कहा कि ललन सिंह का ऐसा बयान संवेदनहीनता का सूचक है और मुख्यमंत्री को घटना की जानकारी न होना चिंता की बात है।

nitish sushil modi

श्री मोदी ने कहा कि लाठीचार्ज पर या तो मुख्यमंत्री अनभिज्ञता का नाटक कर रहे हैं या अफसर उन्हें गुमराह कर रहे हैं। ये दोनों बातें चिंताजनक हैं।

उन्होंने कहा कि पहले बीपीएससी का पर्चा लीक हुआ और आठ साल बाद जब सचिवालय सहायक पद के लिए परीक्षा हुई, तो इसके भी प्रश्नपत्र सार्वजानिक हो गए। इससे 9 लाख परीक्षार्थियों में असंतोष होना स्वाभाविक है। उनकी उम्र बढ़ रही है।

श्री मोदी ने कहा कि बिहार में बार-बार पर्चे क्यों लीक हो रहे हैं? परीक्षार्थी अब यदि पूरी परीक्षा रद करने की मांग कर रहे हैं, तो सरकार इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न क्यों बना रही है?

उन्होंने कहा कि रेलवे की परीक्षा में डेढ़ करोड़ परीक्षार्थी बैठते हैं, लेकिन न कभी पर्चा लीक हुआ, न धांधली की शिकायत मिली।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

श्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार को बडे पैमाने पर नौकरी-नियुक्ति की सभी परीक्षाएं कम्पयूट-आधारित या ऑनलाइन करानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार फूलप्रूफ परीक्षाओं के लिए केंद्र सरकार की तरह टीसीएस जैसी साफ्टवेयर कंपनियों की सेवाएँ ले सकती है, लेकिन मुख्यमंत्री की रुचि किसी समस्या का समाधान करने में नहीं, “समाधान यात्रा” की राजनीति करने में है।

Bihar Weather News: बिहार में कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल; पूरे राज्य में घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप

पटना । ठंड ने अपने पुराने सभी रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया है। स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग घरों में ही रहने को विवश हैं। ठिठुरन के साथ कनकनी बढ़ गयी है । ठंड बढ़ने के साथ ही घने कोहरे के चलते दिन में भी अंधेरा छाया रहता है। गुरुवार को ठंड ने नया कीर्तिमान बनाया। पिछले 64 सालों में इतनी ठंड कभी नहीं रही। अधिकतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस तिथि को अब तक का सबसे कम तापमान है।

Bihar Weather Forecast: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिनों तक घने कोहरे की चादर में प्रदेश लिपटा रहेगा वही अधिकतम तापमान में सामान्य से पांच से आठ डिग्री गिरावट के साथ उत्तर पूर्व भागों को छोड़कर राजधानी समेत प्रदेश के 32 जिलों में दो दिनों तक कोल्ड डे यानी सर्द दिन बने रहने की संभावना है।

गुरुवार को 7.0 डिग्री सेल्सियस के साथ फारबिसगंज सबसे ठंडा रहा। प्रदेश के पूर्णिया, सबौर, मोतिहारी व डेहरी में गुरुवार को कोल्ड डे यानी सर्द दिन रहा।

foggy-weather

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। 7 जनवरी से राज्य में पारा और गिरने की संभावना है। ऐसे में पूरे राज्य में शीतलहर जैसे हालात होने वाले हैं। गया 6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ अभी बिहार में सबसे ठंडी जगह है।

घने कोहरे के कारण पटना में ट्रेनों और विमानों का संचालन बाधित; कई रद्द, कई देरी से चल रहे हैं। दिल्ली समेत उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनें अधिक देर से आईं। यात्री परिजनों के साथ नया साल नहीं मना सके। दिल्ली समेत उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनें अधिक देर से आईं।

बिहार में कोहरे-धुंध से फ्लाइट्स देरी से चल रही है । घने कोहरे और विजिबिलिटी कम होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ है ।

भारत यात्रा के लिए करोड़ों के जेट प्लेन का इंतजार कर रहे हैं नीतीश: सुशील कुमार मोदी

पटना । पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार काला झंडा दिखाये जाने या जूता-चप्पल फेंक कर विरोध प्रकट किये जाने के डर से अपनी यात्रा के दौरान कोई सभा नहीं करने वाले हैं। वे जनता से दूर रह कर केवल बंद कमरों में अफसरों से बात करेंगे।

  • काले झंडे, हमलों के डर से सीएम ने यात्रा में सभाओं से किया परहेज
  • ममता, केजरीवाल, केसीआर किसी ने नहीं मानी बात

विपक्षी एकता के प्रयास में नीतीश कुमार विफल

श्री मोदी ने कहा कि वे विधानसभा के बजट सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलने के लिए 300 करोड़ रुपये के 12-सीटर जेट विमान का इंतजार कर रहे हैं। यह विमान बिहार जैसे गरीब राज्य के पैसे से खरीदा जाना है।

SushilModi

उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार को कोई नेता मान ही नहीं रहा है, कोई राज्य उन्हें बुला नहीं रहा है, तब वे जेट विमान से जाएँगे कहाँ?

श्री मोदी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तेलंगाना में केसीआर न नीतीश कुमार को नेता मान रहे हैं , न वे इन क्षेत्रीय दलों के प्रमुखों को एक साथ ला सके।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और मायावती कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने को तैयार नहीं हुए।

श्री मोदी ने कहा कि जब नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम फ्लॉप हो चुकी है, तब वे देश-भर की यात्रा पर क्यों जाना चाहते हैं?