Press "Enter" to skip to content

Posts published in “बड़ी खबर”

Breaking News of Bihar

क्या नीतीश वीपी सिंह के नक्शे कदम पर बढ़ रहे हैं?

क्या देश नीतीश में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह वाली छवि देख रही है!
मीडिया के एक सवाल के जवाब में ललन सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार को फूलपुर और मिर्जापुर के साथ साथ कई जगह से चुनाव लड़ने का संदेशा आया है लेकिन लोकसभा चुनाव में अभी बहुत वक्त है और नीतीश जी चुनाव लड़ेंगे इस पर अभी तक कोई विचार नहीं हुआ है इसलिए इस तरह के सवाल का कोई मतलब नहीं है।

लेकिन मीडिया ने इस खबर को ऐसा परोसा मानो ललन सिंह ने फूलपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दिया खबर ब्रेक होते ही राष्ट्रीय मीडिया में भूचाल आ गया शाम का सारा प्राइम डिबेट फूलपुर पर आकर ठहर गया देखते देखते सारा राष्ट्रीय चैनल फुलपूर की और प्रस्थान कर गया और गांव गांव ,चौक चौक पर लोगों से सवाल करने लगा नीतीश चुनाव लड़ने आ रहे हैं, आपकी क्या राय है।

खबरे भले ही 2024 का नब्ज टोटलने को लेकर जदयू द्वारा प्रायोजित किया गया था लेकिन मीडिया जब फूलपुर पहुंची तो ऐसे लगा जैसे उनके पहुंचने से पहले गांव गांव मे नीतीश के चुनाव लड़ने की चर्चा शुरु हो गयी है, सारे चैनल के रिपोर्ट को देखे तो बिहार से कही ज्यादा यूपी वाले इस खबर को लेकर उत्साहित हैं।

एक राष्ट्रीय चैनस का पत्रकार चलते चलते एक दरवाजे पर रुकता है और वहां बैठे लोगोंं से सवाल करता है नीतीश आ रहे हैं क्उया कहना है आपका उस व्यक्ति ने नीतीश के सहारे जो बाते कही रिपोर्टर साहब सोच में पड़ गये, गांव वालों ने गठबंधन अभी हुआ भी नहीं है लेकिन नाम भी रख दिया संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार नीतीश जी आय़ेंगे तो मोदी जी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा । जिस अंदाज में वहां बैठे लोग बोल रहे थे कि रिपोर्टर को रहा नहीं गया और उक्त व्यक्ति की जाति जानने के लिए नाम पुंछ डाला वहां बैठे सारे के सारे व्यक्ति ब्राह्मण थे रिपोर्टर हैरान आप लोग नीतीश की तारीफ कर रहे हैं मतलब नीतीश के नाम की चर्चा के साथ ही यूपी की राजनीति में भी एक अलग तरह माहौल अभी से ही बनना शुरू हो गया । इस खबर को जिस तरीके से राष्ट्रीय मीडिया ने कवर किया है अगर लड़ाई आमने सामने हुई तो मोदी का मीडिया मैनेजमेंट बहुत प्रभावित नहीं कर सकता है ऐसा नीतीश के बिहार से बाहर निकलने के बाद दिखने लगा है ।

Nitish Kumar

वैसे अधिकांश मीडिया हाउस के टॉप लेवल पर कोई ना कोई है जिनसे नीतीश कुमार को बेहतर रिश्ता रहा हैं साथ ही मोदी से जो प्रताड़ित वर्ग है वो पूरी तौर पर नीतीश के साथ होते जा रहा है जिस वजह से नीतीश को राष्ट्रीय स्तर पर फंड से लेकर अन्य स्रोतों तक पहुंच काफी तेजी से बढ़ती जा रही है फिर भी नीतीश काफी सावधान है और इस इमेज से बचना चाह रहे हैं कि नीतीश कुमार 2024 के पीएम उम्मीदवार है क्योंकि उनको पता है जब तक विपक्ष अलग अलग रहेंगा इसका कोई मतलब नहीं है।

इसलिए नीतीश कुमार की कोशिश यह है कि वीपी सिंह के नेतृत्व में जिस तरीके से 1989 में देश के सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ मिलाकर जनता दल बनाया था ठीक उसी तरह से पहले देश स्तर पर बिखरे सारे विपक्ष को एक दल में विलय करा जाए ताकि टुकड़े टुकड़े में जीत कर आने के बाद पीएम पद की दावेदारी में वो मजबूती नहीं रहेंंगी जैसे विलय के बाद एक दल के रूप में जीत कर आने के बाद वो मजबूती नहीं रहेंगी इसलिए मीडिया जब फूलपुर से चुनाव लड़ने की बात कि तो नीतीश सिरे से खारिज कर दिया और कहां कि मेरी प्राथमिकता विपक्ष को पहले एक करना है ।

हालांकि जो खबर आ रही है राजद,जेडीएस और ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी से सहमति दे दी है और सपा से बातचीत चल रही है वैसे कल युवा चेहरे को आगे करने की बात कर नीतीश ने एक बड़ा दाव खेल दिया है वैसे 25 सितंबर को देवीलाल के जयंती के मौके पर आयोजित रैली में विपक्षी एकता को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है।

बिहार के मुजफ्फरपुर में ICICI बैंक में 15 लाख की लूट बड़ी वारदात

मुजफ्फरपुर। लूट की बड़ी घटना, सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही में ICICI बैंक में लूट की बड़ी वारदात, 15 लाख की लूट की घटना।

तीन की संख्या में आये थे अपराधी, नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने की पुष्टि ।

पुलिस कर रही मामले की जांच।

छपरा में अपराधियों ने पुलिस को बनाया निशाना, 2 कॉन्स्टेबल को चाकू मारकर किया घायल

बड़ी खबर छपरा से आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने पुलिस पर हमला किया है। पुलिस गिरफ्त से दो सिपाहियों को चाकू मारकर अपराधी फरार हो गए है।

घायल दोनों सिपाहियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का नाम अजीत यादव और विवेकानंद बताया जा रहा है। एसपी सियाली धुरत सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जान रही हैं।

छपरा में यह कोई पहली घटना नहीं है 3 साल पहले भी अपराधियों ने मढ़ौरा थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम दिया था।अपराधियों को गिरफ्तार करने गई एसआईटी टीम पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी थी जिसमें एक दरोगा और एक सिपाही शहीद हो गए थे।

शहीद हुए दरोगा का नाम मिथिलेश कुमार एवं शहीद हुए सिपाही का नाम फारुख अहमद था.वही दो अन्य सिपाही घायल हुए थे।

एक बार फिर इस तरह की घटना से शहर में सनसनी फैल गई है।

मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली सफलता, फाइनेंस कर्मी से लूट के अनसुलझे मामले को सुलझाया, तीन अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर पुलिस ने कटरा थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी साथ हुई लूट का उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. इनके पास से दो लोडेड देशी कट्टा, कारतूस, टैब और ₹25000 बरामद किए हैं।

दरअसल बीते सप्ताह कटरा थाना क्षेत्र के बड़का गांव के समीप तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा फाइनेंस कर्मी से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। ₹75000 लूट और टैब लिए गए जिसके बाद पुलिस ने पुलिस ने गुप्तचर लगाते हुए कार्रवाई की है।

katra-thana-muzaffarpur

पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक बार फिर से अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले हैं जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से हथियार और टाइम के साथ लूट की रकम में से ₹25000 बरामद हुए हैं ।

इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी जयंत कांत ने जानकारी दी है।

बेगूसराय शूट आउट लेटेस्ट अपडेट

Begusarai Shoot-out case latest updates: बेगूसराय पुलिस फाईरिंग मामले का हुआ खुलासा। CCTV के आधार पर 4 गिरफ्तार। मोटरसायकिल बरामद। 2 और मोटरसाइकिल जप्त। 4 मोबाइल फोन बरामद।
शर्ट को छुपाया गया बरामद किया गया। मुख्य अपराधी चुनचुन कुमार है।

दशहत फैलाने के उदेश्य से किया गया था फाइरिंग।

इस गोलीबारी मामले पर स्टेप वाइज अपडेट…

  • दोपहर 2:30 बजे एसपी योगेंद्र कुमार करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस ।
  • पुलिस कार्यालय में करेंगे प्रेस को संबोधित।
  • चौथा आरोपी मौर्य एक्सप्रेस से आज सुबह 3 बजे गिरफ्तार ।
  • राँची भाग रहा था केशव तीन जिले की पुलिस झाझा रेलवे स्टेशन से ट्रेन से पकड़ा।
  • बेगूसराय पुलिस जल्द करेगी खुलासा ,बड़ी साजिश का नतीजा है यह घटना।
  • जमुई- बेगूसराय गोली कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपी का नाम केशव बताया जा रहा । गुप्त सूचना के आधार पर झाझा थानाध्यक्ष ने मौर्य एक्स ट्रेन से सफर कर रहे आरोपी को गिरफ्तार कर बेगूसराय पुलिस के हवाले किया ।
  • हमलावारो के करीब पहुंची पुलिस… दो हमलावार पुलिस हिरासत मे।
  • सूत्रों के अनुसार घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. अपराधी साइको नहीं बल्कि कुख्यात है। 24 घंटे के अंदर होगा मामले का खुलासा।
  • इस घटना का कोई चश्मेदीद नहीं है इसलिए पुख्ता सुराग की तलाश मे पुलिस।
  • फॉरेनसिक के साथ साथ साइबर सेल की भी ली जा रही है मदद। अब तक 30 किलोमीटर के दायरे मे डेढ़ सौ मोबाईल नंबर के डाटा डंप कर उसका analysis किया गया है।
  • पटना से फॉरेंसिक टीम पहुंची बेगूसराय। अभी प्रथम घटनास्थल बछवाड़ा प्रखंड के गोधना में कर रही है जांच पड़ताल।
  • बिहार पुलिस ने जारी किया बेगूसराय गोली कांड के अपराधियों का सीसीटीवी तस्वीर; जानकारी देने वालों को इनाम देने की घोषणा ।
CCTV image of killer
  • बेगूसराय के घटना के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव और राज्य के पुलिस महानिदेशक को किया तलब
  • दोनों अधिकारियों के साथ बैठक हुई बैठक के बाद दोनों अधिकारी निकले बाहर बैठक में बेगूसराय की घटना के बारे में मुख्यमंत्री ने फीडबैक लिया है और पूरे मामले में अपने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है
  • बेगूसराय गोली कांड के विरोध में विपक्ष के निशाने पर सरकार, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम।
  • नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा मरीजों से मिलने बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों से मुलाकात की एवं परिजनों से भी बातचीत किया।
  • एस पी योगेंद्र कुमार ने उठाया सख्त कदम। गस्ती में मौजूद 7 पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से एसपी योगेंद्र कुमार ने किया निलंबित।
  • भाजपा ने किया आज विरोध में बेगूसराय बंद का ऐलान। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी आज आएंगे बेगूसराय । परिजनों से मुलाकात के साथ-साथ बंद का भी करेंगे समर्थन । मंगलवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने जिले में चार थाना क्षेत्र में 10 लोगों को मारी थी गोली। एक की हो चुकी है मौत ,9 लोग हैं इलाजरत।
  • अनुमान लगाया जा रहा है कि एक ही बाइक सवार साइको किलर के द्वारा इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया गया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, एवं सभी घायलों का विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है ।
  • बेगूसराय गोली कांड के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने पटना, समस्तीपुर, खगड़िया, नालंदा, लखीसराय में अलर्ट जारी कर दिया। सभी जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने जिले की नाकाबंदी कर सगन तलाशी अभियान चलाया और पुलिस की विशेष पेट्रोलिंग रखें बेगूसराय के डीआईजी और एसपी को निर्देश दिया गया है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करें।
  • एसपी ने 10 लोगों पर गोलीबारी की की पुष्टि । एक की मौत 9 इलाजरत। सूत्रों के हवाले से 13 लोगों के घायल होने की सूचना। जिले के चार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम।

अनुमान लगाया जा रहा है कि एक ही बाइक सवार साइको किलर के द्वारा इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया गया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, एवं सभी घायलों का विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है ।

begusarikiller

बेगूसराय गोली कांड के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने पटना, समस्तीपुर, खगड़िया, नालंदा, लखीसराय में अलर्ट जारी कर दिया। सभी जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने जिले की नाकाबंदी कर सगन तलाशी अभियान चलाया और पुलिस की विशेष पेट्रोलिंग रखें बेगूसराय के डीआईजी और एसपी को निर्देश दिया गया है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करें।

एसपी ने 10 लोगों पर गोलीबारी की की पुष्टि । एक की मौत 9 इलाजरत। सूत्रों के हवाले से 13 लोगों के घायल होने की सूचना। जिले के चार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम।

begusari-firing

For Latest News of Bihar Live Updates:

मुंगेर में डेंगू के तीन मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ महकमा में हड़कंप

मुंगेर में सरकारी तौर पे अभी तीन डेंगू मरीजों की पुष्टि की गई है । जिनका एलाइजा जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई । पर कई निजी क्लिनिको में कम प्लेटलेट वाले डेंगू के संभावित मरीज अभी की इलाजरत है ।

संभावित डेंगू मरीजों का प्लेटलेट्स अचानक कम हो जाने के कारण सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में ऐसे मरीजों को प्लेटलेट्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। जिस कारण ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स के लिए आपाधापी मची है।

पिछले तीन दिनों में कम प्लैटीलेट्स वाले 17 लोगों को ब्लड बैंक से 17 यूनिट प्लेटलेट्स उपलब्ध कराया जा चुका है। बता दें कि डेंगू बीमारी का सबसे बड़ा लक्षण शरीर में प्लेटलेट्स का लगातार कम होना है। और इसमें सबसे अहम भूमिका निभाता है मुंगेर सदर अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड कंपोनेंट सेप्रेटर यूनिट (ब्लड बैंक) जो को ब्लड से प्लेटलेट को अगल कर मरीजों को उपलब्ध करा उसकी जान बचाता है।

ब्लड बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार डेंगू ने पूरी तरह मुंगेर में अपना दस्तक दे चुकी है । हालांकि सरकारी आंकड़े अभी काफी कम है । यही वजह है की ब्लड बैंक सिर्फ मुंगेर ही नहीं बल्कि जिले के आए पास के जिलों के लिए भी एक वरदान की तरह साबित हो रहा है। 24*7 की तर्ज पे कार्यरत रेड क्रॉस के मार्गदर्शन में कार्यरत ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉक्टर फैज बताते है की। ।

डेंगू के पुष्टि होने के बाद मुंगेर ब्लड बैंक के द्वारा लगातार विभिन्न ग्रुपों का प्लेटलेट बनाया जा रहा है। होल ब्लड से ज्यादा प्लेटलेट अभी बना के रखा जा सकता है क्योंकि की प्लेटलेट की आयु मात्र पांच दिन ही होती है । अभी ब्लड बैंक के पास 12 यूनिट प्लेटलेट , 33 यूनिट पैक्ट RBC , 38 यूनिट होल ब्लड है । जिससे अभी डेंगू सहित अन्य मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा । साथ ही कहा की अगर डेंगू के केस बढ़ते है तो मुंगेर ब्लड बैंक इससे निपटने और मरीजों को प्लेटलेट उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार है ।

बिहार के मधुबनी में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में 4 युवकों की मौत

मधुबनी । बिहार के मधुबनी में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में 4 युवकों की मौत । सेट्रिंग खोलने के लिए टैंक में घुसे थे सभी युवक,
दुम घुटने से मौत होने की आशंका।

हरलाखी थाना के हरने गांव की घटना।

बेगूसराय साइको किलर केस लेटेस्ट अपडेट

Begusarai Psycho Killer Case Live Updates:

चौथा आरोपी मौर्य एक्सप्रेस से आज सुबह 3 बजे गिरफ्तार ।
राँची भाग रहा था केशव तीन जिले की पुलिस झाझा रेलवे स्टेशन से ट्रेन से पकड़ा।
बेगूसराय पुलिस जल्द करेगी खुलासा ,बड़ी साजिश का नतीजा है यह घटना।

जमुई- बेगूसराय गोली कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार
आरोपी का नाम केशव बताया जा रहा । गुप्त सूचना के आधार पर झाझा थानाध्यक्ष ने मौर्य एक्स ट्रेन से सफर कर रहे आरोपी को गिरफ्तार कर बेगूसराय पुलिस के हवाले किया ।

  • हमलावारो के करीब पहुंची पुलिस… दो हमलावार पुलिस हिरासत मे।
  • सूत्रों के अनुसार घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. अपराधी साइको नहीं बल्कि कुख्यात है। 24 घंटे के अंदर होगा मामले का खुलासा।
  • इस घटना का कोई चश्मेदीद नहीं है इसलिए पुख्ता सुराग की तलाश मे पुलिस।
  • फॉरेनसिक के साथ साथ साइबर सेल की भी ली जा रही है मदद। अब तक 30 किलोमीटर के दायरे मे डेढ़ सौ मोबाईल नंबर के डाटा डंप कर उसका analysis किया गया है।
  • पटना से फॉरेंसिक टीम पहुंची बेगूसराय। अभी प्रथम घटनास्थल बछवाड़ा प्रखंड के गोधना में कर रही है जांच पड़ताल।
  • बिहार पुलिस ने जारी किया बेगूसराय गोली कांड के अपराधियों का सीसीटीवी तस्वीर; जानकारी देने वालों को इनाम देने की घोषणा ।
CCTV image of killer
  • बेगूसराय के घटना के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव और राज्य के पुलिस महानिदेशक को किया तलब
  • दोनों अधिकारियों के साथ बैठक हुई बैठक के बाद दोनों अधिकारी निकले बाहर बैठक में बेगूसराय की घटना के बारे में मुख्यमंत्री ने फीडबैक लिया है और पूरे मामले में अपने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है
  • बेगूसराय गोली कांड के विरोध में विपक्ष के निशाने पर सरकार, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम।
  • नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा मरीजों से मिलने बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों से मुलाकात की एवं परिजनों से भी बातचीत किया।
  • एस पी योगेंद्र कुमार ने उठाया सख्त कदम। गस्ती में मौजूद 7 पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से एसपी योगेंद्र कुमार ने किया निलंबित।
  • भाजपा ने किया आज विरोध में बेगूसराय बंद का ऐलान। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी आज आएंगे बेगूसराय । परिजनों से मुलाकात के साथ-साथ बंद का भी करेंगे समर्थन । मंगलवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने जिले में चार थाना क्षेत्र में 10 लोगों को मारी थी गोली। एक की हो चुकी है मौत ,9 लोग हैं इलाजरत।
  • अनुमान लगाया जा रहा है कि एक ही बाइक सवार साइको किलर के द्वारा इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया गया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, एवं सभी घायलों का विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है ।
  • बेगूसराय गोली कांड के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने पटना, समस्तीपुर, खगड़िया, नालंदा, लखीसराय में अलर्ट जारी कर दिया। सभी जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने जिले की नाकाबंदी कर सगन तलाशी अभियान चलाया और पुलिस की विशेष पेट्रोलिंग रखें बेगूसराय के डीआईजी और एसपी को निर्देश दिया गया है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करें।
  • एसपी ने 10 लोगों पर गोलीबारी की की पुष्टि । एक की मौत 9 इलाजरत। सूत्रों के हवाले से 13 लोगों के घायल होने की सूचना। जिले के चार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम।

अनुमान लगाया जा रहा है कि एक ही बाइक सवार साइको किलर के द्वारा इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया गया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, एवं सभी घायलों का विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है ।

begusarikiller

बेगूसराय गोली कांड के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने पटना, समस्तीपुर, खगड़िया, नालंदा, लखीसराय में अलर्ट जारी कर दिया। सभी जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने जिले की नाकाबंदी कर सगन तलाशी अभियान चलाया और पुलिस की विशेष पेट्रोलिंग रखें बेगूसराय के डीआईजी और एसपी को निर्देश दिया गया है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करें।

एसपी ने 10 लोगों पर गोलीबारी की की पुष्टि । एक की मौत 9 इलाजरत। सूत्रों के हवाले से 13 लोगों के घायल होने की सूचना। जिले के चार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम।

begusari-firing

For Latest News of Bihar Live Updates:

नप गए लाठी चलाने वाले एडीएम के के सिंह, 22 अगस्त को शिक्षक अभ्यर्थियों से की थी बेरहमी

पटना के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर केके सिंह तो याद होंगे। वही केके सिंह जिन्होंने खुद लाठी लेकर अभ्यर्थियों पर भांजी थी। शिक्षक अभ्यर्थी की पिटाई मामले में अब उन पर गाज गिरी है। उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया गया है।

वे सरेआम तिरंगा लिए शिक्षक अभ्यर्थी को प्रदर्शन के दौरान लाठी से पिटते नजर आए थे। लाठीचार्ज मामले में एडीएम केके सिंह ने पटना जिला प्रशासन को दिये स्पष्टीकरण में बताया कि 22 अगस्त को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए उन्होंने लाठी चलाई थी।

उनका उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना नहीं था। लाठीचार्ज का वीडियो सामने आने के उन पर पटना डीएम ने जांच का आदेश जारी किया था। पटना डीएम ने घटना में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर केके सिंह की जांच के लिए डीडीसी और एसएसपी को दो दिनों का वक्त दिया था। लेकिन जांच पूरी नहीं होने पर जांच टीम ने और वक्त की मांग की थी। अब उन पर जांच पूरी हो गयी है और उन पर कार्रवाई हुई है।

राजधानी पटना में बीते 22 अगस्त को शिक्षक अभ्यर्थियों ने भर्ती में देरी के विरोध में डाकबंगला चौराहा पर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया और इस लाठीचार्ज का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पटना एडीएम केके सिंह एक प्रदर्शनकारी को डंडे से बेरहमी से पीटते हुए नजर आए थे। मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने एडीएम से स्पष्टीकरण की मांग की थी।

साइको किलर का पता बताइए 50,000 इनाम पाइए, बेगूसराय पुलिस ने जारी की साइको किलर की तस्वीर

तीस किलोमीटर तक लगातार फायरिंग करते जाना, और लगभग 10 लोगों को गोली मारना, एक की मौत हो जाना। मंगलवार को हुई इस घटना से लोग सकते में है।

अब बेगूसराय सीरियल फायरिंग मामले में बगूसराय पुलिस ने अपराधियों की सूचना देने वालों के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही सूचना देने वालों का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।

पुलिस ने इसके लिए दो संपर्क नंबर जारी किये हैं। 9431822953 या 9431800011 पर कॉल, एमएमएस और व्हाट्सअप के माध्यम से पुलिस से संपर्क किया जा सकता है।

बेगूसराय पुलिस जोन के डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने बेगूसराय कांड के संदिग्ध सीरियल किलर का फोटो जारी किया है। अपराधी नारंगी शर्ट पहने हुए एवं उसके पीछे बैठे संदिग्ध के बारे में जो भी पुलिस को सही सूचना देगा उसे 50000 रुपए का इनाम दिया जाएगा तथा उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

पुलिस को सूचना 9431822953 या 9431800011 पर कॉल, एमएमएस और व्हाट्सअप के माध्यम से माध्यम से दी जा सकती है।

बिहार पुलिस ने जारी किया बेगूसराय गोली कांड के अपराधियों का सीसीटीवी तस्वीर

बेगूसराय । बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने व्हाट्सएप ग्रुप में जारी किया अपराधियों का सीसीटीवी तस्वीर । जानकारी देने वालों को इनाम देने की घोषणा।

मंगलवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने जिले में चार थाना क्षेत्र में 10 लोगों को मारी थी गोली। एक की हो चुकी है मौत ,9 लोग हैं इलाजरत।

बेगूसराय की घटना बड़ी साजिश का नतीजा है

2014 के बाद अपराध और अपराधियों को लेकर सरकार कभी गंभीर नहीं रही है ।
बिहार पुलिस भले ही बेगूसराय की घटना को किसी सिरफिरे का कार्य बता रही है लेकिन घटना स्थल और प्रत्यक्षदर्शियों का जो कहना है उसके अनुसार घटना को पूरी रणनीति के तहत अंजाम दिया गया है, अपराधी पिस्टल और कट्टा दोनों तरह के हथियार का इस्तेमाल किया है।

घायल 11 में जिस एक की मौत हुई है उसे भी कट्टा से ही मारा है और जिन तीन लोगों की स्थिति गंभीर है उन सभी को भी कट्टा से ही मारा है मतलब अपराधी गोली लोड करता था फिर फायर करता था इसके अलावे दहशत फैलाने के लिए पिस्टल का इस्तेमाल किया है ये किसी सिरफिरे का काम नहीं हो सकता है क्यों कि गोली चलाने वाला अपनी पहचान छुपाने के लिए गमछा का इस्तेमाल किया है और गाड़ी चलाने वाला हेलमेट पहने हुए हैं वही जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया है उस पर नम्बर प्लेट सही नहीं है मतलब जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है वो दिमाग से काम लिया है ,साथ जिस तरीके से फायरिंग करते हुए 50 किलोमीटर तक एनएच पर चलता रहा ये किसी साधारण अपराधी का काम हो ही नहीं सकता है ये समझते हुए कि एनएच पर चार थाना और दो ओपी है फिर भी इस तरह दिन दहाड़े गोली चलाना बड़े बड़े अपराधियों के बूते के बाहर है क्यों कि पुलिस सोयी नहीं रहती तो आमने सामने तय था ।

वैसे पुलिस के आपराधिक रेकर्ड पर गौर करे तो इस तरह के अपराधियों में मोहद्दीनगर का वो तीन भाई है जो बैंक लूट मामले में कई वर्षों से जेल में था जो हाल ही में बाढ़ हाजत से फरार हो गया है, समस्तीपुर ,पटना ,वैशाली और बेगूसराय पुलिस रात से ही इसके ठिकाने पर लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आज मीडिया ,बीजेपी के नेता और सोशल मीडिया पर जंगल राज के वापसी की बात कर रहे हैं वो सरकार में रहते सजग रहते तो ये स्थिति नहीं बनती बेगूसराय का अपराधिक इतिहास उठा ले 2005 से 2022 के बीच 100 से 125 के बीच हर वर्ष हत्याएं होती रही है।

लालू प्रसाद के शासन काल में भी कभी भी बेगूसराय में कमजोर एसपी नहीं रहा लेकिन इस सरकार में विनय कुमार के बाद बेगूसराय जिले को कोई भी मजबूत एसपी मिला ही नहीं भगवान का शुक्र कहिए जो बेगूसराय के अपराधियों का मति मार गया था नहीं था क्या क्या होता सोच नहीं सकते है। आज बीजेपी सड़क पर है सवाल इनसे भी है 2005 में बिहार की जनता एनडीए पर भरोसा इसलिए जताया था कि बिहार अपराध मुक्त होनी चाहिए आंकड़ों पर गौर कीजिएगा तो हैरान रह जायेंगे अपहरण भले ही रुक गया लेकिन व्यापारियों की हत्या और रंगदारी जैसी घटनाओं में कोई कमी नहीं आयी।

वही पुलिस अपराध और अपराधियों पर काम करने के बजाय दूसरे काम में लगी रहती है बिहार पुलिस की स्थिति यह है कि कोई बड़ी आपराधिक घटना हो जाये तो ये सारे पहले अपने आपको सुरक्षित करेंगे तब कही अपराधियों के खोज में निकलेंगे बहुत ही बूरा हाल है कह सकते हैं कि बिहार अपराधियों रहमो करम पर है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी

बेगूसराय गोली कांड के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने पटना, समस्तीपुर, खगड़िया, नालंदा, लखीसराय में अलर्ट जारी कर दिया

बेगूसराय । गोली कांड के बाद राज पुलिस मुख्यालय ने पटना समस्तीपुर खगड़िया नालंदा लखीसराय में अलर्ट जारी कर दिया है ।और सभी जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने जिले की नाकाबंदी कर सगन तलाशी अभियान चलाया और पुलिस की विशेष पेट्रोलिंग रखें बेगूसराय के डीआईजी और एसपी को निर्देश दिया गया है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करें।

एसपी ने 10 लोगों पर गोलीबारी की की पुष्टि । एक की मौत 9 इलाजरत। सूत्रों के हवाले से 13 लोगों के घायल होने की सूचना। जिले के चार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम।

अनुमान लगाया जा रहा है कि एक ही बाइक सवार साइको किलर के द्वारा इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया गया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, एवं सभी घायलों का विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है ।

इस खबर के बारे में और पढ़ें

बेगूसराय में अपराधी दे रहे पुलिस को चुनौती, कुछ घंटे के अंतराल में कई लोगों को मारी गई गोली

बेगूसराय । बेगूसराय में अपराधी बिल्कुल ही बेखौफ हो चुके हैं और बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । अनुमान लगाया जा रहा है कि एक ही बाइक सवार साइको किलर के द्वारा इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया गया है ।

एसपी ने 10 लोगों पर गोलीबारी की की पुष्टि । एक की मौत 9 इलाजरत। सूत्रों के हवाले से 13 लोगों के घायल होने की सूचना। जिले के चार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम।

इसी कड़ी में आज एक ही बार में अपराधियों ने अलग-अलग जगहों पर 9 लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया, जिनका निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है ।

पहली घटना बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना की है जहां पर अपराधियों ने तीन राहगीरों को गोली मार दी जिनमें से एक घायल किसी निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी घटना तेघरा थाना क्षेत्र के आधार पुर के समीप की है जहां एनएच 28 पर अपराधियों ने दीपक कुमार एवं विकास कुमार को अलग-अलग जगहों पर गोली मार दी जिन का प्राथमिक उपचार तेघड़ा पीएचसी में कराने के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

crimeinbegusari

अनुमान लगाया जा रहा है कि एक ही बाइक सवार साइको किलर के द्वारा इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया गया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, एवं सभी घायलों का विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है ।

दामाद ने ही रॉड से मारकर परिवार के 2 लोगों की हत्या

गया । एक ही परिवार के 2 लोगों की हत्या, 3 घायल । दामाद ने ही रॉड से मारकर घटना को दिया अंजाम । आरोपी दामाद प्रभु मांझी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।


2 बच्चा औऱ 1 महिला घायल । रामपुर थाना के खेल परिसर भुई टोली का मामला ।

murder

बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब के नशे में पकड़े गए मुखिया जी, पुलिस ने भेजा जेल

मुजफ्फरपुर। शराबबंदी वाले बिहार में मुखिया जी शराब के नशे में गिरफ्तार हुए हैं । पुलिस ने उन्हें शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। इसकी पुष्टि डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने की है।

दरअसल शाहपुर मरीचा के मुखिया अमरजीत पासवान को नशे की हालत में उनके घर से धर दबोचा गया है। हालांकि इस दौरान जब पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन भारी सुरक्षा बलों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। वहीं जब उन्हें कोर्ट में लाया गया था तो कोर्ट में मुखिया के समर्थकों की भीड़ जमी थी।

हालांकि पूरे मामले को लेकर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि सूचना मिली थी इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और वहां के मुखिया को गिरफ्तार किया गया जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है।

जहानाबाद शहर में बड़े सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा कई युवक एवं युवतियों आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने पकड़ा

जहानाबाद शहर के कोर्ट होल्ट के समीप सत्यम शिवम रेस्ट हाउस में बड़ा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की इस रेस्ट हाउस में गलत तरीके से कागजात लेकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।

इसी सूचना के आधार पर सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में इस रेस्ट हाउस में छापामारी किया गया । जहां से 12 लड़कियां 11 लड़के को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया इस बाबत पूछे जाने पर कुछ युवक ने बताया कि एक व्यक्ति से 1000 रुपया होटल संचालक द्वारा लिया जाता था।

लोग इस होटल में अपने हवस को मिटाने के लिए पहुंचे थे पुलिस को सूचना मिली थी कि इस होटल में बहुत बड़ा सेक्स रैकेट चल रहा है। इसी के आधार पर पुलिस द्वारा छापामारी किया गया है जैसे ही बड़ी संख्या में युवक युवतियों एक रेस्ट हाउस से गिरफ्तार हुए सभी लोग देखकर अचंभित हो गए बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठे हो गए पूरे शहर में इस घटना से सनसनी फैल गई।

पुलिस को भी इतने बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चलने की अनुमान नही था कुछ लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से इस होटल में धंधा चल रहा था। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस पता लगा रही है धंधे में तय कौन-कौन लोग शामिल हैं अगर सही ढंग से इसकी जांच की गई तो बड़े पर्दाफाश हो सकता हैं।

sex racket

पुलिस द्वारा रेस्ट हाउस से 12 लड़कियां 11 लड़कों को पकड़ कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है पकड़े गए सभी लोगों को पता लगाया जा रहा है की लड़का लड़कियां कहां के रहने वाली है पुलिस द्वारा कई बिंदुओं पर जांच प्रारंभ कर दिए हैं वह इस पूरे मामले पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी दिनों से पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी किस होटल में गलत और अनैतिक कार्य चल रहा है जिसके उपरांत छापेमारी करते हुए संदिग्ध अवस्था में युवक युवतियों के साथ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं।

अशोक कुमार पाण्डेय, एसडीपीओ, जहानाबाद

मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, मुआवजे के लिए गुस्साई भीड़ ने किया हंगामा

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल में दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगो ने रोड को जाम कर दिया, और जमकर बवाल काटा.इस दौरान पुलिस के लेट से पहुंचने का आरोप लगाते हुए लोगों पुलिस को खदेड दिया। लोग का गुस्सा देख पुलिस अपनी गाड़ी लेकर भाग गई। हालांकि मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी अबू सैफी मूर्तजा ने उग्र भीड़ को समझा बुझाकार शांत कराया।

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल स्वास्थ्य केंद्र के निकट दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई। इस घटना में उदय राय की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर रोड जाम कर दिया।

Muzaffarpur accident

पुलिस से भाग रहे शराब माफिया की गाड़ी ने दो को कुचला

वैशाली । पुलिस से भाग रहे शराब माफिया की गाड़ी ने दो लोगो को कुचला । ईलाज के दौरान एक कि मौत,दूसरे की हालत गंभीर।

कार सहित एक कारोबारी धराया, कार पर सवार अन्य लोग हुए फरार । कार से 240 बोतल शराब बरामद, लालगंज के लखन सराय में कार ने मारी टक्कर।

बेलसर के जारंग में धराया कार, एन्टी लिकर टास्क फोर्स की टीम कर रही थी पीछा।

मुख्यमंत्री ने विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पटना, 10 सितम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

मुख्यमंत्री के निर्देश:-

• विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न हो। 

• गंभीर आपराधिक घटनाओं पर की गई कार्रवाई के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय प्रेस को प्रतिदिन अवगत कराएं। सोशल मीडिया पर भी इसके संबंध में जानकारी दें।

• राष्ट्रीय मानक के अनुरूप प्रति एक लाख की आबादी पर पुलिसकर्मियों की स्वीकृत पदों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए तेजी से काम करें।

• सभी थानों में लैंडलाइन फोन फंक्शनल रहे, इसके लिए मुख्यालय स्तर से निरंतर अनुश्रवण करते रहें। 

• अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं और इसे ससमयपूर्ण करें ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके। 

• गश्ती व्यवस्था को और सुदृढ़ करें, इसकी निरंतर निगरानी करते रहें।

• जमीन से संबंधित आपसी विवाद को खत्म करने के लिए महीने में एक बार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, 15 दिनों में एक बार एस०डी०ओ० और एस०डी०पी०ओ० तथा सप्ताह में एक दिन अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की नियमित रूप से होनेवाली बैठकों में समस्याओं का त्वरित निष्पादन करें।

• लैंड सर्वे एंड सेटलमेंट का काम तेजी से हो ताकि भूमि विवाद को लेकर होनेवाले अपराध में कमी आये।

• स्पीडी ट्रायल में तेजी लाएं। अपराध अनुसंधान कार्य को ससमय पूर्ण करें।

बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री एस०के०सिंघल ने मुख्यमंत्री को अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार काम कर रही है। अपराध अनुसंधान के कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं ताकि दोषियों को शीघ्र सजा मिल सके। 

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय श्री जे०एस० गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक सी०आई०डी० श्री जितेन्द्र कुमार एवं अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था श्री संजय सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से गश्ती वाहन, पैदल गश्ती, स्पीडी ट्रायल में तेजी, भूमि विवाद निपटारा, कब्रिस्तान की घेराबंदी और सभी थानों में लैंडलाइन फोन का फंक्शनल होने और साइबर अपराध की रोकथाम हेतु की जा रही कार्रवाई आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय श्री जे०एस० गंगवार ने बताया कि पुलिस बल में महिलाओं को आरक्षण दिए जाने के बाद राज्य में महिला पुलिस और महिला दारोगा की संख्या लगातार बढ़ रही है और उनकी पदस्थापना पुलिस थानों में की जा रही है। इसकी सराहना राज्य के बाहर भी हो रही है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की स्वीकृत पदों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद प्रति लाख की आबादी पर पुलिसकर्मियों की संख्या 192 के की हो जाएगी जबकि राष्ट्रीय मानक 193.95 है।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। गंभीर आपराधिक घटनाओं पर की गई कार्रवाई के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय प्रेस को प्रतिदिन अवगत कराएं। सोशल मीडिया पर भी इसके संबंध में जानकारी दें। घटना की पूरी जानकारी, उस पर की जा रही कार्रवाई, घटना के विभिन्न पहलुओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दें ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी थानों में लैंडलाइन फोन फंक्शनल रहे, इसके लिए मुख्यालय स्तर से निरंतर अनुश्रवण करते रहें। अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं और इसे ससमय पूर्ण करें ताकि दोषियों पर जल्दकार्रवाई हो सके। गश्ती व्यवस्था को और सुदृढ़ करें। इसकी निरंतर निगरानी भी करते रहें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन से संबंधित आपसी विवाद को खत्म करने के लिए महीने में एक बार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, 15 दिनों में एक बार एस०डी०ओ० और एस०डी०पी०ओ० तथा सप्ताह में एक दिन अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की नियमित रूप से होनेवाली बैठकों में समस्याओं का त्वरित निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत से अधिक हत्याएं भूमि विवाद के कारण होती हैं। लैंड सर्वे एंड सेटलमेंट का काम तेजी से हो ताकि भूमि विवाद को लेकर होनेवाले अपराध में कमी आए ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय मानक के अनुरूप प्रति एक लाख की आबादी पर पुलिसकर्मियों की स्वीकृत पदों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए तेजी से काम करें। उन्होंने कहा कि स्पीडी ट्रायल में तेजी लाएं। अपराध अनुसंधान कार्य को ससमय पूर्ण करें।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री एस0के0 सिंघल, अपर मुख्य सचिव गृह श्री चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह अपर मुख्य सचिव वित्त डॉ० एस० सिद्धार्थ, सचिव गृह श्री जितेंद्र श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय श्री जे०एस० गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा श्री सुनील कुमार अपर पुलिस महानिदेशक सी०आई०डी० श्री जितेंद्र कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था श्री संजय सिंह उपस्थित थे।