Press "Enter" to skip to content

Posts published in “करियर”

post about केरियर

बिहार जिला जज परीक्षा का परिणाम धोषित

बिहार डिस्ट्रिक्ट जज एंट्री लेवल परीक्षा में 16 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किए गए । पटना हाईकोर्ट ने आज एक नोटिस जारी कर बिहार डिस्ट्रिक्ट जज एंट्री लेवल परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित कर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की ।

लिखित परीक्षा ऐवम साक्षात्कार के आधार पर परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनके नाम इस प्रकार से है, दीपक कुमार,राज विजय सिंह,मनीष कुमार शुक्ला,सुदेश कुमार श्रीवास्तव,मनीष कुमार,पीयूष कुमार,नर्वेदेश्वर पाण्डेय, पवन कुमार,निकिता आर बोरा,रंजीता कुमारी,रचना अग्रवाल,गौरव सिंह,प्रमोद कुमार,पुष्पा कुमारी,सत्य नारायण लाल सांझी और ज्योति कुमारी।

इस परीक्षा में कुल 53 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था जिसमें से केवल 16 उम्मीदवार ही सफल हुए। ग़ौरतलब है कि परीक्षा में एससी कोटे से एक भी उम्मीदवार सफल नहीं हो सके ।

भारत में अमेरिकी मिशन (U.S. Mission) ने 2021 में रिकॉर्ड संख्या में छात्र वीजा को मंजूरी दी

भारत में यूनाइटेड स्टेट्स मिशन को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उसके दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने वैश्विक COVID-19 महामारी के बावजूद, 2021 में पहले से कहीं अधिक छात्र वीजा आवेदकों को मंजूरी दी। इन प्रयासों के माध्यम से, ५५,००० से अधिक छात्र और विनिमय आगंतुक संयुक्त राज्य में अध्ययन करने के लिए विमानों में सवार हो रहे हैं, और हर दिन अधिक छात्रों को अनुमोदित किया जा रहा है। यू.एस. मिशन एक और महान छात्र सत्र की प्रतीक्षा कर रहा है क्योंकि यह आने वाले कुछ महीनों में वसंत सेमेस्टर (Spring semester) के छात्रों के लिए अध्ययन की सुविधा प्रदान करता है।

इस उपलब्धि को स्वीकार करते हुए, राजदूत (Ambassador) अतुल केशप (Atul Keshap), नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में चार्ज डी’अफेयर्स ने कहा: “संयुक्त राज्य में अध्ययन भारतीय छात्रों के लिए एक अनूठा और अक्सर जीवन बदलने वाला अनुभव है, जो ताजा, वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करता है और अमूल्य कैरियर के अवसरों के लिए अग्रणी होता है। भारतीय छात्र अमेरिकी समाज को भी समृद्ध करते हैं, उच्च स्तर की शैक्षणिक सफलता प्राप्त करते हैं, और हमारे देशों के बीच दोस्ती के बंधन को गहरा करते हैं। भारत में अमेरिकी मिशन की कई मेहनती महिलाएं और पुरुष अपनी यात्रा और अध्ययन को सुविधाजनक बनाने पर गर्व महसूस कर रहे हैं।”

राज्य सरकार का बड़ा फैसला बीपीएससी से बहाल होंगे 45892 प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रिसपल युग का होगा अंत

राज्य के प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 45 हजार 892 हेडमास्टरों की कमीशन से सीधी नियुक्ति होगी। इनमें 40558 पद प्राथमिक स्कूलों के प्रधान शिक्षकों की जबकि 5334 प्रधानाध्यापक के पद उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के होंगे। शिक्षा विभाग के प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति व सेवाशर्त नियमावली-2021 के दो अलग-अलग प्रस्तावों को मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी दी गई। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) इन पदों पर नियुक्ति के लिए सीधी भर्ती की प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करेगा। खास बात यह है कि प्राथमिक स्कूलों में पहली बार प्रधान शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे। अबतक ऐसे स्कूलों में सबसे वरीय शिक्षक विद्यालय का संचालन करते थे।

JEE मेन- 2021:चौथे सेशन की परीक्षा के लिए NTA ने फिर ओपन की एप्लीकेशन विंडो, अब 11 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन- 2021 के चौथे फेज की परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो को दोबारा ओपन कर दी है। एजेंसी ने कैंडिडेट्स की मांगों को ध्यान में रखते हुए JEE मेन 2021 की मई सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन वापस लेने या आवेदन करने का एक और मौका देने का फैसला किया।