Press "Enter" to skip to content

दरभंगा के प्रसिद्द कंकाली मंदिर में घूस कर अपराधियों ने मुख्य पूजारी को गोली से छलनी कर दिया।

दरभंगा – राज किला परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। यह घटना अहले सुबह घटित हुई। गोली लगने से पुजारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक अन्य पुजारी गोली लगने से घायल हो गया। प्रत्यदर्शी की माने तो कार से आए चार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। लोगों ने एक अपराधी को पीट-पीटकर मार डाला। मौके पर पुलिस पहुंच गई।

मुख्य पुजारी राजीव झा की हत्या के खबर से लोगों में खासा आक्रोश है खबर ये भी आ रही है तीन और अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया है जिसके साथ भी आक्रोशित लोगों ने जमकर मारपीट किया है।फिलहाल स्थिति काफी तनाव पूर्ण और स्थानीय पुलिस के खिलाफ लोगों में खासा आक्रोश है ।

More from बिहार ब्रेकिंग न्यूज़More posts in बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ »