Press "Enter" to skip to content

Bihar News in Hindi: The BiharNews Post - Bihar No.1 News Portal

Patna High Court News : रेप और हत्या करने के आरोप में सासाराम की एक अदालत द्वारा दी गई फांसी की सजा को रद्द कर दिया है

कोर्ट ने मामले को निचली अदालत को भेजते हुए नए सिरे से चार्ज फ्रेमिंग के स्टेज से ट्रायल शुरु करने का आदेश दिया है।

जस्टिस अश्वनी कुमार सिंह तथा जस्टिस हरीश कुमार की खंडपीठ ने डेथ रेफरेंस और फांसी की सजा के खिलाफ अभियुक्त बलराम सिंह की ओर से दायर क्रिमिनल अपील पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया।

अभियुक्त बलराम सिंह की ओर से वरीय अधिवक्ता कृष्णा प्रसाद सिंह ने कोर्ट को बताया कि निचली अदालत ने आनन फानन में तीन महीने में ही ट्रायल सम्पन्न कर फांसी की सजा सुना दी और सम्पुष्टि के लिए हाई कोर्ट को भेजा है।

उन्होंने कहा कि ट्रायल में कई प्रकार की त्रुटि है। इसलिए फांसी की सजा को सम्पुष्ट करना न्यायसंगत नहीं होगा।उन्होंने ट्रायल कोर्ट के फैसले को रद्द कर नए सिरे से ट्रायल कराने का अनुरोध किया जिसे हाई कोर्ट ने मान लिया।
अभियुक्त 39 वर्षीय बलराम सिंह पर एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या करने का आरोप है।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

मृत बच्ची की दादी की शिकायत पर डालमिया नगर पुलिस ने रेप, हत्या करने के साथ ही पॉक्सो एक्ट के तहत 15 नवम्बर 2020 को मामला दर्ज किया था और उसी दिन अभियुक्त ने आत्मसमर्पण भी कर दिया।जांच कर पुलिस ने 30 नवम्बर 2020 को चार्जशीट
किया।

8 दिसंबर 20 को चार्ज फ्रेम हुआ।11 जनवरी 2021को गवाही शुरु हुई और 26 मार्च को समाप्त हो गया।13 जुलाई को अंतिम सुनवाई हुई और 30 जुलाई को फैसला सुनाया गया।उसी फैसले की सम्पुष्ट करने के लिए निचली अदालत ने हाई कोर्ट को भेजा था जिसे बतौर डेथ रेफरेंस दर्ज किया गया था।

एक मामले में कुर्की जब्ती कर लौट रही पुलिस टीम पर हमला, महिला दरोगा घायल

कुर्की कर लौट रही पुलिस टीम को निशाना बनाया गया। जिसमें महिला थाना के दरोगा नीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। आजमनगर स्वास्थ्य केंद्र में दारोगा का इलाज चल रहा है।

आजमनगर थाना क्षेत्र के बढ़ता बाड़ी गांव का मामला बताया जा रहा है । बंगाल से सटे इलाके में पुलिस टीम जब कुर्की जब्ती की प्रक्रिया पूरा करके लौट रहे थी इस दौरान लोगों ने हमला कर दिया। जिससे महिला थाना के पुलिसकर्मी घायल हो गई।

फिलहाल बारसोई डीएसपी के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Patna High Court News : हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास सजायाफ्ता पूर्व सांसद विजय कृष्ण की अपील पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई कर अपना आदेश सुरक्षित कर लिया

न्यायमूर्ति एएम बदर तथा न्यायमूर्ति सुनील कुमार पंवार की खंडपीठ ने पूर्व सांसद विजय कृष्ण की ओर से दायर अपील पर सुनवाई कर अपना आदेश सुरक्षित कर लिया।

2009 में श्रीकृष्णापूरी थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पटना सिविल कोर्ट ने वर्ष 2013 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।निचली अदालत के फैसला को हाई कोर्ट में आपराधिक अपील दायर कर चुनोती दी गई।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

कई दिनों तक चली बहस के बाद सोमवार को हाई कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित कर लिया।

Patna High Court News : नाबालिग के साथ किये गये रेप मामलें में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की जमानत याचिका पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर अपना आदेश सुरक्षित कर लिया

जस्टिस अश्वनी कुमार सिंह तथा जस्टिस हरीश कुमार की खंडपीठ ने उनकी ओर से दायर जमानत अर्जी पर सुनवाई की।

पूर्व विधायक की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वकील संजीव सहगल ने बहस करते हुए कोर्ट को बताया कि रेप की घटना के कई दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।उनका कहना था कि एक साजिश के तहत विधायक को इस केस में अभियुक्त बनाया गया।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

वही जमानत अर्जी का विरोध करते हुए स्पेशल पीपी श्यामेश्वर दयाल ने कोर्ट को बताया कि निचली अदालत ने सभी पहलू पर विचार कर अभियुक्त को दोषी करार दिया।उनका कहना था कि मेडिकल में रेप की पुष्टि हुई हैं।कई गवाह ने घटना के पक्ष में गवाही दी है।

कोर्ट ने सभी पक्षों की ओर से पेश दलील को सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित कर लिया।

Patna High Court News : पटना हाईकोर्ट ने मधेपुरा के डीएम को सम्बंधित रिकॉर्ड के साथ 18 मई को हाजिर होने का निर्देश दिया है

जस्टिस पी बी बजनथरी की एकल पीठ ने कंचन कुमारी उर्फ कंचन देवी की ओर से दायर रिट याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया।

कोर्ट ने डीएम से जानना चाहा है कि किस अधिकारी ने निर्णय दिया कि आवेदिका का सर्टिफिकेट जाली है।क्या सर्टिफिकेट को जाली ठहराने के पूर्व आवेदिका को सुनवाई का अवसर प्रदान किया गया था?

आंगनवाड़ी सेविका की नियुक्ति के लिए आवेदिका कंचन कुमारी उर्फ कंचन देवी ने आवेदन किया था।लेकिन उसके सर्टिफिकेट को जाली बताकर उसके आवेदन को स्वीकार नहीं किया गया।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

आवेदिका के वकील प्रमोद मिश्रा ने कोर्ट को बताया कि उसे सुनवाई का अवसर दिए बिना ही मनमाने तरीके से सर्टिफिकेट को जाली बताकर उसकी उम्मीदवारी को अमान्य कर दिया गया जो नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत की अवहेलना है।

इस मामले पर 18 मई को फिर सुनवाई होगी।कोर्ट ने सरकारी वकील प्रशांत प्रताप को आदेश की प्रति डीएम को भेजने का निर्देश दिया है।

डीएम हिमांशु कुमार राय को भावभीनी विदाई, शकील अहमद काकवी की शायरी ने किया भावविभोर

जहानाबाद डीएम हिमांशु कुमार राय के स्थानान्तरण की सूचना प्राप्त होने के बाद जिले के विभिन्न संगठनों, समुदायों एवं समूहों द्वारा भावभिनी विदाई दी गई।

हिमांशु कुमार राय, डीएम, जहानाबाद

कई विद्यालयों द्वारा समारोह आयोजित कर विदाई दिया गया। कुरमा संस्कृति महाविद्यालय, जहानाबाद के छात्रों द्वारा भावभिनी विदाई दिया गया।

कुरमा संस्कृत विद्यालय में विदाई समारोह

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी को समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जहानाबाद जिले के अल्पसंख्यक समुदाय तथा कायनात फाउंडेशन स्कूल द्वारा भी विदाई दिया गया।

कार्यक्रम के संचालक श्री शकील काकवी ने बताया कि जिला पदाधिकारी ने जहानाबाद शहर को महानगर में बदलने का सपना देखा है, उसे हम सभी एक दिन जरूर पूरा करेंगे।

शकील अहमद काकवी, डायरेक्टर, कायनात स्कूल

इस अवसर पर आल इंडिया तंजीम इंसान एवं राफ्ता कमिटी के अध्यक्ष तारीख फतह सहित अन्य कार्यकत्ताओं द्वारा जिला पदाधिकारी के कार्य अवधि को सराहा गया और उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद दिया गया।

माइनोरिटी कम्युनिटी का कार्यक्रम

जिला पदाधिकारी को गौरक्षणी देवी मंदिर कमिटी द्वारा भी भावभीनी विदाई दिया गया।

शेखपुरा की प्रसिद्ध डॉ. बरखा सोलंकी ने की आत्महत्या

कमरे में पंखे से लटकी मिली लाश, पति से विवाद के बाद सुसाइड की आशंका।

डॉ बरखा सोलंकी शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक, समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह की पुत्री थी।

वह शहर के जखराज स्थान के पास ही निभा नर्सिंग होम के बगल में अपना क्लीनिक नीता आंख अस्पताल नामक चलाती थी।

Patna High Court News : पटना हाईकोर्ट ने बिहार फार्मेसी कॉउन्सिल के रजिस्ट्रार के पद से सेवानिवृत होने के बाद भी कार्य करते रहने के मामलें पर सुनवाई की

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने राज्य सरकार को बिहार फार्मेसी कॉउन्सिल के अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों को पद से हटाने का निर्देश दिया है।

साथ ही कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि 24 घंटों के भीतर पदेन सदस्य कार्यभार संभाल लेंगे।याचिकाकर्ता उमा शंकर शर्मा की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार को चौबीस घंटे के भीतर अस्थायी रजिस्ट्रार की नियुक्त करने का निर्देश दिया।

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता शिल्पी केशरी ने कोर्ट को बताया कि बिहार फार्मेसी कॉउन्सिल के अध्यक्ष अनियमित ढंग से लाइसेन्स देते थे।उन्होंने कोर्ट को बताया कि वे मनमानी ढंग से नियमों की अनदेखी कर लाइसेन्स फोन पर ही दे दिया करते थे।

कोर्ट ने मामलें को काफी गम्भीरता से लेते हुए राज्य निगरानी विभाग को पूरे मामलें की जांच करने का निर्देश दिया।कोर्ट ने निगरानी के डीआईजी को चार सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

PatnaHighCourt
#PatnaHighCourt

पिछली सुनवाई में कोर्ट को राज्य सरकार ने बताया कि बिहार फार्मेसी कॉउन्सिल के पूर्व रजिस्ट्रार को पद से हटा दिया गया है।कोर्ट ने अगली सुनवाई में बिहार फार्मेसी कॉउन्सिल के अध्यक्ष को कोर्ट में तलब किया था।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को रजिस्ट्रार के पद पर नए अधिकारी को अविलम्ब नियुक्त करने का निर्देश दिया था।

इससे पूर्व में कोर्ट ने सेवानिवृत रजिस्ट्रार द्वारा लाइसेंस जारी करने पर रोक लगा दिया था। कथित तौर पर सेवानिवृत्ति के बाद भी बिहार फार्मेसी कौंसिल के रजिस्ट्रार के पद पर बने रहने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की।

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता शिल्पी केशरी ने कोर्ट को बताया कि रजिस्ट्रार की नियुक्ति स्थाई तौर पर पटना हाई कोर्ट द्वारा एक अवमानना मामले में 19 अगस्त, 2011 को दिए गए आदेश को गलत तरीके से बगैर किसी विज्ञापन, साक्षात्कार किया गया।

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता शिल्पी केशरी ने कोर्ट को बताया था कि बिहार फार्मेसी कॉउन्सिल के रजिस्ट्रार सेवानिवृत हो चुके हैं, इसके बावजूद उन्हें इस पद पर रखकर काम कराया जा रहा है, जोकि गैर कानूनी है।

इस मामले में अगली सुनवाई 23 जून,2022 को की जाएगी।

Patna High Court News : पटना हाईकोर्ट में मानसिक रोग चिकित्सा के सिलसिले में राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकार के गठन के मामलें पर सुनवाई टल गयी

चीफ जस्टिस संजय करोल एवं जस्टिस संजय कुमार की खंडपीठ में आकांक्षा माविया की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही हैं।

पिछली सुनवाई में चीफ सेक्रेटरी ने हलफनामा दायर कर जानकारी दी कि राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकार का गठन कर दिया गया है।कोर्ट को बताया गया कि प्राधिकार के पदेन सदस्यों व अन्य सदस्यों की नामित व बहाल करने की प्रक्रिया जारी हैं।

अपर महाधिवक्ता एस डी यादव ने कोर्ट को बताया गया था कि प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में शैलेन्द्र कुमार को नियुक्त किया जा चुका है।

पूर्व की सुनवाई में उन्होंने कोर्ट को जानकारी दी कि कोइलवर स्थित मानसिक आरोग्यशाला में 272 बेड का अस्पताल बनाया जाना हैं।इसकी लागत 129 करोड़ रुपए होगी और 3 माह में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

PatnaHighCourt

सुनवाई के दौरान कोर्ट को अपर महाधिवक्ता एस डी यादव ने बताया था कि राज्य के इकतीस जिलों मे ज़िला मानसिक स्वास्थ्य प्रोग्राम प्रारम्भ हो गया हैं।साथ ही शेष आठ जिलों में इसे स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार की सहमति मिल गई है।

उन्होंने कोर्ट को जानकारी दी थी कि मानसिक रोगियों के ईलाज के लिए 61 डॉक्टरों व 47 नर्सों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया हैं। मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं के मामलें में एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार को कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।कोर्ट ने चार दिनों का समय देते हुए इस प्राधिकार को पूरी तरह से शुरू करने के लिए एक समय सीमा देने का निर्देश दिया था ।

अपर महाधिवक्ता एस डी यादव ने बताया कि इस मामलें पर आगे की सुनवाई ग्रीष्मावकाश के बाद होगी।

18 साल की लडकी की ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों में शोक

पटना गया रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन से काटकर एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना कुतबनचक मोहल्ले के समीप की है।

मृतका की पहचान घोसी थाना क्षेत्र के रतुबिगहा गांव निवासी जयराम प्रसाद की 18 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी के रूप में की गई है। जो फिलहाल शहर के दांगी नगर मोहल्ले में किराए के मकान में सपरिवार रहती थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों की माने तो उसका मानसिक स्थिति ठीक नही रहने के कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौत हो गयी।

प्रत्यक्षदर्शी की माने तो अप लाइन पर पटना से गया जा रही मेमू सवारी गाड़ी से कट कर युवती की मौत हो गयी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने जीआरपी थाने की पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुटी है।

आर्थिक अपराध इकाई को मिला BPSC प्रश्न पत्र लीक मामले जांच का जिम्मा

बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला, बिहार लोक सेवा आयोग का पत्र राज्य पुलिस मुख्यालय पर मिला । पूरे मामले में आर्थिक अपराध इकाई को जांच का जिम्मा दिया गया।

आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान के नेतृत्व में विशेष टीम बनाया गया । टीम में कई विभिन्न एक्सपर्ट को शामिल किया गया । राज पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आर्थिक अपराध इकाई ने जांच शुरू कर दिया है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक का कहना है जांच शुरू कर दी गई है । कई तरीके के एविडेंस को कलेक्ट किया जा रहा है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है । राज्य के पुलिस महानिदेशक ने यह भी कहा कि मामला बहुत ही गंभीर है और चुनौती भरा है और अब विशेष टीम पूरे मामले की जांच करेगी।

Bihar Breaking News : रविवार को आयोजित BPSC 67वीं PT के पेपर को रद्द कर दिया गया है

पटना । रविवार को आयोजित BPSC 67वीं PT के पेपर को रद्द कर दिया गया है। आयोग ने यह फैसला पेपर आउट होने के बाद लिया है।

बताया जा रहा है कि एग्जाम शुरू होने के पहले ही सी सैट का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद आयोग ने 3 सदस्यीय कमेटी गठित की थी, जिसको 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन कमेटी ने 3 घंटे के अंदर ही अपनी रिपोर्ट दे दी।

BPSC Notification

इसके बाद आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है। अब दोबारा परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी।

मुजफ्फरपुर: भारी मात्रा में गांजे के साथ ट्रक पकड़ाया, DRI टीम ने दो को लिया हिरासत में

DRI मुजफ्फरपुर की टीम ने मैथी टॉल प्लाजा से एक ट्रक को जब्त किया जिसमें 263.52 kg गांजा जब्त किया गया.

मौके से ट्रक चालक और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. कई पैकेट गांजा को ट्रक के स्टेपनी चक्के के अंदर छुपाकर रखा गया था.

गांजा गुवाहाटी से राघोपुर वैशाली ले कर जाया जा रहा था.

शोक संतप्त अन्युयाइयों से मिलने पहुंचे सांसद, शोक सभा में की शिरकत

आज दिनांक 8.5 .2022 दिन रविवार को हुलासगंज के मठाधीश स्वर्गीय बड़े स्वामी श्री रंगरामानुजचार्ज जी महाराज के शोक सभा में भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम में माननीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जहानाबाद उपस्थित हुए।

सांसद ने एक बार फिर से बड़े स्वामी को याद किया और उनके समाज के लिए योगदान को महत्पूर्ण बताया। सांसद के साथ में राजू सिंह जदयू के प्रदेश महासचिव मनोज चंद्रवंशी, सुनील पांडे, बबलू चंद्रवंशी, वैद्यनाथ शर्मा मुकेश चंद्रवंशी एवं मुखिया पप्पू शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।हुलासगंज स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के मठाधीश श्री रंग रामानुजाचार्य जी महाराज का गुरुवार की दोपहर निधन हो गया था। पटना के एक न‍िजी अस्‍पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। मौत की खबर से जहानाबाद के साथ ही पूरे मगध में रहने वाले उनके अनुयाई और चाहने वाले में शोक की लहर दौड़ गई है।

गुरुवार को ही उनका पार्थिव शरीर हुलासगंज स्थित मठ लाया गया था। अंतिम यात्रा निकाली गई थी जिसमें दूर-दूर से लोग पहुंचे थे। सांसद चंद्रेश्वर चंद्रवंधी ने बताया कि महाराज ने अपने शिष्य परंपरा में सभी वर्गों के लोगों को शामिल करने का प्रयास किया। चाहे कोई भी जाति का व्यक्ति हो अगर वैष्णव धर्म में आस्था रखता हो तो उन्होंने उसे अपने शिष्य के रूप में स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई ।

यही कारण है की हुलासगंज स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर की ख्याति सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निरंतर बढ़ती गई।

सिर कटा शव मिलने से सनसनी, युवती की पहचान नहीं

सीवान । सीवान में एक अज्ञात युवती का सिर कटा शव पुलिस ने बरामद किया हैं। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। युवती का शव बड़हरिया थाना क्षेत्र के बालापुर गांव के चंवर से बरामद किया गया है।

गांव के छोटे बच्चे शौच करने गये हुए थे तभी उन्होंने एक युवती का सिरकटा शव देखा। बच्चों ने जब शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की।

सिर कटा शव

लेकिन सिर कटा होने की वजह युवती की पहचान नहीं हो सकी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि युवती का सिर कहीं काटा गया है। फिर शव को लाकर सूनसान स्थान पर फेंक दिया गया होगा। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया और युवती की पहचान में जुटी हुई है। लोग कई तरह के चर्चा कर रहे है।

मुजफ्फरपुर: बेखौफ़ बाईक लुटेरों ने छिंतई के दौरान कर दी बैंककर्मी की हत्या

मुजफ्फरपुर । कांटी थाना क्षेत्र के रेपुरा में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम । खौफ़ बाईक लुटेरों ने छिंतई के दौरान कर दी बैंककर्मी की हत्या।

बैंककर्मी शशिरंजन मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के बाद बाईक लूटकर भाग गए अपराधी। रेपुरा स्कूल के पीछे रात करीब 10 बजे अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम।

#Crime

HDFC बैंक में कार्यरत था मृतक। गोली की आवाज़ सुन आसपास के लोग जुटे, मौके पर पहुंची पुलिस कर रही मामले की जांच।

घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है।

Bihar IAS Transfer: आईएएस अधिकारियों का तबादला, कई जिले के डीएम बदले गए; समाज कल्याण विभाग निदेशक राजकुमार को भोजपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया

आईएएस अधिकारियों का तबादला, कई जिले के डीएम बदले गए समाज कल्याण विभाग निदेशक राजकुमार को भोजपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया

शेखपुरा के जिलाधिकारी इनायत खान को अररिया का जिलाधिकारी बनाया गया

बेगूसराय के जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा जो मधुबनी का जिलाधिकारी बनाया गया

श्रीकांत शास्त्री निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना को किशनगंज का जिलाधिकारी बनाया गया

श्री रोशन कुशवाहा भोजपुर के जिलाधिकारी को बेगूसराय का जिलाधिकारी बनाया गया

श्रीमती उदिता सिंह जिलाधिकारी वैशाली को जिलाधिकारी नवादा के पद पर पदस्थापित किया गया

श्री यशपाल मिला जिलाधिकारी नवादा को जिलाधिकारी हाजीपुर बनाया गया

श्री सुहर्ष भगत को बांका के जिला अधिकारी के पद से स्थानांतरित करते हुए जिलाधिकारी पूर्णिया बनाया गया

श्री मनीष कुमार मीणा महा निरीक्षक कारा को अस्थाना जी करते हुए जिलाधिकारी सीतामढ़ी के पद पर पदस्थापित किया गया

श्री सावन कुमार ज्वाइंट सेक्रेट्री ग्रामीण विकास को अगले आदेश तक जिलाधिकारी शेखपुरा के पद पर पदस्थापित

श्री ऋषि पांडे डीडीसी पटना को अगले आदेश तक जहानाबाद के जिला अधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया

श्री अंशुल कुमार ज्वाइंट सेक्रेट्री वित्त विभाग को जिलाधिकारी बांकाके पद पर पदस्थापित किया गया

श्री मुकुल कुमार गुप्ता प्रबंध निदेशक नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को अगले आदेश तक जिलाधिकारी शिवहर के पद पर पदस्थापित किया गया।

Bihar News : 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

बिहार में 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ

हिमांशु शंकर त्रिवेदी अरवल के एसपी बन गए

नवादा की एसपी धूरत सायली को पदस्थापन की प्रतीक्षा में पुलिस मुख्यालय में रखा गया

अरविंद कुमार गुप्ता बांका के एसपी को सहायक निदेशक बिहार पुलिस अकादमी राजगीर बनाया गया

डॉक्टर सत्य प्रकाश मधुबनी के एसपी को बांका के एसपी बनाया गया

राजीव रंजन अरवल के स्पीकर कमांडेंट गृह रक्षा वाहिनी बनाया गया

गौरव मंगला कमांडेंट गृह रक्षा वाहिनी को नवादा का एसपी बनाया गया

श्री सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक लखीसराय को पुलिस अधीक्षक मधुबनी मनाया गया

श्री पंकज कुमार पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध को पुलिस अधीक्षक लखीसराय बना गया

कोलकाता से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव, कहा NRC-CAA पर हमारा स्टैंड क्लियर है, जदयू ने पक्ष में वोट दिया है अब क्या फायदा

पटना । तेजस्वी यादव कोलकाता से पटना पहुंचे । पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एनआरसी पर हमारा स्टैंड क्लियर है और हम इसके विरोध में है । उन्होंने कहा कि जदयू ने CAA के पक्ष में वोट दिया है अब बोल कर क्या फायदा है।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के पटना आने का अभी फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है अभी वह डिस्चार्ज होकर लौटे हैं देखते हैं कब आते हैं।

उनसे प्रशांत किशोर के लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा उनकी मैं खबर नहीं लेता हूं कब आते हैं कहां जाते हैं इनके साथ उठते बैठते हैं और उनका खबर लेने का मतलब क्या है ।

उनके आने होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है आज तक कहीं कोई फैक्चर रहे ही नहीं है उन्होंने मीडिया पर ही कहा कि पता नहीं आप लोग पता नहीं क्यों इतना बड़ा कीर्तिमान बना रहे हैं।

बिहार की राजधानी पटना में सिंगर के साथ गैंगरेप की घटना

पटना । पटना में एक सिंगर के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। सिंगर के साथ गैंगरेप की घटना राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के ज्योति पथ में हुई है।

कल सिंगर को मीठापुर बस स्टैंड से गाना गाने के लिए ले जाया गया था। कुछ लोगों ने रूम में बंद कर घटना को दिया अंजाम। सिंगर ने रामकृष्णानगर थानेदार को कॉल कर घटना की जानकारी दी है।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

हथियार के बल पर घटना किए जाने की संभावना जताई जा रही है। राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का मामला है। पुलिस ने हाथियार भी बरामद किया है।