Press "Enter" to skip to content

बिहार में बर्फीली हवाओं और हाड़ कंपाने वाली सर्दी का कहर जारी; 20 जनवरी तक शीतलहर का अलर्ट जारी

पटना । बिहार में बर्फीली हवाओं से पारा 6 डिग्री तक पहुंच गया । मौसम विभाग के अनुसार बिहार में ठंड ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। आने वाले 3-4 दिनों में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है।

बिहार के पटना,भागलपुर,पश्चिम चंपारण,मुजफ्फरपुर,छपरा,सबौर समेत 20 जिलों के अंदर दिल्ली और जम्मू से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है। बिहार में अभी ठंड से राहत के आसार नहीं हैं, घने कोहरे ने प्रदेश को पूरी तरह ढक दिया है। वहीं मौसम विभाग ने नया पूर्वानुमान जारी किया है की बिहार में मकर संक्रांति के बाद फिर बढ़ेगी ठंड, कश्मीर व हिमाचल में बर्फबारी का दिखेगा असर।

रविवार को मकर संक्रांति के दिन दोपहर में धूप खिली, लेकिन कुछ ही घंटे के बाद अचानक से मौसम का रुख बदल गया और ठंड बढ़ती चली गई। मौसम विभाग के अनुसार, 16 जनवरी के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

foggy-weather

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में बर्फीली पछुआ हवा का प्रभाव अधिक होने के कारण पटना समेत मध्य व दक्षिण बिहार में कड़ाके की ठंड का खास असर देखने को मिल सकता है।

बिहार में सर्दी का कहर निरंतर बढ़ता जा रहा है। हाड़ कंपाने वाली सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालात यह है कि ठंड से बचने के लिए लोग घरों से निकलने से गुरेज ही कर रहे हैं।  हालत यह रही कि बर्फीली हवाओं से हाथ-पांव सुन्न हो रहे हैं। लोग जगह-जगह अलाव तापकर राहत पाने की कोशिश करते रहे।

https://biharnewspost.com

BiharNewsPost MobileApp
https://biharnewspost.com

घने कोहरे के कारण पटना में ट्रेनों और विमानों का संचालन बाधित; कई रद्द, कई देरी से चल रहे हैं। दिल्ली समेत उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनें अधिक देर से आईं। यात्री परिजनों के साथ नया साल नहीं मना सके। दिल्ली समेत उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनें अधिक देर से आईं।

बिहार में कोहरे-धुंध से फ्लाइट्स देरी से चल रही है । घने कोहरे और विजिबिलिटी कम होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ है ।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »
More from बड़ी खबरMore posts in बड़ी खबर »
More from बिहार ब्रेकिंग न्यूज़More posts in बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ »