Press "Enter" to skip to content

जहानाबाद में दवा दुकान के गोदाम में लगी आग,लगभग 2 लाख का हुआ नुकसान

सोमवार की सुबह अचानक जहानाबाद शहर के बड़ी संगत इलाके में एक आग लगी की घटना हो गई । इसके बाद स्थानीय मोहल्ले वासियों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी तो फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने में जुटी हुई है।

फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू भी पा लिया गया है। इस घटना के संबंध में गोदाम के मालिक मोहम्मद जलालुद्दीन ने बताया कि अचानक दवाई गोदाम में सुबह सुबह आग लग गई। जिसकी सूचना मोहल्ले वासियों ने हमें दी तो हम लोग मौके पर पाहुचे। आग लगी घटना में ₹200000 का नुकसान हुआ है ।

वही अगलगी की घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शायद पटाखे की चिंगारी के वजह से ही आग लगी है। क्योंकि मोहल्ले वासी ऐसा बता रहे हैं कि पटाखे की आवाज के बाद ही आग लगी है।

BiharNewsPost
The BiharNews Post

बिहार न्यूज़ पोस्ट - बिहार का नं. 1 न्यूज़ पोर्टल !

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »
More from बड़ी खबरMore posts in बड़ी खबर »
More from बिहार ब्रेकिंग न्यूज़More posts in बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ »