Press "Enter" to skip to content

Posts tagged as “patna”

अब पटना में शंघाई का मजा लीजिए

2025 में जब आप पटना आयेंगे तो अशोक राजपथ पर आपको जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा यू कहे तो आप पटना में शंघाई का मजा ले सकते हैं ।कारगिल चौक से साइंस कॉलेज वाया पीएमसीएच बननेवाले डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया।

2022 मीटल लम्बा इस डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण में 422 करोड़ रुपये खर्च होंगे इस रोड के बनने से अशोक राजपथ में जाम की समस्या से मुक्ति होगी. पीएमसीएच आना-जाना आसान होगा।

दूसरे तल्ले से जाना व पहले तल्ले से होगा आना

डबल डेकर एलिवेटेड रोड से आने-जाने की सुविधा होगी. इसके लिए पीएमसीएच के मेन गेट के पास मल्टीलेवल पार्किंग से कनेक्टिविटी होगी. निर्माण को लेकर मिट्टी जांच की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कारगिल चौक से लेकर साइंस कॉलेज वाया पीएमसीएच के बीच जगह-जगह बैरिकेडिंग कर मिट्टी जांच का काम होगा.

डबल डेकर एलिवेटेड रोड में दूसरे तल्ले से जाना व पहले तल्ले से आना होगा. कारगिल चौक से साइंस कॉलेज जाने के लिए लोग दूसरे तल्ले वाले रोड का इस्तेमाल करेंगे. वहीं साइंस कॉलेज से कारगिल चौक आने के लिए पहले तल्ले वाले रोड से आयेंगे. निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कारगिल चौक की तरफ से जानेवाले दूसरे तल्ले से पीएमसीएच चले जायेंगे. अगर उन्हें वापस कारगिल चौक की तरफ आना होगा तो पहले तल्ले से जा सकेंगे

दोनों तरफ सर्विस लेन होगी
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि डबल डेकर एलिवेटेड सड़क के दोनों तरफ सर्विस रोड होगी। इससे लोकल मार्केटिंग करने और नजदीक के कार्यालयों में पहुंचने वाले लोग जाएंगे।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि गांधी मैदान स्थित करगिल चौक के उत्तर ऑटो स्टैंड से डबल डेकर एलिवेटेड सड़क की शुरुआत होगी। गांधी मैदान से PMCH, पटना विवि, NIT जाने वाले लोग दूसरे तल से जाएंगे। वहीं, NIT मोड़ की तरफ से गांधी मैदान की ओर आने वाले लोग पहले तल से आएंगे। पहले तल वाली सड़क BN कॉलेज के सामने नीचे उतरेगी।
मल्टीलेवल पार्किंग भी बनेगी

PMCH में मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी। इस पार्किंग से एलिवेटेड सड़क की कनेक्टिविटी दी जाएगी। पहले तल्ले की पार्किंग में एनआईटी मोड़ से आने वाली गाड़ियां पहुंचेगी। वहीं, दूसरे तल पर गांधी मैदान की ओर से जाने वाली गाड़ियां जाएंगी। गंगा पाथ-वे से कृष्णाघाट होकर सड़क निकाली जा रही है। यह सड़क डबल डेकर एलिवेटेड रोड से जुड़ेगी। यहां से गायघाट की तरफ जाने वाले लोग गंगा पाथवे होकर जा सकेंगे। यानी, पटना सिटी इलाके में जाने के लिए जाम का सामना नहीं करना होगा।