Press "Enter" to skip to content

Posts tagged as “#Earthquack”

बिहार के कई जिलों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए

यह भूकंप कटिहार, किशनगंज, बेगूसराय, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुंगेर समेत अन्य जिलों में महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई। कटिहार में सबसे अधिक इसका असर महसूस किया गया। जहां भूकंप के झटके के कारण लोग घर से दौड़ कर बाहर निकले।

हालांकि राहत की बात ये रही कि ये झटके बेहद कम समय के लिए लोगों ने महसूस किया। जब तक लोग ये समझ पाते कि झटका भूकंप का है तब तक धरती का कांपना बंद हो चुका था।

भूकंप के झटके

सुबह में आए भूकंप के झटकों को सबसे ज्यादा उत्तर बिहार के जिलों में महसूस किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, इस भूकंप का सेंटर काठमांडू बताया जा रहा।

बिहार के कई इलाके में भूकंप के झटके हुए महसूस

अररिया, फारबिसगंज में भूकंप के झटकें महसूस किया गया। सुबह 7.55 बजे भूकंप का हलका झटका महसूस हुआ है ।

समस्तीपुर में भी भूकंप के महसूस किए गए झटके। लगभग सुबह 8 बजे महसूस किया गया झटका।

रोसड़ा के ग्रामीण छेत्रो में अभी अभी भूकंप आने का लोगो को हुआ एहसास, लोग घरों से बाहर निकले।

नेपाल में था केंद्र, 5.5 तीव्रता का था भूकंप।

कही से भी अभी तक नुकसान की नहीं है खबर।