चुनिंदा आईटी और बैंकिंग शेयरों में बढ़त के चलते बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 मंगलवार को सकारात्मक दायरे में बंद हुए। सेंसेक्स 69 अंक बढ़कर 58,247 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 25 अंक बढ़त के साथ 17,380 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप 1% से अधिक और बीएसई स्मॉलकैप 0.6% बढ़ा।
इंडसइंड बैंक 4 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ शीर्ष सूचकांक प्रदर्शनकर्ता था। इसके बाद एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज-ऑटो, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, अन्य शामिल थे। दूसरी तरफ, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल), हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी), टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस बीएसई सेंसेक्स के शीर्ष ड्रैगर्स में से थे।
बैंक निफ्टी 0.39 फीसदी, निफ्टी ऑटो 0.88 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.03 फीसदी चढ़ा। शीर्ष सेक्टोरल परफॉर्मर निफ्टी मीडिया था, जो 14.4 फीसदी तक चढ़ा। मीडिया शेयरों का प्रदर्शन बेहतर ।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 16 शेयर्स बढ़त के साथ और 14 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप 1% से अधिक और बीएसई स्मॉलकैप 0.6% बढ़ा। लगभग 1,945 शेयरों में तेजी, 1,301 में गिरावट और 150 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई पर कारोबार के दौरान 256 शेयर्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 27 शेयर्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे।
निफ्टी के प्रमुख शेयरों के टॉप गेनर और लूजर का हाल